दोस्तो ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो दूसरे व्यक्ति से आगे निकलना नही चाहता हो। क्योकि आज के समय मे कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है जिस कारण लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते है और एक दूसरे से इंटेलिजेंट बनना चाहते है। दोस्तो intelligent तो सभी होते है परन्तु कोई थोड़ा कम intelligent होता है कोई थोड़ा ज्यादा intelligent होता है। आज के समय मे जो व्यक्ति ज्यादा intelligent होता है उसी को हर जगह पूछा जाता है।
![]() |
intelligent kaise bane |
अगर आपके मन मे भी यह सवाल आता है कि intelligent kaise bane, maths me intelligent kaise bane तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए है आज हम अपनी इस पोस्ट दोस्तो ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो दूसरे व्यक्ति से आगे निकलना नही चाहता हो। क्योकि आज के समय मे कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है जिस कारण लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते है और एक दूसरे से इंटेलिजेंट बनना चाहते है। दोस्तो intelligent तो सभी होते है परन्तु कोई थोड़ा कम intelligent होता है कोई थोड़ा ज्यादा intelligent होता है। आज के समय मे जो व्यक्ति ज्यादा intelligent होता है उसी को हर जगह पूछा जाता है।
अगर आपके मन मे भी यह सवाल आता है कि intelligent kaise bane, maths me intelligent kaise bane तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए है आज हम अपनी इस पोस्ट intelligent kaise bane में आपको intelligent बनने की टिप्स देंगे।
Intelligent kaise bane
दोस्तो अगर आप intelligent बनना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने अंदर बहुत से सुधार करने होंगे। एक सर्वे में देखा गया है कि जो लोग intelligent होते है वह दूसरे लोगो के मुकाबले ज्यादा अनुशासन में रहते है। intelligent बनने के लिए आपको निम्न बातों को जीवन मे उतारना चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपनी पढ़ाई के लिए टाईमटेबल बनाना चाहिए। रोजाना उस टाइम टेबल के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई करें।
- कठिन विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- पढ़ाई करते हुए टॉपिक को रटने की जगह समझने की कोशिस करनी चाहिए।
- रोजाना एक दिन पहले पढ़े हुए टॉपिक का रिवीजन करना चाहिए।
- एक -दो दिन 6-7 घंटे पढ़ने की जगह रोजाना 3-4 घंटे पढ़ने चाहिए।
- पढ़े हुए टॉपिक को लिखकर देखना चाहिए क्योंकि लिखे हुए टॉपिक ज्यादा लंबे समय तक ध्यान रहते है।
- सुबह के समय मेडिटेशन करनी चाहिए क्योंकि मेडिटेशन से याददाश्त तेज होती है।
- दिन मे कम से कम 30 मिनेट आउटडोर गेम जरूर खेलना चाहिए जिससे हमारा दिमाग खुद को रिलैक्स करें।
- मन मे आने वाले डाउट को बिना डरे अपने शिक्षक से पूछकर उसे दूर कर लेना चाहिए।
Math me intelligent kaise bane
दोस्तों अगर आपका मैथ सब्जेक्ट कमजोर है और आप maths me intelligent इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको math विषय को अलग से टाइम देना होगा। अक्सर देखा गया है maths सब्जेक्ट से ज्यादातर स्टूडेंट्स डरते है उन्हें यह बहुत कठिन लगता है परन्तु वही अगर टॉपर स्टूडेंट से बात करते है तो वह बोलते है कि मैथ्स सब्जेक्ट intresting होने के साथ आसान भी है। क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है किसी को मैथ्स सब्जेक्ट आसान लगता है और किसी को कठिन।
दोस्तो मैथ्स एक ऐसा विषय होता है जिसमे चीज़ों को समझा जाता है जो स्टूडेंट विषय को रटते है उन्हें मैथ्स हार्ड लगता है क्योंकि मैथ्स की बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन को रटा नही जा सकता वह फॉर्मूले पर आधारित होती है। वहीं जो स्टूडेंट मैथ्स के कॉन्सेप्ट को समझता है उसे मैथ्स आसान होने के साथ-साथ intresting भी लगता हैं।
Math me intelligent kaise bane
- Maths को अलग से ज्यादा टाइम दे।
- सवाल करने से पहले फॉर्मूले को याद करें।
- सवाल करने के कॉन्सेप्ट को समझे।
- मैथ्स सब्जेक्ट की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
- एक टाइम टेबल बनाएं और उस टाईमटेबल के हिसाब से पढ़ाई करें।
Intelligent kaise bane
दोस्तों आज के समय में हर कोई इंटेलिजेंट बनना चाहता है इंटेलिजेंट तो सभी व्यक्ति होते हैं परंतु कोई इंटेलिजेंट कम होता है तो कोई थोड़ा ज्यादा होता है आज के समय में सब लोगों से आगे निकलने के लिए हमें ज्यादा इंटेलिजेंट होने की जरूरत है दोस्तों हम सब का माइंड एक समान होता है परंतु कोई स्टूडेंट उसे शाहरुख कर लेते हैं जिस कारण है अधिक इंटेलिजेंट होते हैं तथा कुछ स्टूडेंट उसे शार्प नहीं कर पाते जिस कारण वह कम इंटेलिजेंट होते हैं तो आइए जानते हैं किस तरह से हम अपने माइंड को शांत करके इंटेलिजेंट बन सकते हैं
सूर्योदय से पहले उठें
दोस्तो intelligent बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी देर से उठने की आदत को सुधारना होगा। एक सर्वे के अनुसार जो भी व्यक्ति सूर्य उदय से पहले उठते है उनका माइंड देर से उठने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा शार्प होता है।
मैडिटेशन करें
दोस्तो आप सब जानते है कि मैडिटेशन हमारे लिए कितना लाभदायक होता है अतः प्रातः के समय कम से कम 10 मिनेट अवश्य योगा करें क्योंकि योगा करने से माइंड में ताज़ा ऑक्सिजन की सप्लाई होती है जिससे माइंड जल्दी रिफ्रेश होता है और इससे हमारी याददाश्त बढ़ती है।
पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल बनाएं
दोस्तो intelligent बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको पूरे दिन का एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उस टाइम टेबल में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी को भी शामिल करना चाहिए। अगर आप प्रतिदिन टाइम टेबल के हिसाब से स्टडी करेंगे तो आप जल्दी ही intelligent बनेंगे।
कमजोर विषय पर विशेष ध्यान दें
दोस्तो सभी स्टूडेंट का कोई न कोई विषय कमजोर जरूर होता है परन्तु हमें अपने कमजोर विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर हम कमजोर विषय पर धयान नही देंगे तो वह हमारे लिए और कठिन बनता जायेगा। इसीलिए अपने सबसे कमजोर विषय पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
प्रतिदिन 3-4 घंटा स्टडी करें
दोस्तो intelligent बनने के लिए आपको प्रतिदिन कम से कम 3-4 घंटे अवश्य देने चाहिए। अक्सर देखा गया है कि स्टूडेंट कभी कभी 6-7 घंटे पढ़ाई करते है और कभी बिल्कुल नही करते। ऐसे उन्हें कोई फायदा नही होता अगर आप यह सोचते है कि intelligent kaise bane तो उसके लिए आपको प्रतिदिन 3-4 घंटे मेहनत से पढ़ाई करनी होगी।
स्मार्ट स्टडी करें
दोस्तो हार्ड स्टडी के साथ साथ स्मार्ट स्टडी बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल कंपीटिशन का दौर है ऐसे में अगर आप स्मार्ट स्टडी नही करेंगे तो आप बाकी लोगो से पीछे रह जायँगे। स्मार्ट स्टडी से तात्पर्य यह है कि पहले ऐसे टॉपिक को क्लियर करे जिसकी importance ज्यादा होती है उसके बाद कम importance वाले टॉपिक को कवर करें। इससे आप स्टडी में काफी स्मार्ट हो जायँगे और आपके अंक भी अच्छे आएंगे।
डाउट होने पर टीचर से निःसंकोच पूछे
दोस्तो अगर आपको किसी विषय के किसी भी टॉपिक में कोई डाउट है तो तुरंत हिम्मत करके उसे टीचर से पूछे वर्ब्स डाउट को दूर करें। यह एक टॉपर के लक्षण होते है।
संगति अच्छे लोगो के साथ बनाएं
दोस्तो इंटेलीजेंट बनने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आपकी संगति अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी संगति के लोग अच्छे है पढ़ाई से संबंधित बाते करते है तो आपके लिए यह फायदेमंद होगा परन्तु अगर आपकी संगति अच्छी नही है तो उनसे दूरी बनाये।
प्रश्नों के उत्तर को अच्छे से लिखें
दोस्तो एग्जाम के समय या टेस्ट के समय जो भी प्रश्न आपको आते है उनको सबसे पहले करें और उनके उत्तरों को सटीक तरीके से लिखें।
आउटडोर गेम अवश्य खेले
दोस्तो माइंड को रिलैक्स करने के लिए आउटडोर गेम बहुत जरूरी है अतः दिन में कम से कम 30 मिनेट आउटडोर गेम अवश्य खेले। इससे आपका माइंड रिलैक्स होता है।
निष्कर्ष
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट intelligent kaise bane , इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको वह जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आप अपने माइंड को शार्प बना कर intelligent बना सकें।
दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको intelligent kaise bane, maths me intelligent kaise bane से संबंधित जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। यदि आप हमारी बताई गई बातों पर अम्ल करते है तो आपको 10 दिन के अंदर ही परिणाम दिखाई देंगे। यह सब बताई गई बाते टॉपर भी अपने जीवन मे उतारते है इस कारण उनका माइंड ज्यादा शार्प होता है । आशा करते है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।