12वीं के बाद आईएएस ( ias ) की तैयारी कैसे करें?: upsc ki tayari kaise kare in hindi

12वीं के बाद आईएएस ( ias ) की तैयारी कैसे करें?: upsc ki tayari kaise kare in hindi

0

 

ias-ki-tayari-kaise-kare
12वीं के बाद आईएएस ( ias ) की तैयारी कैसे करें?: upsc ki tayari kaise kare in hindi 

दोस्तो आईएएस का पद जितना बड़ा होता है उतनी ही उसमे अधिक मेहनत करनी होती है। अगर आप भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है तो उसके लिए जरूरी है कि आप कठिन मेहनत के साथ पढ़ने के तरीके को बदले जिससे आपको  आईएएस बनने में मदद मिलेगी। 

बहुत से स्टूडेंट आईएएस बनने के लिए दिन रात मेहनत करते है पर फिर भी आईएएस अधिकारी नही बन पाते और बहुत से आईएएस ऑफिसर का यह कहना है कि उन्होने दिन रात मेहनत नही की फिर भी आईएएस ऑफिसर पहले अटेम्प्ट में बन गए इसका यह कारण है कि वह लोग सही राह पर सही तरीके से पढ़ाई करते है जिसके कारण उनको जल्दी सफलता मिलती है। 

दोस्तो आज की इस पोस्ट 12वीं के बाद आईएएस ( ias ) की तैयारी कैसे करें?: upsc ki tayari kaise kare in hindi  में हम आपको आईएएस की तैयारी के लिए बेहतर टिप्स देंगे जिसको फॉलो करके आप कम समय मे बेहतर से बेहतर  तैयारी कर सके और पहले प्रयास में ही आईएएस अधिकारी बन जाय। 


IAS ki tayari kaise kare in hindi 

दोस्तों आईएएस का एग्जाम जितना कठिन होता है उसी हिसाब से उसकी तैयारी भी बहुत ही कठिन करनी होती है हमने नीचे कुछ ऐसे पॉइंट बताएं हैं अगर आप इन प्वाइंटों को अपने जीवन में उतारते हैं तो निश्चित ही आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं आइए जानते हैं इन प्वाइंटों के बारे में। 

  • एग्जाम सिलेबस को समझे। 
  • प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें। 
  • एक टाइम टेबल बनाये और उसके अनुरूप मेहनत करे।
  • दिन में कम से कम 6-7 घंटे अवश्य पढ़ें। 
  • कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दे और उसके लिए अलग से समय निकालें। 
  • टॉपिक को रटने की बजाय उसको समझ कर पढ़ें। 
  • योग करें। 
  • आउटडोर गेम खेले। 
  • मॉक टेस्ट दें। 
  • किसी अच्छे कोचिंग का सहारा ले सकते है। 
  • गलत संगीति से दूर रहें। 
  • पढ़ाई के बीच मे थोड़ा ब्रेक लेकर माइंड को आराम दें।


12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें 


  • सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को समझे

दोस्तों किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि उस एग्जाम के सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और आईएएस एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको सिलेबस को बहुत ही अच्छी तरीके से समझना होगा उसके एक टॉपिक के बारे में पता होना चाहिए सिलेबस के साथ-साथ आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में भी पता होना चाहिए आईएएस के एग्जाम में किस तरह का एग्जाम पैटर्न आता है कौन सा क्वेश्चन कितने अंको का होता है और कितनी नेगेटिव मार्किंग होती है। 

इसे भी पढ़ें - Best IAS Coaching in delhi 


क्योंकि अगर आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में नहीं पता होगा तब आप आईएएस के एग्जाम को पास कर ही नहीं सकते क्योंकि आईएएस एग्जाम भारत का सबसे बड़ा एग्जाम माना जाता है और इसका सिलेबस भी बहुत बड़ा है इसीलिए आपको सिलेबस की पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए और उसी के अनुसार उसकी पढ़ाई होनी चाहिए। 


  • सही किताबो ( books ) का चयन 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आईएएस एग्जाम भारत का सबसे बड़ा एग्जाम है इसी कारण इस एग्जाम को पास करने के लिए तरह-तरह की किताबें बाजार में आती हैं परंतु अगर आपको आईएएस के एग्जाम को पास करना है तो उसके लिए आप को सबसे बेहतर एवं सही किताब को चुनना होगा क्योंकि आईएएस एग्जाम में बहुत ही ज्यादा डीप सवाल पूछे जाते हैं अभी सवालों के जवाब सभी बुक में नहीं होते इसीलिए ऐसी बुक का चयन करें जिस की भाषा सरल हो एवं जिसमें विषय को पूरी तरह से स्पष्ट तरीके से समझाया गया हो अगर आप यह नहीं जानते कि आईएएस बनने के लिए किस बुक का चयन करना चाहिए तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इस पोस्ट आईएएस के लिए बेस्ट बुक्स में आपको आईएएस बनने के लिए बेस्ट बुक के बारे में बताया गया है जो कि आपके आईएएस बनने के सफर को आसान कर देती है। 


  • टाइम टेबल बना कर पढ़े

आईएएस बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और आप मेहनत तभी कर पाएंगे जब आप एक नियमित टाइम टेबल बनाते हैं और उस पर अमल करते हैं इसीलिए आईएएस की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा उस टाइम टेबल में आपको सभी सब्जेक्ट को बराबर समय देना होगा जो सब्जेक्ट आपका कमजोर है उस सब्जेक्ट के लिए आप अधिक समय का टाइम टेबल निर्धारित कर सकते हैं अगर आप रोजाना टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही आपकी तैयारी अच्छी होगी और आप अपने पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने के काबिल होंगे एक सर्वे के अनुसार जो स्टूडेंट टाइम टेबल के अनुसार अपनी स्टडी को करते हैं वह दूसरे स्टूडेंट की अपेक्षा अधिक मन लगाकर अपनी स्टडी को करते हैं और उनका फोकस दूसरे स्टूडेंट की अपेक्षा अधिक होता है वह इसलिए क्योंकि टाइम टेबल बनाने से आप स्टडी के प्रति जागरूक रहते हैं जिस कारण आप मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और आपका पढ़ाई में अच्छे से मन लगता है अब किसी एक सब्जेक्ट से बोर भी नहीं होते। 



  • नियमित पढ़ाई करें

दोस्तो आईएएस बनने के लिए कठिन मेहनत की जरूरत पड़ती है आप अच्छे से जानते है पर उस मेहनत के लिए आपको टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए। आपको दिन में शुरुआत के समय मे कम से कम 4-5 घंटे आईएएस की तैयारी के लिए निकाल कर पढ़ने चाहिए। आपको बहुत ज्यादा पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी अगर आप सिर्फ 4 से 5 घंटे 12वीं कक्षा के बाद से ही पढ़ना शुरू कर देते है तो आप 100% आईएएस अधिकारी बन जायँगे। बस आपको टाइम टेबल के हिसाब से नियमित पढ़ाई करनी है। 


  • NCERT बुक को अच्छे से पढ़ें 

दोस्तो आईएएस बनने के लिए सबसे बेसिक बुक NCERT होती है 12वीं के बाद आप सबसे पहले कक्षा 6 से 12 तक कि NCERT बुक को पढ़े और उसको पूरी तरह से अच्छे से सब पॉइंट को क्लियर करें। 


  • करंट न्यूज़ पर ध्यान दे

दोस्तो आईएएस बनने के लिए आपको करंट न्यूज़ पर विशेष ध्यान देना होगा। आईएएस बनने के लिए यह एक बहुत ही जरूरी विषय है जिसमे अधिक से अधिक सवाल पूछे जाते है। 

इसी वजह से आपको देश विदेश की सभी घटनाओं को ध्यान रखना चाहिए और इम्पॉर्टेन्ट तारीख को नोट कर लेना चाहिए। 


  • कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दे 

दोस्तो वैसे तो आपको सभी विषय पर ध्यान देना होगा परन्तु जो भी सब्जेक्ट आपका सबसे कमजोर है उसे आपको विशेष ध्यान देना है और उसको मजबूत करना है। इससे आपको आईएएस बनने में मदद मिलेगी।  


  • मॉक टेस्ट अवश्य दें

दोस्तों आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपने जो भी तैयारी की है उसे जांचने के लिए आपको मॉक टेस्ट अवश्य देनी चाहिए आप जितने अधिक मॉक टेस्ट देंगे उतना ही आपको अनुभव होगा और तैयारी और अच्छी होगी मॉक टेस्ट देने से हमें हमारी कमियां और किस सब्जेक्ट में हमें और अधिक मेहनत करनी है यह पता चलता है इसीलिए मॉक टेस्ट अवश्य देनी चाहिए आजकल हजारों ऐसी वेबसाइट है जो आईएएस एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट अवेलेबल कराते हैं जो कि ज्यादा महंगे भी नहीं होते इसीलिए मॉक टेस्ट आईएएस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक हिस्सा है। 


  • अच्छी कोचिंग से तैयारी करें

दोस्तों यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए और उसकी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए आप किसी अच्छी कोचिंग का सहारा ले सकते हैं यह कोचिंग आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में मिल जाती है अगर आप यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं तो इसमें आपको काफी मदद मिलती है लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि बिना कोचिंग किया यूपीएससी एग्जाम पास नहीं कर सकते बहुत सारे आईएएस ऑफीसर ओं का यह कहना है कि उन्होंने बिना कोचिंग के भी आईएएस के एग्जाम को पास किया है बस आईएएस एग्जाम पास करने के लिए आप को नियमित रूप से मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी इसीलिए अगर आप चाहे तो बिना कोचिंग के नियमित भी पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी अच्छे कोचिंग का सहारा लेते हैं तो इससे आपकी तैयारी और तेज हो जाती है। 


  • टॉपिक को पूरा समझें

तो कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट केवल इंपॉर्टेंट बातों को ही याद रखते हैं लेकिन हम आपको बता दें यूपीएससी हमेशा बहुत ही सामान्य से दिखने वाले सवाल पूछता है इसलिए आपको टॉपिक को पूरा समझ समझ कर पढ़ना चाहिए क्योंकि जो लोग केवल इंपॉर्टेंट चीजों को पढ़ते हैं वह यूपीए पास नहीं कर पाते हैं क्योंकि यूपीएससी में किसी भी टॉपिक के बीच से कोई भी बात पूछ ली जाती है इसीलिए आप जब भी पढ़े या जितना भी पढ़ें उसे पूर्ण रूप से पढ़ें और उसके एक एक पॉइंट को समझ समझ कर पढ़ें यह आपकी यूपीएससी की तैयारी को स्ट्रांग बनाती है।


  • योगा करें

दोस्तों योगा हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको रोजाना सुबह कम से कम 10 से 15 मिनट ध्यान अवश्य लगाना चाहिए ऐसा करने से आपका मन एकाग्र होता है जिससे कि आप की स्मरण शक्ति बढ़ती है जैसा कि आप जानते हैं यूपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा है जिस को याद रखना एक कठिन चुनौती है परंतु अगर आप रोजाना योगा करते हैं अथवा ध्यान लगाते हैं तो इससे आपकी स्मरण शक्ति बढ़ने के साथ-साथ आप चीजों को जल्दी समझ पाएंगे आपको याद की गई चीजें लंबे समय तक और बेहतर तरीके से याद रहने लगेंगे इसीलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट ओं को योगा अवश्य करनी चाहिए अगर आप स्टूडेंट नहीं है फिर भी जो का आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक है इसलिए सुबह के समय 15 मिनट अवश्य योगा अथवा ध्यान को दीजिए। 


  • समय-समय पर ब्रेक ले

दोस्तों पढ़ाई करते समय बीच-बीच में 15 से 20 मिनट का ब्रेक लेना आवश्यक है क्योंकि जब हम मन लगाकर पढ़ते हैं इसी बीच हमारा मस्तिष्क भी थक जाता है जिसे आराम देना भी बहुत जरूरी होता है इसीलिए आप एक सब्जेक्ट को करने के बाद उसे कम से कम 15 से 20 मिनट का रेस्ट अवश्य दें उस 15 से 20 मिनट में आप कोई आउटडोर गेम खेल सकते हैं जिससे आपका मन शांत रहेगा और पढ़ाई के लिए भी आपका मन लगने लगेगा जो स्टूडेंट आउटडोर गेम ज्यादा खेलते हैं उनका माइंड ज्यादा शार्प होता है और स्मरण शक्ति भी अधिक होती है। 


  • रिवीजन अवश्य करें

दोस्तों आप जितना याद करते हैं उसके बाद उसे अगले दिन रिवाइज जरूर करें क्योंकि इससे आपकी इस्माइल शक्ति का पता लगता है और revise करने से हमें है याद की हुई चीजें लंबे समय तक आपके मस्तिष्क में रहती हैं इसके लिए आप टॉपिक को लिख लिख कर देखें क्योंकि लिखने से आपके द्वारा याद किया गया कोई भी टॉपिक लंबे समय तक आपके मस्तिष्क में रहता है जिसे आप कभी नहीं भूलते। 


IAS ki tayari ke lie subject

दोस्तो सबसे ज्यादा स्टूडेंट के मन मे यही सवाल आता है कि आईएएस की तैयारी के लिए कौनसा सब्जेक्ट लें। आज की इस पोस्ट 12th  ke baad ias ki tayari kaise kare में हम आपकी यह समस्या को दूर करने वाले है क्योंकि हम आपको आईएएस की तैयारी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट के बारे में बताने वाले है। 

दोस्तो आपको बता दें कि आप आईएएस की तैयारी के लिए किसी भी सब्जेक्ट को चुन सकते है। अक्सर ज्यादातर स्टूडेंट कुछ चुनिंदा विषय को ही तैयारी के लिए चुनते है। इसीलिए आईएएस की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट में से 90% स्टूडेंट हिंदी या इतिहास विषय से ही आईएएस की तैयारी करना पसंद करते है इसका मुख्य यह कारण है कि अगर आप इन दोनों विषय के अलावा किसी अन्य विषय जैसे फिजिक्स या केमिस्ट्री से आईएएस की तैयारी करते है तब भी आपको क्वालीफाइंग पेपर में इन विषय मे से किसी न किसी विषय का पेपर अवश्य देना होगा। 

इसीलिए ज्यादातर स्टूडेंट का मानना है कि वह इन सब्जेक्ट से आईएएस की तैयारी करने में क्वालीफाई पेपर के साथ साथ मुख्य पेपर की भी तैयारी कर लेते है। 


आईएएस एग्जाम के लिए कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए


दोस्तों अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर स्टूडेंट इस बात से परेशान रहते हैं कि आईएएस बनने के लिए आखिर दसवी और बारहवीं में कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए इसीलिए उनके मन में यह सवाल आता रहता है कि 10वीं और 12वी के लिए आईएएस प्रतिशत। 

दोस्तों मैं आपको बता देगी आईएएस बनने के लिए आपको किसी भी परसेंटेज की आवश्यकता नहीं होती आपको सिर्फ यूपीएससी एग्जाम को पास करना होता है जिसके बाद आप आईएस बन जाते हैं अगर आपने अपनी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में 33% अंक प्राप्त किए हैं अभी आप आईएएस बन सकते हैं उसके लिए बस आपको upsc एग्जाम को पास करना होगा। 


कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी

दोस्तों अगर आप आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग नहीं ले सकते तब भी चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर आपके अंदर लगन है तो आप कोचिंग के बिना भी आईएएस एग्जाम को आसानी से पास कर सकते हैं बहुत सारे आईएएस अधिकारियों ने बिना कोचिंग के ही आईएस के पद को प्राप्त किया है और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने आईएएस बनने की पूरी स्ट्रेटजी बताई है उन्होंने कहा है कि हमने नियमित रूप से मन लगाकर सभी विषय को पड़ा है और पूरी मेहनत की है दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट में ऊपर आपको आईएएस बनने के लिए जो तरीका बताया है अगर आप उसके अनुसार पढ़ाई करते हैं तो निश्चित ही आप बिना कोचिंग के आईएएस बन सकते हैं बस जरूरत है आपको खुद पर भरोसा रखने की और मेहनत करने की। 


10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

दोस्तों अगर आपके 10th पूरी हो गई है या फिर आप 10th कक्षा में है और आईएएस बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा समय है क्योंकि अक्सर लोगों को तब समझ में आती है जब समय निकल जाता है लेकिन अगर आपको आईएएस बनना है और दसवीं नहीं आपने यह निश्चित कर लिया है तो उसके लिए आपके पास एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी है दसवीं पूरी होने के बाद जब आपके 11वीं कक्षा में प्रवेश करते हैं तब आप 11वीं में उस विषय का चुनाव करें जिस विषय से आपको आईएएस की तैयारी करनी है और उस विषय को बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ना शुरू कर दें इससे आपके दो फायदे हैं एक तो आप की 11वीं कक्षा में बहुत ही अच्छे अंक आएंगे और दूसरा आपकी आईएएस की तैयारी भी होती रहेगी इस पोस्ट में हमने जो आपको स्ट्रेटजी बताई है अगर आप उस स्ट्रेटजी का पालन करते हुए 11वीं कक्षा से ही मेहनत कर देते हैं तब आप बहुत ही आसानी से एक आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।


निष्कर्ष

दोस्तों यह भी हमारी पोस्ट 12वीं के बाद आईएएस ( ias ) की तैयारी कैसे करें?: upsc ki tayari kaise kare in hindi  इस पोस्ट में हमने आपको आईएएस की तैयारी से संबंधित सभी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट अवश्य पसंद आई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल शेष रह गया हो तो कृपया हमारी साइट पर कांटेक्ट अर्थ बटन पर क्लिक करें और हमें मेल के माध्यम से कांटेक्ट करें जल्दी से जल्दी आपको मिल के माध्यम से जवाब देंगे हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो उन्हें दोस्तों में शेयर करें और पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top