![]() |
एयर होस्टेस ( Air hostess ) कैसे बनें? एयर होस्टेस कोर्स, फीस, qualification & योग्यता |
हेलो दोस्तों स्वागत आप सभी का एक बार फिर कैसे बने इन हिंदी डॉट कॉम की एक नई पोस्ट एयर होस्टेस ( Air hostess ) कैसे बनें? 12th ke baad air hostess kaise bane: एयर होस्टेस कोर्स, फीस, qualification & योग्यता दोस्तों लगभग सभी लड़कियों का यह सपना होता है कि वह एयर होस्टेस बने परंतु सही गाइडलाइन एवं सही जानकारी ना होने के कारण वह अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाती है अगर आप भी एयरहोस्टेस बनना चाहती है और आपको एयर होस्टेस बनने के विषय में कोई भी जानकारी नहीं है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि हम अपने इस लेख में एयरहोस्टेज कैसे बने?, एयर होस्टेस बनने के लिए क्वालिफिकेशन,एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए, एग्जाम कौन सा होता है?कितने पैसे लगते हैं इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे।
एयर होस्टेज कौन होती है?
दोस्तों जब हम किसी हवाई जहाज मैं यात्रा करते हैं तो हवाई जहाज के अंदर यात्रियों की देखभाल, उनको उनकी सीट दिलवाने और हवाई जहाज से संबंधित आवश्यक निर्देश आदि देने के लिए लड़कियों की एक टीम होती है जिन्हें एयर होस्टेस कहते हैं। सभी हवाई जहाज कंपनियां एयर होस्टेस की नियुक्ति करती है इसके साथ एक विमान में एयर होस्टेस टीम के साथ-साथ केबिन क्रु भी होते हैं जो कि विमान को टेक ऑफ करने से लेकर लैंडिंग तक यात्रियों की सुख सुविधाओं एवं जरूरतों को पूरा करते हैं। हवाई जहाज के अंदर लड़कियों की टीम को एयर होस्टेस कहा जाता है तथा लड़कों की टीम को केबिन क्रु के नाम से जाना जाता है।
एयर होस्टेस का काम क्या होता है
- यात्रियों को उनकी सीट दिलवाने में मदद करना।
- यात्रियों के सामान आदि को सही ढंग से रखवाना।
- यात्रियों को विमान की जानकारी देना।
- हवाई जहाज के टेकऑफ तथा लैंडिंग के दौरान यात्रियों को आवश्यक निर्देश देना।
- यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा होने पर समस्या का समाधान करना।
- यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था करवाना।
एयर होस्टेस के लिए क्वालिफिकेशन
अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती है तो उसके आपकी निम्न योग्यता होनी आवश्यक हैं-
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम बारहवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है।
- आपने अपनी 12वी कक्षा किसी भी विषय से पास की हो तब भी आप एयर होस्टेज बनने के लिए क्वालिफाइड है।
- आपके 12th में कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है।
- अगर आप ग्रेजुएट है तब भी आप एयर होस्टेज बनने के लिए क्वालिफाइड है।
- आपको हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
एयर होस्टेज बनने के लिए योग्यता
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए।
- आप हमेशा possitive एनर्जी में रहने चाहिए।
- आप शरीर एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होने चाहिए।
- आपके अंदर लोगो को आकर्षित करने की कला होनी चाहिए।
एयर होस्टेज बनने के लिए हाइट
अगर आप एयर होस्टेज बनना चाहती है तो उसके लिए हाइट एक महत्वपूर्ण पॉइंट है। अगर आपकी हाइट अच्छी नही है तब आप एयर होस्टेज नही बन सकती।
सभी हवाई जहाज कंपनी एयर होस्टेज की टीम में लड़कियों की हाइट पर विशेष ध्यान देती हैं। एयर होस्टेज बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेमी होनी आवश्यक है। तभी आप एयर होस्टेज बन सकती है।
12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने?
- एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं की कक्षा को किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा।
- अपनी 12वीं की कक्षा पास करने के बाद आप एयर होस्टेस बनने के लिए होने वाले कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
- बहुत सारे इंस्टीट्यूट एयर होस्टेस बनने की कोर्स कराते हैं।
- एयर होस्टेस बनने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स या डिग्री कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं अगर अपनी अपनी ग्रेजुएशन को पूरा कर लिया है तो आपको एयर होस्टेस के डिग्री कोर्स को करना होगा।
- एयर होस्टेस कोर्स में प्रवेश लेने के बाद आपको अच्छे अंको से अपने कोर्स को पास करना होगा।
- इसके बाद एयर होस्टेस पद के लिए निकलने वाली भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- एयरलाइन कंपनियां एयर होस्टेस का चयन लिखित परीक्षा ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के माध्यम से करती है।
- एयर होस्टेस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा को पास करना होगा।
- लिखित परीक्षा पास होने के बाद आपको ग्रुप डिस्कशन में भी पास होना होगा।
- जब आप ग्रुप डिस्कशन और लिखित परीक्षा दोनों को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है।
- इंटरव्यू में पास होने के बाद आप की 6 महीने की ट्रेनिंग होती है यह ट्रेनिंग एयरलाइन कंपनियां ही करवाती है।
- इसके बाद आप एयर होस्टेस बन जाती है।
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है
दोस्तों एयर होस्टेस की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की फ्लाइट में एयर होस्टेस है सामान्यतः लोकल एयर होस्टेस की सैलरी ₹25000 प्रति माह से लेकर ₹40000 प्रति माह तक होती है परंतु जो एयर होस्टेस इंटरनेशनल फ्लाइट में होती है उनकी सैलरी ₹100000 प्रति माह से लेकर ₹200000 प्रति माह तक होती है।
एयर होस्टेस कोर्स
एयर होस्टेस बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते हैं जोकि अलग-अलग समय अवधि के होते हैं आइए विस्तार से जानते है कि आप एयर होस्टेस बनने के लिए किस कोर्स को कर सकते है-
डिप्लोमा कोर्स
- Diploma in Air Hostess Training
- Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
- Diploma in Aviation and Hospitality Management
- Diploma in Hospitality and Travel Management
- PGDM in Aviation and Hospitality Services
- PGDM in Airport Ground Services
- PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
सर्टिफिकेट कोर्स
- Air Hostess Management
- Air Hostess Training
- Cabin Crew or Flight Attendant
- Airlines Hospitality
- Aviation Management
डिग्री कोर्स
- BBA in Aviation
- B.Sc. in Air Hostess Training
- Bachelor of Travel and Tourism Management
- Bachelor of Hospitality and Travel Management
- BBA in Airport Management
- MBA in Aviation
- BSc Aviation
- MBA in Aviation Management
एयर होस्टेस बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम
दोस्तों एयर होस्टेस बनने के लिए टॉप कॉलेज मे प्रवेश पाने के लिए लाखों लड़कियां मेहनत कर रही है इसीलिए देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होता है जिन्हें पास करने के बाद टॉप एयर होस्टेस कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है। यह परीक्षा AIAEE, NCHMCT JEE और AEEE नाम से आयोजित होती है। कुछ निजी संस्थान अपनी 10 + 2 बोर्ड परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर सीधे प्रवेश भी देते हैं।
एयर होस्टेस कोर्स फीस
दोस्तो एयर होस्टेस कोर्स की फीस अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग होती है। डिप्लोमा कोर्स के लिए यह सबसे कम होती है उसके बाद अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करते है तो इसमें आपकी फ़ीस लगभग 50,000 रु होती है। अगर आप डिग्री कोर्स करते है तब आपकी फीस 150000 रु होती है।
प्रमुख एयरलाइन कंपनी
- इंडियन एयरलाइन
- जेट एयरवेज
- गो एयर
- स्पाइस जेट एयरलाइन
- इंडिगो एयरलाइन
- विस्तारा एयरलाइन
- एयर इंडिया
- ब्रिटिश एयरवेज
- क़तर एयरवेज
निष्कर्ष
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट एयर होस्टेस ( Air hostess ) कैसे बनें?Air hostess kaise bane: एयर होस्टेस कोर्स, फीस, qualification & योग्यता इस पोस्ट मे हमने सीखा की 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? इसके अलावा इस पोस्ट में हमने एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता के बारे में बताया और साथ ही आपको यह जानकारी भी दी कि एयर होस्टेस बनने के लिए qualification क्या है। दोस्तो आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको एयर होस्टेस कोर्स फीस, air hostess course fee in delhi, air hostess course free आदि के बारे में बताने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको किसी सवाल का जवाब हमारी इस पोस्ट में नही मिला हो तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।