Ias kaise bane in hindi |
Ias officer
आईएस ऑफिसर एक बहुत बड़ा पद होता है, सरकारी जॉब की बात की जाय तो यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी होती है. इस पद को पाने के लिए लाखो लोग प्रतिवर्ष upsc के एग्जाम में सम्मलित होते है. यह एग्जाम बहुत टफ होता है जिसको पास करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है.
एक आईएस ऑफिसर का कार्य अपने जिले में शांति व्यस्था कायम करना होता है, आईएस के अंडर में उस जिले में होने वाले सभी सरकारी या प्राइवेट कार्य की लिस्ट होती है. जब कोई आईएस ऑफिसर किसी टेंडर को पास करता है उसके बाद ही वह कार्य शुरू हो पता है.
आईएएस ऑफिसर कैसे बने? पूरी जानकारी
दोस्तों अगर आपके मन में भी आईएस कैसे?, ias kaise bane in hindi, IAS ऑफिसर कैसे बनते है, 12वी के बाद आईएस कैसे बने सवाल आते है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आये है. आज हम आपको आईएस ऑफिसर बनने से सम्बंधित सारी जानकारी अपनी इस पोस्ट में देने वाले है जिससे आप आईएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर सकें.
12th ke baad IAS kaise bane?
दोस्तों अगर आप आईएस ऑफिसर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी 12 वी कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपको आईएस ऑफिसर बनने के लिए निम्न स्टेप को पूरा करना होगा.
- सबसे पहले अपनी 12 वी कक्षा को किसी भी विषय से पास करना है.
- इसके बाद आप अपनी ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स में पूरा करें.
- ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद UPSC के लिए आवेदन करें.
- उसके बाद UPSC के प्री एग्जाम को पास करें.
- इसके बाद मैन्स एग्जाम को पास करें.
- अब इंटरव्यू को पास करें.
- इसके बाद आप एक आईएस ऑफिसर बन जाते है.
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन
आईएस ऑफिसर बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है. अगर आपकी ग्रेजुएशन अभी तक पूरी नहीं हुई है तो आप आईएस बनने के लिए आयोजित किये जाने वाले upsc के एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते है. आपको इस एग्जाम में शामिल होने के लिए किसी भी कोर्स में ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है.
आईएएस बनने के लिए ऐज लिमिट
- gen कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 21वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होती है.
- obc कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होती है.
- sc कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम कोई सीमा नही है वह किसी भी उम्र तक एग्जाम दे सकता है.
- st कैंडिडेट के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम कोई सीमा नही है वह किसी भी उम्र तक एग्जाम दे सकता है.
नोट- किसी अपंग कैंडिडेट के लिए gen एवं obc न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष होती है.
आईएएस परीक्षा में attempt
आईएस परीक्षा देने के लिए विभिन्न वर्गों के लिए कुछ attempt निर्धारित किये गये है जो की इस प्रकार है-
- gen स्टूडेंट 21 से 32 वर्ष की उम्र तक केवल 6 attempt ही दे सकता है.
- obc स्टूडेंट 21 से 35 वर्ष की उम्र तक केवल 9 attempt ही दे सकता है.
- sc स्टूडेंट अनलिमिटेड attempt दे सकता है.
- st स्टूडेंट भी अनलिमिटेड attempt दे सकता है.
आईएएस बनने के लिए कितने एग्जाम होते है
आईएस अधिकारी बनने के लिए आपको दो परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा और main परीक्षा पास करनी होती है, प्ररिम्भिक परीक्षा को प्रीलिम्स परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही आपको एक इंटरव्यू भी पास करना होता है.
प्रारंभिक परीक्षा
इस परीक्षा में में 2 पेपर होते है जो की 200-200 अंको के होते है, यह दोनों एग्जाम बहुविकल्प प्रकार के होते है. इस एग्जाम को पास करने के बाद आप अगले चरण में पहुच जाते है.
main एग्जाम
इस एग्जाम में 9 पेपर होते है और यह एग्जाम प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में अधिक कठिन होता है, इस एग्जाम में केवल वह स्टूडेंट ही भाग ले सक्ता है जो प्रारंभिक एग्जाम को पास करके आता है.
इंटरव्यू
यह आईएस बनने का एक अंतिम चरण होता है इंटरव्यू में आपसे आपकी निर्णय लेने की छमता और आपकी स्किल्स को जांचा जाता है. इंटरव्यू पास करने के बाद आपको ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है, इसके बाद आप एक आईएस ऑफिसर बन जाते है.
आईएएस अधिकारी की सैलरी
दोस्तों आईएस अधिकारी की सैलरी अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग होती है, शुरू में इनकी सैलरी 56100 रु से शुरू होती है. इसके साथ ही इन्हें अन्य सुविधा भी प्रदान की जाती है. केबिनेट सचिव के पद पर पहुचने के बाद एक आईएस अधिकारी की सैलरी 250000 रु के मासिक वेतन तक पहुँच जाती है.
आईएएस की तैयारी कैसे करे
दोस्तों आप आईएस बनना चाहते है तो उसके लिए आपको शुरू से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की ncrt को अच्छे से पढना है, साथ ही आपको gk पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए.