पुलिस कैसे बने - 12the ke baad police kaise bane
पुलिस कैसे बने - 12the ke baad police kaise bane |
पुलिस कैसे बने- अगर आपके
मन में भी यही सवाल है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आये है, आज की इस पोस्ट पुलिस कैसे बने - 12the ke baad police kaise bane में हम
आपको पुलिस बनने से सम्बंधित सारी जानकारी देंगे. आपको इस पोस्ट को पूरा पढना है
क्योकि इसमें हम आपको पुलिस बनने के सभी तरीके और उनकी मिनिमम क्वालिफिकेशन, हाइट,
एग्जाम, पोस्ट, सैलरी, ऐज लिमिट आदि के बारे में विस्तार से बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- दरोगा कैसे बनें? जाने योग्यता, सैलरी एवं सिलेक्शन प्रोसेस
पुलिस कैसे बने- police kaise bane
दोस्तों अगर आप पुलिस बनना
चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आप कांस्टेबल बनना
चाहते है या सब इंस्पेक्टर बनना चाहते है या DSP बनना चाहते है या फिर आप SP बनना
चाहते है.
आपको अपनी पसंद और अपने दिल
और दिमाग से सोचकर यह सुनिश्चित करना होगा की आप इनमे से कौन सी पुलिस बनना चाहते
है. क्योकि सभी प्रकार के पुलिस बनने के लिए अलग-अलग एग्जाम होते है तथा प्रत्येक
पद की अलग-अलग eligiblity होती है.
12वीं के बाद पुलिस कैसे बनें- 12th ke bad police kaise bane
दोस्तों अगर आप 12वीं के
बाद पुलिस बनना चाहते है तो आप केवल कांस्टेबल ही बन सकते है, क्योकि 12वीं के बाद
केवल कांस्टेबल पद के लिए ही आवेदन किया जा सकता है. आइये जानते है की 12वीं के
बाद कांस्टेबल बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.
- सबसे पहले आपको अपनी 12वीं किसी भी विषय के साथ पूरी करें.
- इसके बाद कांस्टेबल पद के लिए आने वाली भर्ती जैसे- एसएससी GD, up कांस्टेबल, बिहार कांस्टेबल आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
- अब अपने जिस एग्जाम के लिए आवेदन किया है उसको पास करें.
- अब एग्जाम पास करने के बाद फिजिकल को पास करें.
- इसके बाद मेडिकल तथा इंटरव्यू को पूरा करें.
- इसके बाद आप कांस्टेबल ट्रेनिंग के लिए भेज दिए जाते है.
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एक कांस्टेबल बन जाते है और आपको पोस्टिंग मिल जाती है.
इसे भी पढ़ें- आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें? पूरी जानकारी
पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सेलेबस- police constable exam sallybus
दोस्तों पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में आपके कुल 4 विषय गणित, रीजनिंग, GK, हिंदी, इंग्लिश होते है, जिसमे से पास हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक विषय को चुनने का विकल्प होता है. आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक विषय को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है.
आप अगर हिंदी को चुनते है तो आपको पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में इन चार विषय गणित, रीजनिंग, GK और हिंदी में से प्रश्न पूछे जायंगे और अगर आप इंग्लिश विषय चुनते है तो आपसे एग्जाम में गणित, रीजनिंग, GK और इंग्लिश विषय में प्रश्न पूछे जायंगे.
विषय |
अंक |
|
|
गणित |
25 |
रीजनिंग |
25 |
GK |
25 |
हिंदी/इंग्लिश |
25 |
कुल प्रश्न- 100 |
कुल समय- 120 मिनट |
पुलिस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए- police banne ke lie kitni height chahiye.
दोस्तों अगर आप पुलिस बनना
चाहते है तो उसक लिए आपकी हाइट पुलिस बनने के लिए रिक्वायर्ड हाइट के अनुसार होनी
चाहिए, जो की विभिन्न कैटगरी के लिए अलग-अलग है.
- GEN कैंडिडेट के लिए पुरुष वर्ग की हाइट कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए.
- OBC वर्ग के लिए पुरुष कैंडिडेट की हाइट कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए.
- SC वर्ग के पुरुष के लिए कैंडिडेट की कम से कम हाइट 160 सेमी होनी चाहिए.
- ST वर्ग के पुरुष के लिए भी कैंडिडेट की हाइट कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए.
पुलिस बनने के लिए शारीरक मापदंड- police banne ke lie physical requirement.
चेस्ट
पुलिस बनने के लिए आपकी
चेस्ट पुलिस बनने के लिए रिक्वायर्ड चेस्ट के अनुरूप होनी चाहिए. जो की विभिन्न
कैटगरी के लिए भिन्न है.
- GEN कैंडिडेट के पुरुष उम्मीदवार की बिना फुलाए मिनिमम चेस्ट 81 सेमी होंनी चाहिए, वही फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए.
- OBC कैंडिडेट के पुरुष उम्मीदवारों की भी बिना फुलाए मिनिमम चेस्ट 81 सेमी होंनी चाहिए, वही फुलाकर 86 सेमी होनी चहिए.
- SC कैंडिडेट के पुरुष उम्मीदवार की बिना फुलाए मिनिमम चेस्ट 79 सेमी होंनी चाहिए, वही फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए.
- ST कैंडिडेट के पुरुष उम्मीदवारों की भी बिना फुलाए मिनिमम चेस्ट 79सेमी होंनी चाहिए, वही फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए.
दौड़
पुलिस बनने के लिए सभी कैटगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1 मिल [ 1.609 किलोमीटर ] की दौड़ पूरी करनी होती है.
हाई-जम्प
पुरुष वर्ग के सभी कैंडिडेट
को 4 फिट की हाई-जम्प को पूरा करना होता है.
लॉन्ग-जम्प
पुरुष वर्ग के सभी कैंडिडेट
को 12 फिट लॉन्ग जम्प को पूरा करना होता है.
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है- police constable ki kitni salary hoti hai.
दोस्तों पुलिस कांस्टेबल की
सैलरी 25 हजार रु प्रतिमाह से 35 हजार रु प्रतिमाह तक होती है और साथ ही इन्हें
अन्य सुविधायें, बोनस आदि भी मिलते है. इनकी सैलरी समय के साथ बढती रहती है और
प्रमोशन होने के बाद बहुत अच्छी सैलरी हो जाती है.
ग्रेजुएशन के बाद पुलिस ऑफिसर कैसे बनें- graduation ke baad police officer kaise bane
दोस्तों अगर आपने ग्रेजुएशन
पूरा कर लिया है और उसके बाद आप पुलिस बनना चाहते है तो आपके लिए पुलिस में बहुत
सारे पद खुल जाते है, आप उन पदों में से अपनी पसंद के किसी भी पद को चुनकर उसके
अनुरूप खुद को तैयार कर सकते है.
ग्रेजुएशन के बाद DSP, DGP,
SP, IPS कुछ भी बन सकते है, जिसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है.
परन्तु आप चाहे तो आप कांस्टेबल पद के लिए भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए मिनिमम
क्वालिफिकेशन 12वी कक्षा माँगा गया है.
कांस्टेबल बनने के बारे में
विस्तृत जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में दी है, अब हम बात करते है कि हम
ग्रेजुएशन के बाद DSP, DGP, SP, IPS कैसे बन सकते है.
- सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा.
- ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप DSP, DGP, SP, IPS के लिए आने वाली भर्ती के लिए आवेदन करे, अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते है तो उसके लिए UPSC का एग्जाम देना होता है जो की सबसे कठिन होता है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एग्जाम को पास करें.
- अब फिजिकल और मेडिकल को पास करें
- अब इंटरव्यू को क्लियर करें
- अब अपनी टैनिंग को पूरा करें
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप DSP, DGP, SP, IPS आदि पुलिस ऑफिसर बन जाते है और आपकी पोस्टिंग हो जाती है.
पुलिस बनने के लिए 11 वी में कौनसा सब्जेक्ट लें- police banne ke baad 11th me konsa subject le
दोस्तों अगर आप पुलिस बनना चाहते है तो आपको 11 वी कक्षा से ही ध्यान देना चाहिए, वेसे तो पुलिस बनने के लिए आप किसी भी विषय से पुलिस बन सकते है परन्तु अगर आप 11 वी कक्षा में समाज, इतिहास, भूगोल जैसे विषय लेते है तो आपकी gk मजबूत होती है जो की आगे आपकी बहुत मदद करती है.
लकिन पुलिस बनने के लिए
आपकी गणित भी मजबूत होनी चाहिए, क्योकि एग्जाम में गणित के सवाल भी आते है. इसीलिए
अपनी गणित पर अच्छी पकड़ बनाये रखे.
12 वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें- 12th ke baad police ki tayari kaise kare
दोस्तों अगर आपकी 12 वी
पूरी हो गयी है और आप पुलिस बनना चाहते है तो आपको 12 वी के बाद तुरंत ही पुलिस की
तैयारी में लग जाना चाहिए. उसके लिए आपको करंट न्यूज़ पर ध्यान देना चाहिए, आप
रोजाना अख़बार को अच्छे से पढ़िए और उसमे जो भी कोई इम्पोर्टेंट डेट या नियम लागु
होते है, उसे एक कॉपी में नोट कीजिये. यह आपके बहुत ही ज्यादा मदद करेंगे.
इसके साथ-साथ आप किसी
कम्पटीशन कोचिंग को भी ज्वाइन कर सकते है. इससे भी आपको बहुत मदद मिलेगी. समाचार
और देश-विदेश की लेटेस्ट न्यूज़ को जरूर देखे. अगर आप इस तरह से तैयारी करते है तो
आप बहुत ही जल्दी पुलिस बन जायंगे.
पुलिस ऑफिसर की सैलरी- police officer ki salary
दोस्तों पुलिस ऑफिसर की
सैलरी विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न होती है, यह मिनिमम 25-30 हजार रु से शुरू
होती है और लगभग 70 हजार रु प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा पुलिस को अन्य
सुविधायें भी मिलती है.
FAQ’s
प्रश्न- पुलिस कांस्टेबल
बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या है?
उत्तर- पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कम से कम 12वी पास होना
अनिवार्य है.
प्रश्न- पुलिस कांस्टेबल
बनने के लिए 12 वी में कम से कम कितने अंक होने अनिवार्य है?
उत्तर- इसके लिए कोई भी अंक सीमा नही दी गयी है, आपके चाहे
कितने भी कम अंक क्यों न हो आप कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते है.
44
प्रश्न- पुलिस बनने के लिए
कम से कम कितनी हाइट होनी चाहिए?
उत्तर- पुलिस बनने के लिए GEN / OBC के लिए कम से कम 165 सेमी, SC / ST के लिए 160 सेमी होनी चाहिए.
महिला वर्ग के लिए कम से कम 150 सेमी हाइट होनी चाहिए.
प्रश्न- पुलिस ऑफिसर की
सैलरी कितनी होती है?
उत्तर- यह मिनिमम 25-30 हजार रु से शुरू होती है और लगभग 70
हजार रु प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा पुलिस को अन्य सुविधायें भी मिलती है.
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट पुलिस कैसे बने - 12the ke baad police kaise bane में पुलिस बनने की सारी जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में पुलिस बनने से सम्बंधित
कोई सवाल अथवा हमारी पोस्ट के लिए कोई सुझाव है तो कृपया हमें अवश्य बताएं, जिससे
हम अपनी पोस्ट में सुधार कर उसे बेहतर बना सके.
अगर पोस्ट पसंद आई हो तो
कृपया कमेंट अवश्य करें, हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.