E-shram card status | ई-श्रमकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी , एकाउंट में आई दूसरी क़िस्त इस तरह से कर सकते चेक

E-shram card status | ई-श्रमकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी , एकाउंट में आई दूसरी क़िस्त इस तरह से कर सकते चेक

0
E-shram-card-update
E-shram card status | ई-श्रमकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी , एकाउंट में आई दूसरी क़िस्त इस तरह से कर सकते चेक


दोस्तो यदि आप भी ई-श्रमकार्ड धारक है तो आपके लिए खुशखबरी है। सभी ई-श्रमकार्ड कार्ड धारकों के खाते में  रु 1000 की दूसरी क़िस्त भारत सरकार के द्वारा डाली जा रही है। अगर आप तक यह क़िस्त नही पहुँची तो आप नीचे दिए गए स्टेप का उपयोग करके अपने ई-श्रमकार्ड की क़िस्त को चैक कर सकते है। 

दरअसल भारत सरकार  द्वारा प्रत्येक ई-श्रमकार्ड धारक को दो किस्तो में रु 1000 -1000 देने का निर्णय लिया गया था जिसके चलते इसकी पहली किस्त लगभग सभी ई-श्रमकार्ड धारकों के खाते में डाल दी गयी है। अब उसकी दूसरी किस्तो को भी ई-श्रमकार्ड धारकों के खाते में डाला जा रहा है। अगर आपको अभी तक क़िस्त नही मिली या फिर आप क़िस्त का स्टेटस चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा। 


ई-श्रमकार्ड की क़िस्त कैसे चेक करें।


  • इसके लिए आपको सबसे पहले ई-श्रमकार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  www.pmfs.nic.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको know your payment के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको आपके बैंक का नाम तथा खाता नंबर को दर्ज करना है। 
  • बैंक खाता नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा को भरना है तथा send otp on resister mobile number पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको भरकर वेरीफाई करना है। 
  • यह सब करने के बाद आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी जैसे खाते में कितने पैसे है, कहाँ से आये है सब जानकारी मिल जायेगी तथा यह जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से भेज दी जायेगी। 
  • इस तरह से आप ई-श्रमकार्ड क़िस्त को चेक कर सकते है।



लेबर और मिनिस्ट्री ने एक रिपोर्ट में यह कहा है कि अगर कोई भी मजदूर अभी तक ई-श्रमकार्ड पोर्टल पर रजिस्टर नही हुआ है तो उसे रजिस्टर होना चाहिए। क्योकि समय-समय पर नई नई योजनाओं का लाभ सभी ई-श्रमकार्ड धारकों को दिया जाता रहेगा। इसके साथ ही अगर आपकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है तो आपको महीने में 3000 रु की आर्थिक मदद की जायेगी। इसके साथ ही बहुत से अन्य फायदे भी बताए गए है। अतः अगर आप अभी तक ई-श्रमकार्ड पोर्टल पर पंजीकृत नही हुए है तो आप resistration कर सकते है। 


निष्कर्ष 


दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि किस किस तरह से सभी ई-श्रमकार्ड धारकों की किस्तें उनके एकाउंट में आ रही है अगर आपके एकाउंट में इसकी क़िस्त नही आ रही है तो आप इसे आसानी से चैक कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। इसी तरह की नई नई जानकारी तथा सरकारी योजनाओं को जानने के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top