दोस्तों बीडीओ ( BDO ) का पूरा नाम block devlopment officer होता है जिसे हिंदी में विकास खंड अधिकारी कहते है। यह एक बहुत ही सम्मानित अधिकारी पद होता है इस पद को पाने के लिए लाखों स्टूडेंट तैयारी करते हैं अतः अगर आप भी वीडियो ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं आज की इस पोस्ट बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बनें? BDO बनने के लिए क्वालिफिकेशन? योग्यता- सैलरी कितनी है? में हम आपको बीडीओ (BDO )ऑफिसर से बनने की सारी जानकारी देंगे तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं।
![]() |
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बनें | BDO officer kaise bane. |
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बनें | BDO officer kaise bane.
दोस्तो बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि बीडीओ (BDO )ऑफिसर होता कौन है और उसका काम क्या होता है तो चलिए जानते हैं।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कौन होता है?
दोस्तो जैसा कि बीडीओ ( BDO ) का पूरा नाम ब्लॉक डेवलोपमेन्ट ऑफिसर होता है जिसे हिंदी में विकास खंड अधिकारी भी कहते है। हमारा जिला कई ब्लॉकों में बटा होता है और प्रत्येक जिले के सभी ब्लॉक के लिए एक बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर होता है। अतः एक जिले में कई बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर होते है जो अपने ब्लॉक के सभी विकास कार्य के प्रमुख होते है।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर का कार्य
दोस्तों बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर का कार्य अपने ब्लॉक में सभी विकास कार्य को करना होता है। राज्य सरकार की ओर से जब भी कोई विकास कार्य के लिए मंजूरी मिलती है तब अपने-अपने ब्लॉक में उस विकास कार्य को सुचारू रूप से करनी की जिम्मेदारी एक बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर की होती है।
- अपने ब्लॉक में राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद सड़क ,नाले, नालियां ,स्ट्रीट लाइटिंग आदि को करवाना।
- राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना।
- यदि कोई सरकारी कार्य में धोखाधड़ी कर रहा है तो उसकी रिपोर्ट अपने सीनियर अधिकारी को देना।
आपके ब्लॉक में होने वाले किसी भी निर्माण कार्य को करने से पहले बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर की परमिशन लेना अनिवार्य होता है तभी वह कार्य हो सकता है।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बनें | BDO officer kaise bane.
दोस्तों बीडीओ (BDO )ऑफिसर बनने के लिए आपको राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन का एक एग्जाम पास करना होता है यह एग्जाम प्रत्येक राज्य में अलग-अलग समय पर होता है जिसके नोटिफिकेशन उस राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है।
जैसा कि अभी आपको बताया गया कि इस एग्जाम को राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन आयोजित करती है उदाहरण के लिए अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो इस एग्जाम को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( UP PSC )आयोजित करेगी इसी तरह अन्य राज्य जैसे बिहार के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC )तथा उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमिशन( UKPSC ) इस एग्जाम का आयोजन करेगी। इसी प्रकार सभी राज्यों की पब्लिक सर्विस कमीशन इस एग्जाम का आयोजन करती है।
यह एग्जाम 3 चरणों में आयोजित किया जाता है प्रारंभिक चरण प्रीलिम्स होता है, दूसरा चरण मैन्स होता है तथा अंतिम चरण इंटरव्यू होता है। जब कोई भी कैंडिडेट इन तीनों चरणों में उत्तीर्ण हो जाता है तब उसे किसी जिले के किसी ब्लॉक में वीडियो ऑफिसर की पोस्ट प्रदान की जाती है।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बने?( स्टेप बाय स्टेप)
- स्टेप 1- सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन को पूरी करें।
- स्टेप 2- अब पब्लिक सर्विस कमीशन का नोटिफिकेशन आने पर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- स्टेप 3- अब प्रीलिम्स एग्जाम को पास करें।
- स्टेप 4- इसके बाद मैन्स एग्जाम को अच्छे अंको से पास करें।
- स्टेप 5- अब अपने इंटरव्यू को पास करें।
- स्टेप 6- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराएं।
- स्टेप 6- अब आप किसी जिले के किसी ब्लॉक में बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बन जाते हैं।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन
दोस्तों बीडीओ ( BDO )ऑफिसर बनने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा आप चाहे किसी भी इस ट्रेन से हो आप कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स जैसे- BA, B.sc, B.Com, B.Tech आदि कर सकते है।
दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में है तब भी आप बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए होने वाले पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम में शामिल होने के योग्य होते हैं।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कितने मार्क्स हैं इस बात का कोई भी लेना देना नहीं है क्योंकि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको सिर्फ अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करना है अगर आप सिर्फ पासिंग मार्क्स इन अपनी ग्रेजुएशन को पास कर पाए हैं तब भी आप बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए होने वाले एग्जाम में शामिल होने के योग्य है।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा
दोस्तों बीडीओ ( BDO )ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष एवं अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए रिजर्व कैटेगरी के लोगों के लिए उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।
उम्र सीमा में छूट
- SC वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है
- ST वर्ग के कैंडिडेट को भी उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है
- OBC वर्ग के कैंडिडेट को उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है
- PWD वर्ग के कैंडिडेट को उम्र 15 वर्ष की छूट मिलती है शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को भी उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलती है।
एग्जाम पैटर्न
दोस्तों वीडियो ऑफिसर बनने के लिए होने वाले एग्जाम को तीन चरणों में बाटा जाता है।
- प्रिलिम्स
- मैन्स
- इंटरव्यू
प्रिलिम्स
एग्जाम बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने का प्रथम एग्जाम होता है एग्जाम में 2 पेपर होते हैं।
- जनरल स्टडीज
- सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट
फाइनल मैरिट के दौरान केवल जनरल स्टडीज के अंक जोड़े जाते है। सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट के अंक फाइनल मैरिट में नही जोड़े जाते क्योकि सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट एक क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमे आपको सिर्फ पासिंग अंक लाना अनिवार्य होता है।
जनरल स्टडीज
यह एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है जो कि 200 अंको का होता है। इस पेपर में आपसे 150 प्रश्न पूछे जाते है। इस पेपर के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। इस पेपर में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है।
सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट
यह पेपर भी बहुविकल्पीय प्रकार का होता है इस पेपर में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है जोकि 200 अंको के होते है। इस पेपर के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है तथा इस पेपर में भी 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है।
नोट :- झारखंड राज्य मे फाइनल मैरिट में जनरल स्टडीज के साथ साथ सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट के अंक भी जोड़े जाते है।
मैन्स
दोस्तो इसमें टोटल 8 पेपर होते है जिसमे आपसे long और short प्रश्न पूछे जाते है। इस पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है। इस पेपर के 8 पेपर इस प्रकार है।
- जनरल हिंदी
- Essay
- जनरल स्टडीज 1
- जनरल स्टडीज 2
- जनरल स्टडीज 3
- जनरल स्टडीज 4
- Optinal पेपर 1
- Optinal पेपर 2
नोट:- बिहार राज्य में जनरल स्टडीज के केवल 2 पेपर होते है।
नोट:- झारखंड राज्य में भी जनरल स्टडीज के 2 पेपर होते है इसके साथ ही वहां दो optinal पेपर नही होते।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर एग्जाम सिलेबस
प्रिलिम्स एग्जाम सिलेबस
जनरल स्टडीज
- इस एग्जाम में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- विज्ञान
- पर्यावरण और परिस्तिथिकी
- सामयिक
- अर्थशास्त्र
- सरकारी नीतियां और पहल
- संस्थान
- अंतरराष्ट्रीय संबंद
- राजनीतिक
- भूगोल
- आधुनिक इतिहास
- मध्यकालीन इतिहास
- कला और संस्कृति
- आजादी के बाद का इतिहास
सिविल सर्विसव एप्टीट्यूड टेस्ट एग्जाम सिलेबस
इस एग्जाम में 10वी तक के स्तर के प्रश्न पूछे जाते है जो कि निन्म विषय पर आधारित होते है।
- गणित ( अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित और सांख्यकी )
- अंग्रेजी
- हिंदी
- सामान्य बौद्धिक योग्यता
- लॉजिक एंड अनलेटिकल एबिलिटी
- डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
- कॉम्प्रीहेंशन
मैन्स एग्जाम सिलेबस
जनरल हिंदी
इस एग्जाम में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- सरकारी और अर्ध सरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, परिपत्र।
- शब्द ज्ञान एवं प्रयोग
- उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग
- विलोम शब्द
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
- वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि
- लोकोक्ति
- मुहावरे।
Essay
इसमें आपको 3 खण्ड दिए जाते है, प्रत्येक खंड में 3-3 टॉपिक दिए जाते है जिसमे से एक-एक टॉपिक पर कैंडिडेट को कम से कम 700-700 शब्दो मे essay लिखना होता है। प्रत्येक खंड 50-50 अंको के होते है।
खण्ड क में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- साहित्य और संस्कृति
- सामाजिक क्षेत्र
- राजनीतिक क्षेत्र
खण्ड ख में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- विज्ञान, पर्यावरण, प्रौघोगिकी
- आर्थिक क्षेत्र
- कृषि उद्योग एवं व्यापार
खण्ड ग में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं
- प्राक्रतिक आपदाएं
- राष्ट्रीय विकास योजना।
जनरल स्टडीज 1,2,3 एग्जाम सिलेबस
यह एग्जाम 200 अंको का होता है तथा इन तीनो एग्जाम में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-
- भारतीय इतिहास ( प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक )
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भारतीय संस्कृति
- विश्व भूगोल, भारतीय भूगोल, प्राकृतिक संसाधन
- वर्तमान घटनायें
- भारतीय कृषि, व्यापार और वाणिज्य
- भारतीय राजनीति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय विज्ञान
- जीवन शैली
- सामाजिक रीति रिवाज।
जनरल स्टडीज 4
इस एग्जाम में एथिक से अर्थात आचार विचार से प्रश्न पूछे जाते है। यह एग्जाम भी 200 अंको का होता है।
Optinal पेपर सिलेबस
Optinal पेपर 1 और 2 मे आपको 29 विषय दिए जाते है जिसमे से आपको किसी एक विषय को चुनना होता है। यह एग्जाम भी 200 अंको का होता है तथा इसके लिए भी आपको 3 घंटे का समय मिलता है।
इंटरव्यू
दोस्तों इंटरव्यू भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अंको के होते हैं कुछ राज्यों में इंटरव्यू 150 अंको के और कुछ राज्य मे 100 अंकों के होते हैं जबकि कुछ राज्यों में 75 अंकों के होते है। जब कोई कैंडिडेट एग्जाम को पास कर लेता है तब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में उनकी मानसिक एबिलिटी को चेक करने के लिए किसी भी विषय से तथा स्टूडेंट से संबंधित कोई भी सवाल पूछ लिया जाता है।
फिर इंटरव्यू पास करने के बाद स्टूडेंट को उनकी योग्यता के आधार पर लोक सेवा आयोग द्वारा अलग-अलग पर अलग-अलग पर दिए जाते हैं।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने का एग्जाम फॉर्म
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं देख रहे हैं अलग-अलग समय पर बीडीओ ( BDO )ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम फॉर्म निकलता है इसके लिए आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आप नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। जैसे आप अगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcs.nic.in पर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं तथा नोटिफिकेशन आने पर फॉर्म भर सकते हैं।
बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर की सैलरी
दोस्तों बीडीओ (BDO )ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग होती है जोकि उस राज्य की पब्लिक सर्विस कमीशन निर्धारित करती है।
उत्तर प्रदेश राज्य के बीडीओ (BDO) ऑफिसर की मूल सैलरी रु 9300 रुपए प्रति माह से ₹34800 प्रति माह होती है इसके साथ इनका ग्रेड पे रु 4200 प्रतिमाह है तथा साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे महंगाई, भत्ता रहने के लिए घर ,मेडिकल ,वाहन आदि की सुविधा भी एक बीडीओ ( BDO ) अधिकारी को मिलती है यदि किसी बीडीओ ( BDO ) अधिकारी की पोस्टिंग किसी दुर्गम स्थान पर हुई है तो उसके लिए उन्हें अलग से भी सैलरी मिलती है।
रिसोर्सेज
बीडीओ ( BDO )ऑफिसर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी आपके पास कुछ रिसोर्स होनी थी मददगार साबित हो सकते हैं कुछ रिसोर्ट जो आपको एक बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने में मदद कर सकते हैं इस प्रकार है-
- आपके पास भी ऐसा क्लासरूम होना चाहिए जो कंसेप्ट को स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ाएं।
- आपके पास कांसेप्ट वाइज बुक इबुक अथवा पीडीएफ होना चाहिए जिसमें से आप कंसेप्ट को समझ सके।
- आपके पास प्रश्नों की कांसेप्ट वाइज बुक होनी चाहिए जिसमें आप प्रैक्टिस कर के खुद को निपुण बना सकें।
आपके पास एक टेस्ट सीरीज होनी चाहिए क्योंकि टेस्ट सीरीज हमारी कमियों को बताती है तथा हमें कितनी मेहनत करनी है इस बात को भी बताती है।
बीडीओ ( BDO ) बनने के लिए तैयारी कैसे करें
दोस्तो बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने के लिए आपको हम 12वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आज के समय में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है इसीलिए आपको 12th कंप्लीट होने के बाद से ही मेहनत करनी चाहिए इसके लिए आपको जनरल नॉलेज रीजन इन इंग्लिश आदि सब्जेक्ट पर ध्यान देना चाहिए विषय की परीक्षा के समय यह आपकी मदद कर सके आपको एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उस टाइम टेबल पर नियमित अमल करना चाहिए तभी आप एक बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बन पायंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर कैसे बनें? BDO बनने के लिए क्वालिफिकेशन? योग्यता- सैलरी कितनी है? इस पोस्ट में हमने आपको बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है उसके साथ आपके मन में आने वाले सभी सवालों के जवाब भी देने की कोशिश की है फिर भी आपके मन में बीडीओ ( BDO ) ऑफिसर बनने से संबंधित कोई सवाल शेष रह गया हो तो कृपया ईमेल के माध्यम से हम से संपर्क करें हम आपके सवाल का जवाब शीघ्र ही देंगे हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।