vivo oppo kis desh ki company hai- वीवो ओप्पो किस देश की कंपनी है
![]() |
vivo oppo kis desh ki company hai- वीवो ओप्पो किस देश की कंपनी है |
दोस्तों अगर स्मार्टफोन की
बात की जाय तो वीवो और ओप्प्पो फ़ोन का नाम
जरूर आता है. यह कंपनिया देशभर में अपने स्मार्टफोन के कारण प्रसिद्ध है. आज के
समय में भारत में हर दुसरे व्यक्ति के पास ओप्पो या वीवो का फ़ोन होता है. आपके मन में
भी सवाल आया होगा की आखिर ये फेमस कंपनी किस देश की है और इन कंपनी के मालिक कौन
है. तो चलिए आज जानते है की यह कंपनी किस देश की है तथा इनके मालिक का क्या नाम
है.
वीवो ओप्पो
दोस्तों वीवो और ओप्पो
दोनों ही चाइना की कंपनी है जो की अपने स्मार्टफोन BBK Electronic नाम की चाइना की एक
प्रसिद्ध कंपनी से बनवाकर पुरे विश्व में अपने नाम से बेंचती है.
वीवो ओप्पो कंपनी के मालिक
कौन है
दोस्तों वीवो कंपनी के
मालिक का नाम shen wei है तथा ओप्पो कंपनी के मालिक का नाम टोनी चैन है.
वीवो ओप्पो कंपनी कब शुरू की गयी
दोस्तों वीवो कंपनी को वर्ष
२००९ में एक कंपनी के तौर पर बुक किया गया, परन्तु भारत में इस कंपनी ने आगमन वर्ष
२०१२ में किया. ओप्पो कंपनी को १० अक्टूबर २००१ को एक कंपनी के तौर पर बुक किया
गया. परन्तु उसको २००४ में लोगो के सामने लांच किया गया.
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको
हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका
धन्यवाद..........................