एसएससी जीडी [ SSC GD ]कांस्टेबल रिजल्ट 2023; ऐसे चेक करें एसएससी जीडी रिजल्ट

एसएससी जीडी [ SSC GD ]कांस्टेबल रिजल्ट 2023; ऐसे चेक करें एसएससी जीडी रिजल्ट

0

 

SSC-GD-RESULT-2023


एसएससी  जीडी [ SSC GD ]कांस्टेबल रिजल्ट 2023; ऐसे चेक करें एसएससी जीडी रिजल्ट 

दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग एसएससी gd रिजल्ट 2023 अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर कट-ऑफ अंको के साथ आज [ 01/04/ 2023 ] को घोषित करने वाला है.

एसएससी gd की परीक्षा देने वाले लाखो उम्मेदवार इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. दोस्तों हम आपको बता दें की एसएससी ने gd कांस्टेबल की फिजिकल डेट पहले ही निर्धारित कर दी है.

जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा में पास होते है उन सभी स्टूडेंट का फिजिकल 15 अप्रैल 2023 से शुरू होगा जिसकी जानकारी एसएससी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से पहले ही दे दी है.

 

एसएससी gd परीक्षा का रिजल्ट एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पीडीऍफ़ के रूप में एसएससी द्वारा जारी किया जायगा. स्टूडेंट अपना रिजल्ट एसएससी द्वारा जारी की गई पीडीऍफ़ फाइल में रोल नंबर, नाम आदि से चेक कर सकते है.

 

एसएससी gd कांस्टेबल परिणाम 2023

दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग [ एसएससी] ने हाल ही में अपनी रिक्त सीटो में संशोधन किया है. यह रिजल्ट 50187 पदों के लिए जारी किया जायगा.

एसएससी gd परीक्षा

एसएससी gd cbt परीक्षा 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का फिजिकल होना बाकि है जो की 15 अप्रैल से शुरू होने वाला है.

एसएससी gd vacancy 2023

दोस्तों एसएससी ने 45284 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था जो की 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित की गई थीं.

SSC GD 2023  रिजल्ट कैसे चेक करें

  • ·        सबसे पहले एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायं
  • ·        उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उस विंडो के right साइड में उपर की तरफ आपको लाल रंग में रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसपे क्लिक करना है.
  • ·        उसके बाद एक पेज लोड होगा और आपको CONSTABLE – GD का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है.
  • ·        क्लिक करने के बाद आपके सिस्टम में एक पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायगी.
  • ·        उस पीडीऍफ़ में आप अपना रोल नंबर चेक सकते है, इतनी बड़ी पीडीऍफ़ में रोल नंबर चेक करने के लिए आपको पीडीऍफ़ के ऊपर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • ·        उस सर्च के ऑप्शन में आप अपना रोल नंबर सबमिट कर सर्च करें, अगर आपका gd में सिलेक्शन होगा तो आपका रोल नंबर उस पीडीऍफ़ में दिखाई देगा, एक बार अच्छे से अपने नाम और अपनी पर्सनल डिटेल्स को चेक करें.

एसएससी GD फिजिकल DATE

दोस्तों एसएससी ने हाल ही में GD कांस्टेबल पद के लिए फिजिकल की डेट पहले ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. नोटिस में एसएससी ने साफ कर दिया है की जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा में सफल होते है उनके फिजिकल 15 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे है.

ऐसे में अगर आप पूरी तरह से यह जानते है की आप परीक्षा में पास हो जायंगे तो आपको अभी से ही अपनी फिजिकल की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, एसएससी GD फिजिकल के एडमिट कार्ड आप एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट से 7 -8 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते है. इसकी जानकारी एसएससी जल्द ही देने वाली है.

SSC GD PET 2023 : 4 लाख स्टूडेंट होंगे सलेक्टेड

एसएससी के ऑफिसियल नोटिस के अनुसार इस वर्ष एसएससी gd परीक्षा में 4 लाख उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए बुलाया जायगा. जो भी स्टूडेंट 30 % अंक एसएससी gd की परीक्षा में लेकर आएगा उसे फिजिकल के लिए बुलाया जायगा, रिज़र्व CATAGORY के कैंडिडेट के लिए इसमें भी छुट है, OBC कैंडिडेट को फिजिकल के लिए कम से कम २५% अंक लाना जरूरी है जबकि SC/ST कैंडिडेट को कम से कम 20% अंक लाना जरूरी होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top