इजराइल फिलिस्तीन की लड़ाई क्यों हो रही है |
इजराइल फिलिस्तीन की लड़ाई क्यों हो रही है:-
दोस्तो आप सब जानते है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है आपके मन में सवाल उठा होगा कि आखिरकार क्यों इन दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है दोनों देशों के बीच युद्ध की वजह क्या है तो आज के हम इस आर्टिकल में में जानेंगे कि आखिरकार क्यों इन देशों के बीच युद्ध चल रहा है।
दोस्तो वर्ष 1948 से पहले केवल फिलिस्तीन नाम का ही देश था जिसमें यहूदी लोग और मुस्लिम लोग एक साथ रहते थे लेकिन वर्ष 1948 के पश्चात NSA ने फिलिस्तीन देश को दो भागों में बांट दिया जिसमें 48% हिस्सा फिलिस्तीन देश नाम का रखा गया और 44% हिस्सा इजराइल नाम का एक नया देश जिसमें यहूदी लोग रहते थे को बांट दिया तथा शेष 8% हिस्सा NSA ( national security agency ) ने अपने अधीन ले लिया।
अब जिस जगह को लेकर फिलिस्तीन और इजराइल के बीच लड़ाई चल रही है वह है गाजा पट्टी , गाजा पट्टी को अपने देश की सीमा बताते हुए म इजराइल ने अपने देश मे उसको मिलने की कोशिश की लेकिन फिलिस्तीन ने अपनी भूमि को बचाने के लिए उनका विरोध किया लेकिन सभी लोग जानते हैं कि इजरायल की सेना बहुत मजबूत है साथ ही उनके पास आधुनिक हथियार भी हैं इजरायल की सेना फिलिस्तीन के मुकाबले बहुत अधिक मजबूत है यह बात फिलिस्तीन के लोग भी अच्छे से जानते हैं लेकिन अपने वर्चस्व को बचाने के लिए वह लड़ाई कर रहे थे इजराइल सेना का कहना है कि इजराइली सेना पर हमला फिलिस्तीन सेना नहीं बल्कि कुछ ऐसे लोग कर रहे हैं जिनका कोई मजहब नहीं होता ना कोई देश होता है और ना ही उनमें इंसानियत होती है वह लोग किसी के नहीं होते हैं इसीलिए जवाबी कार्रवाई में इजराइली सेना ने फिलिस्तीन में आकाश के मार्ग से अपने लड़ाकू विमानों को भेजकर हवाई हमला किया जिसमें फिलिस्तीन देश की संपत्ति को काफी हानि हुई।
इजराइल फिलिस्तीन की लड़ाई क्यों हो रही है |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1948 में फिलिस्तीन देश दो देशों फिलिस्तीन तथा इजराइल नाम के देशों में बाटा गया यह है उस समय फिलिस्तीन के हिस्से में 48% जमीन थी तथा इजराइल के हिस्से में 44% जमीन थी लेकिन उसके बाद इजराइल तथा फिलिस्तीन में बहुत बार आपसी लड़ाई हुई जिसमें इजराइली सेना ने फिलिस्तीन को हराकर उनके छोटे-छोटे हिस्सों पर कब्जा करना शुरू कर दिया हाला की लड़ाई को कभी यह नहीं दर्शाया गया कि वह तू जमीन के ऊपर लड़ाई चल रही है बल्कि किसी ना किसी ऐसी वजह को दर्शाया गया जिससे कोई भी तेज उसमें हस्तक्षेप ना कर सके धीरे-धीरे फिलिस्तीन देश छोटा होता गया और वर्ष 2011 में फिलिस्तीन देश केवल 12% रह गया जोकि वर्ष 1948 में 48 परसेंट हुआ करता था।
कुछ लोगों का मानना है कि यह विवाद बंटवारे की वजह से हुआ है क्योंकि जब देश दोनों देशों को बांटा गया है वह इस तरह बांटा गया है कि थोड़ा हिस्सा फिलिस्तीन का होता था उसके बाद थोड़ा हिस्सा इजराइल का होता था उसके बाद फिर फिलिस्तीन का थोड़ा हिस्सा होता था और फिर इजराइल का हिस्सा होता था इस तरह की बांटने की प्रक्रिया में लड़ाई होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि उनकी जमीन एक साथ नहीं होती शायद अगर बटवारा इस तरह से किया जाता कि आधा हिस्सा किसी एक कोने का एक देश को दिया जाता और बचा हुआ आधा हिस्सा दूसरे देश को दिया जाता तो शायद इस तरह की लड़ाई नहीं होती यह काम वर्ष 1947 में भारत के साथ भी हुआ था जब भारत को दो हिस्सों भारत और पाकिस्तान में बांटा गया था।
बहुत से लोगों की आपसी अपनी राय यह है कि ऐसी छोटी छोटी लड़कियों से काफी देशों को काफी फायदा भी होता है क्योंकि वह अपने आधुनिक हथियारों को दूसरे देशों को बेचते हैं और अच्छा खासा धन कमाते हैं सब लोग जानते हैं दुनिया में बहुत तरह के लोग हैं उस सबकी अपने अपने विचार होते हैं इसीलिए बहुत से लोग कहते हैं कि यह बंटवारा जानबूझकर इस तरह कराया जाता है जिससे छोटी लड़ाइयां होती रहे और देश अपने आधुनिक उपकरण को बेचकर मुनाफा कमाए कुछ लोगों का मानना यह भी है कि इसे आधुनिक उपकरणके बेचने का कोई लेना देना नहीं है यह लोग अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए आप से लड़ाई करते हैं।