मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे ? | How to reset mobile phone

मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे ? | How to reset mobile phone

0

 

मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे , mobile ko full reset kaise kare , how to reset mobile phone , mobile image 

 मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे|  How to reset mobile phone

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल फोन बहुत ही स्लो चलता है या हैंग करने लगता है या फिर बैटरी बैकअप बहुत ही बेकार चलता है तब होता है जब फोन में कोई वायरस आ जाता है। अक्सर जब फ़ोन बहुत पुराना हो जाता है  तब ऐसा होता है या फिर आपने कोई ऐसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को फोन में चलाया है जो फोन को सपोर्ट नहीं करता तथा जिसके अंदर किसी तरह का कोई ना कोई वायरस होता है एक बार वायरस के आने के बाद आपका फोन हमेशा ही दिक्कत देता है इसीलिए यदि आप अपने फोन को नए जैसा करना चाहते हैं या आप अपने फोन को रिसेट करके नए जैसा बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप करने होंगे चलिए दोस्तों शुरू करते हैं कि हम अपने फोन को रीसेंट करके नए जैसा कैसे बनाएं रिसेट करने से पहले एक बार अवश्य पता होनी चाहिए दोस्तों जब आप फोन को पूरा रिसेट कर देंगे तो आपके फोन में मौजूद सारा डाटा जैसे की फोटो वीडियो या फोन की मेमोरी में सेब सभी तरह की फाइल वगैरह सब डिलीट हो जाएगा इसीलिए आपको यह बात हमेशा ध्यान रखनी है कि जो आपका जरूरी डेटा है उसको आप कहीं पर कॉपी कर ले अन्यथा वह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा दोस्त आपके सिम कार्ड में सेव हुए नंबर और फोन स्टोरेज से अलग मेमोरी कार्ड में जो भी डाटा होगा वह सेव रहेगा लेकिन फोन की मेमोरी में जो कुछ भी होगा वह पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

Mobile ko Factory data reset kaise kare :-


दोस्तों फोन को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग को ओपन करें। सेटिंग को ओपन होने के बाद आप उसमें सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें आप चाहे कोई भी फोन इस्तेमाल करते हैं आपको सिर्फ सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आपको सिस्टम वाला ऑप्शन चैटिंग में नहीं मिल रहा है तो आप सेटिंग के ऊपर बनी सर्च बार में सिस्टम डालकर सर्च कर सकते हैं । जब आप सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं।
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे

मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे 



 वहां पर आपको रीसेट वाला ऑप्शन या फिर रिसेट फोन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है अगर आपको रिसेट का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो आपके फोन में  सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एडवांस नाम का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस एडवांस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है 
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे 


जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको हंड्रेड परसेंट हर रिसेट का ऑप्शन दिखाई देगा आप को रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है रीसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फैक्ट्री डाटा रिसेट पर क्लिक करना है।
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे
मोबाइल को फुल रिसेट कैसे करे 



 जैसे ही आप फैक्ट्री डाटा रिसेट पर क्लिक करते हैं वहां पर आपको  यह बताया जाता है कि अगर आप फैक्ट्री डाटा डाटा रिसेट करना चाहते हैं तो इससे आपकी फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और नीचे की तरफ रिसेट एवरीथिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आप को रिसेट एवरीथिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके फोन का स्क्रीन बंद हो जाएगा आपको थोड़ा सा वेट करना है ऑटोमेटिक फोन से सारा डाटा डिलीट होगा उसके बाद 5 मिनट के अंदर आपका फोन फिर से ऑन हो जाएगा ध्यान रखें रिसेट एवरीथिंग पर क्लिक करने के बाद आपको इंतजार करना है आपको जल्दबाजी नहीं करनी है और किसी तरह की कोई भी बटन को आपको नहीं दबाना है जब तक वह फोन खुद ऑन नहीं होता हो सकता है किसी किसी फोन में यह प्रोसेस अधिक से अधिक 10 मिनट ले ले लेकिन आपका फोन 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लेगा और 10 मिनट बाद आपका फोन जब ऑन होगा तब वह बिल्कुल नए फोन की तरह दिखाई देगा आप उसमें ई-मेल आदि डालकर साइन अप कर सकते हैं और आप देखेंगे कि आपका फोन पहले से काफी बेहतर परफॉर्म कर रहा है आशा करते हैं दोस्तों आपको आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top