आईपीएस ( IPS ) बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़ना चाहिए? | ips officer banne ke lie book.

आईपीएस ( IPS ) बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़ना चाहिए? | ips officer banne ke lie book.

0

 

Ips-banne-ke-lie-book
आईपीएस ( IPS ) बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़ना चाहिए? | Ips officer banne ke lie book.

आईपीएस ( IPS ) बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़ना चाहिए? | ips officer banne ke lie book.

दोस्तों अगर आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं और तैयारी कर रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े? क्योंकि मार्केट में आजकल बहुत सारी बुक avalable है परंतु एक सही बुक ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम है। 

ऐसे में आईपीएस की तैयारी करने वाले लगभग सभी  स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है कि आखिर आईपीएस बनने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है? या आईपीएस( IPS )बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़नी चाहिए? | ips banne ke lie book. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको आईपीएस बनने के लिए बेस्ट बुक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपनी आईपीएस की तैयारी को और भी मजबूत कर सके और अपने सपनो को जल्दी से पूरा कर सकें। तो चलिए शुरू करते हैं

दोस्तों इस पोस्ट में आईपीएस बनने के लिए बुक के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है इस पोस्ट मे वह बुक बताई गई है जिन्हें यूपीएससी के छात्र सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों यह बुक आपको ऑनलाइन मिल जाती है अतः आप इन बुक को ऑनलाइन खरीद सकते हैं क्योंकि हो सकता है अगर यह बुक अपने नजदीकी बुक स्टोर पर ढूंढे तो यह वहां पर है मौजूद न  हो इसीलिए आपको यह बुक ऑनलाइन आसानी से मिल सकती है। यह बुक हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं में मौजूद होती है अतः आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से पसंदीदा लैंग्वेज में इस बुक को खरीद सकते हैं।


आईपीएस बनने के लिए कौन- सी बुक पढ़ें?

दोस्तो आईपीएस बनने के लिए प्रिलिम्स एवं मैन्स दो एग्जाम होते है इन दोनों एग्जाम के लिए बेस्ट बुक की जानकारी नीचे दी गयी है। 


आईपीएस बनने के लिए बुक ( प्रिलिम्स एग्जाम ) 


आईपीएस बनने के लिए पॉलिटी की बुक 


दोस्तो पॉलिटी के लिए आपको सबसे पहले कक्षा 6 से 12 तक की NCERT बुक पढ़नी चाहिए। क्योंकि NCERT बुक एक बेसिक होती है और अगर आप आईपीएस बनने के लिए सच मे सीरियस है तो आपको सबसे पहले कक्षा 6 से 12 तक की NCERT बुक पढ़ना चाहिए। 


NCERT बुक को पढ़ने के बाद आपके सभी बेसिक मजबूत हो जाते है अब आपको पॉलिटी की एक बुक जिसका नाम  indian polity है इसको पढ़ना काफी रहेगा। Indian polity के लेखक एम. लक्ष्मीकांत ( M. Lakshmikant ) है। इस बुक में इंडियन पॉलिटी को बहुत ही विस्तार में एवं सरल शब्दों मे समझाया गया है। 

एम. लक्ष्मीकांत की indian polity बुक लगभग सभी UPSC के स्टूडेंट पढ़ना पसंद करते है। अगर आप इंडियन पॉलिटी में सिर्फ ऊपर बताई गई बुक को अच्छे से पढ़ लेते है तो आपको इसके अलावा पॉलिटी की किसी बुक को पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी। 

इस बुक को आप नीचे दिए गये लिंक से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.

indian polity by M. Lakshmikant- buy now 


आईपीएस बनने के लिए इकॉनमी( economy) की बुक 


दोस्तो इकॉनमी upsc की परीक्षा का महत्वपूर्ण विषय है और इस विषय से भी बहुत सारे सवाल सिविल सर्विसेज परीक्षा में पूछे जाते है। हम अपनी इस पोस्ट आईपीएस बनने के लिए बुक के माध्यम से आपको इकोनॉमिक्स की बेस्ट बुक की जानकारी देने वाले है। 


दोस्तो इकॉनमी की तैयारी के लिए आप श्रीराम आईएएस ( sriram ias ) की बुक को पढ़ सकते है, यह बुक बहुत ही अच्छी बुक है इस बुक में सरल शब्दों में इकोनॉमी की जानकारी दी गयी है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप संजीव वर्मा सर् की इकोनॉमी की बुक भी ले सकते है। 

यहाँ से ऑनलाइन ख़रीदे- buy now 

दोनों ही बुक में विस्तार से एवं सरल शब्दों में जानकारी दी गयी है। यही कारण है कि यूपीएससी के ज्यादातर स्टूडेंट इन्हीं दोनों बुक में से किसी एक बुक को पढ़ना पसंद करते है। इसके साथ ही कर्रेंट अफेर्स पर पकड़ रखनी है। 

दोस्तो अगर आप चाहते है कि कोई ऐसा मैटेरियल मिले जिससे बाहर पढ़ने की कोई जरूरत न हो एक ही बुक या नोट्स में आपकी इकोनॉमी की तैयारी पूरी हो जाय तो इसके लिए आपके पास सबसे आसान तरीका है कि मुरनाल सर के नोट्स ( murnal sir notes ).


दोस्तो यह नोट्स इकोनॉमी के लिए बेस्ट नोट्स है इसको पढ़ने के बाद आपको किसी बुक को पढ़ने की जरूरत नही है आपकी इकोनॉमी की तैयारी इसमें से ही हो जायेगी। यह नोट्स आपको ऑनलाइन भी मिल जायँगे। 


आईपीएस बनने के लिए इतिहास की बुक 


दोस्तो इतिहास को 3 भागो में विभाजित किया गया है। प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास। 

दोस्तो प्राचीन एवं मध्यकालीन इतिहास के लिए आपको न्यू NCERT  एवं ओल्ड NCERT बुक दोनों पढ़नी चाहिए। दोनों इसीलिए बोला है क्योंकि न्यू NCERT में भाषा आसान दी गयी है जिसको समझना आसान होता है जब आप न्यू NCERT को पढ़ लेते है तो उसके बाद आपको ओल्ड NCERT को पढ़ना एवं समझना आसान हो जाता है। 


प्राचीन इतिहास के लिए आपकी आर. एस. शर्मा की बुक बेस्ट बुक मानी जाती है। इस बुक में विस्तार से एवं सरल भाषा में प्राचीन इतिहास की जानकारी दी गयी है। इस कारण upsc के ज्यादातर स्टूडेंट प्राचीन इतिहास के लिए आर. एस. शर्मा की बुक पढ़ना पसंद करते है। 


मध्यकालीन इतिहास के लिए सतीश चंद्र की बुक बेस्ट बुक मानी जाती है इसको भी लगभग सभी upsc के स्टूडेंट इस्तेमाल करते है। 


आधुनिक भारत का इतिहास के लिए लोगो की पहली पसंद बिपिन चंद्रा की बुक है। इस बुक में आधुनिक भारत के इतिहास की पूरी जानकारी को सरल शब्दों में समझाया गया है। 


आईपीएस बनने के लिए जियोग्राफी( geography ) की बुक


दोस्तो वैसे तो मार्किट में जियोग्राफी की बहुत सारी बुक आती है परन्तु अगर एक सही बुक की बात की जाय तो आप कक्षा 6 से 12 तक कि NCERT बुक को अच्छे से पढ़ ले।


 NCERT बुक पढ़ने से आपकी जियोग्राफी काफी हद तक कवर हो जायेगी। अगर आप मार्किट से जियोग्राफी की बुक लेते है तो उससे आपका समय बहुत लग जाता है क्योंकि जियोग्राफी की बुक बहुत मोटी होती है जिनको पढ़ना और याद रखना मुश्किल होता है। 


ऐसे में आप कक्षा 6 से 12 तक कि NCERT को अच्छे से पूरा कर लें और साथ ही अच्छे इंस्टीयूट के नोट्स को पढ़ लें। इतना सब करना आपके लिए काफी रहगा। अगर आप इतना सब पढ़ लेते है तो आपको किसी और बुक को पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी। 


आईपीएस बनने के लिए पर्यावरण की बुक

दोस्तो यहाँ भी हम पर्यावरण के लिए किसी बुक को सजेस्ट नहीं करते हैं पर्यावरण के लिए आप किसी भी टॉप इंस्टिट्यूट के क्लासरूम नोट्स को पढ़ सकते हैं यह आपके लिए काफी रहेगा


 क्योंकि अगर आप इसके लिए कोई अलग से बुक खरीद कर पढ़ते हैं तो ऐसा नहीं है कि उसी के अंदर से आपके सवाल पूछे जाएंगे जो टॉप इंस्टिट्यूट के नोट्स शिक्षक बताते हैं वह नोट्स काफी बेहतर रहते हैं इसीलिए आप कोशिश करें,  जो टॉप इंस्टिट्यूट के नोट है पर्यावरण के लिए आप उन्हें इस्तेमाल करें उन्हें पढ़े और वह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। 


आईपीएस बनने के लिए विज्ञान एवं टेक बुक


विज्ञान एवं टेक के लिए भी हम किसी  बुक को को सजेस्ट नहीं करते हैं क्योंकि इसके लिए यदि आप किसी टॉप इंस्टिट्यूट के क्लासरूम नोट्स को पढ़ सकते हैं इतना आपके लिए काफी रहेगा। 



आईपीएस बनने के लिए कौन-सी  बुक पढ़ें?( मैन्स एग्जाम )


इतिहास की बुक

दोस्तों मेंस एग्जाम को पास करने के लिए आपका तो 6 से 12 तक की ओल्ड एनसीईआरटी बुक को अवश्य पढ़ें इसके साथ ही इतिहास की स्पेक्ट्रम बुक को अवश्य पढ़ें साथ ही आप चाहे तो बिपिन चंद्र की स्वतंत्रता संग्राम बुक को पढ़ सकते हैं इतना पढ़ना आपके लिए काफी  रहेगा। 

 

पॉलिटी की बुक

पॉलिटी के लिए आप कक्षा 9 से 12 तक कि ओल्ड NCERT बुक को पढ़ें। NCERT पढ़ने के बाद आप एम. लक्ष्मीकांत की पॉलिटी की बुक को पढ़ें। 


जियोग्राफी की बुक 

जियोग्राफी के लिए आप कक्षा 11 एवं 12 की ncert को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही GC LEONG  sir की BOOK को पढ़ सकते है। 


इकॉनमी की बुक 

इकॉनमी के लिए आप मुरनाल सर के नोट्स को पढ़ सकते है इसके अलावा आप इकॉनमी की संजीव वर्मा की बुक पढ़ सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो रमेश सिंह की इकॉनमी की बुक को पढ़ सकते है। 

पर्यावरण की बुक 

दोस्तो upsc के मैन्स एग्जाम के लिए आप sanker ias की बुक को पढ़ सकते है परंतु यह बुक इंग्लिश में है इस बुक में लैंग्वेज बहुत ही सरल भाषा में है इसके अलावा एक फ्री यूट्यूब चैनल है जो कि madhukar kotwe sir  के नाम से है आप इनके यूट्यूब चैनल को पर्यावरण के लिए देख सकते है। 


Ethic की बुक 

दोस्तो एथिक के लिए आप lexicon बुक को पढ़ सकते है यह बेस्ट बुक है इसके साथ ही आप टेस्ट सीरीज को लगा सकते है। 

निबंध लेखन की बुक 

दोस्तो निबंध लेखन के लिए आप दृष्टि आईएएस की बुक को पढ़ सकते है इसके साथ ही आप निशांत जैन sir की निबंध लेखन बुक को पढ़ सकते है। 


निष्कर्ष 

दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट आईपीएस ( IPS ) बनने के लिए कौन-सी बुक पढ़ना चाहिए? |ips banne ke lie book. दोस्तो इस पोस्ट में हमने ips banne ke lie best book. के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट के माध्यम से जो भी बुक आपको बताई गई है वह सभी बुक वह है जिनको पढ़कर बहुत से स्टूडेंट ने अपने सपनो को साकार किया है। यह सभी बुक वर्तमान में भी सभी upsc के अधिकांश स्टूडेंट पढ़ना पसंद करते है। 

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी पोस्ट के लिए कोई सुझाव अथवा आपके मन मे कोई राय है तो कृपया हमसे कांटेक्ट अवश्य करे। 

हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top