JIO ने लांच किया न्यू 4G फ़ोन जाने क्या है कीमत और फीचर| new jio 4G phone launch 2021
![]() |
JIO ने लांच किया न्यू 4G फ़ोन जाने क्या है कीमत और फीचर| new jio 4G phone launch 2021 |
जिओ ने शुक्रवार 10/09/2021 को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर न्यू 4G फ़ोन है। इस 4G फ़ोन की कीमत सबसे कम रखी गयी है। यह फ़ोन आप जिओ डॉट कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। अभी यह सभी मोबाइल शॉप पर उपलब्ध नही है परन्तु जिओ कंपनी द्वारा जल्द ही देशभर के सभी मोबाइल शॉप पर जिओ फ़ोन को लाने की तैयारी हो रही है।
4G जिओ फोन की कीमत
जिओ कंपनी ने जिओ के नए 4G फ़ोन की कीमत 2999 रु निर्धारित की है। इतनी कम कीमत में यह 4G फ़ोन मार्किट में इसीलिए उतारा गया है जिससे देशभर के सभी लोग 4G सेवा का आनंद ले सके।
जिओ 4G फ़ोन के अंदर सिम सपोर्ट
दोस्तो जियो 4G फ़ोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता हूँ। जिसमे आप दोनो 4G सिम को चला सकते है।
जिओ 4G फ़ोन की डिस्प्ले
बात करे डिस्प्ले क्वालिटी की तो इसके अंदर बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी मौजूद है। इसमें 2.4 QVAG TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो कि बैटरी की कम खपत करता है। इसकी डिस्प्ले से आँखों पर अधिक जोर भी नही पड़ता।
जिओ 4G फ़ोन की बैटरी
दोस्तो न्यू जिओ 4G फ़ोन में 2000 MAH की पावरफुल बैटरी दी गयी है। यह बैटरी सामान्य इस्तेमाल पर 15 दिन तक चलती है। बैटरी बैकअप काफी अच्छा दिया गया है।
जिओ 4G फ़ोन मैमोरी कार्ड सपोर्ट
इस जियो 4G फ़ोन में 128 GB तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट की छमता है। इसमें आपका बहुत सारा डेटा सेफ रह सकता है।
जिओ 4G फ़ोन में सपोर्ट होने वाले एप्लिकेशन
न्यू जिओ 4G फ़ोन में वर्तमान के लगभग सभी जरूरी एप्लीकेशन सपोर्ट करते है। इसमें आप व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन एवं सभी अन्य एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप HDवीडियो कॉलिंग, वॉइस कालिंग आदि का बहुत ही अच्छा सपोर्ट है।