एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट आई एम डी रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2022

एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट आई एम डी रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2022

0

 एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट आई एम डी रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2022

Ssc-new-vacancy
एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट आई एम डी रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2022



दोस्तों एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट डिपार्टमेंट की न्यू वैकेंसी आई है जिसमें 990 पोस्ट दी गई है इस पोस्ट के लिए आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.nic.in कर सकते हैं


महत्वपूर्ण तारीख


  • आवेदन करने की तारीख - 30/09/22
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18/10/2022
  • फीस पे करने की अंतिम तारीख - 20/10/2022
  • एग्जाम फॉर्म correction date -25/10/2022
  • सीबीटी एग्जाम डेट - दिसंबर 2022


एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम फीस


  • Gen/O.B.C/EWS वर्ग के सभी पुरुष छात्रों की ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 100 रु है। 
  • SC/ST वर्ग के सभी कैंडिडेट की फीस 0 रु है। 
  • सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट की फीस शून्य हैं।


उम्र सीमा 


  • इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपकी उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है। 


एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट क्वालिफिकेशन


छात्र/छात्रा के पास विज्ञान विषय मे बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है। 

या

कैंडिडेट के पास इलैक्ट्रिक विषय मे या किसी भी विषय मब इंजीनियरिंग की डिग्री है तो वह इस एग्जाम को दे सकता है। 




Note - अगर कैंडिडेट के पास डिप्लोमा है तो वह कम से कम 60% अंको से उत्तरीण होना चाहिए। 


एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट एग्जाम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए कैंडिडेट को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा। 
  • कैंडिडेट 30/09/2022 से 18/10/2022 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट वाले फॉर्म पर क्लिक करना है ओर अप्लाई ऑनलाइन बटन को दबाना है। 
  • अब आपको सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना है और फॉर्म भरने के बाद सबमिट होने से पहले चेक करना है। 
  • इसके बाद आपको फीस पे करनी है और फाइनल सबमिट करके बाहर आ जाना है अब आपको एडमिट कार्ड का इंतजार करना है। 


एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज


  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • सिग्नेचर
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट/डिप्लोमा 


आपको सभी डिटेल्स को फाइनल सबमिट करना है और एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रखना है। इस तरह आपका फॉर्म भर जाता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top