SSC CGL Exam syllabus in hindi
हेल्लो दोस्तों
स्वागत है आप सभी का हमारी एक नई पोस्ट SSC CGL Exam syllabus in hindi,
दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट होने वाली है क्योकि आज की इस
पोस्ट में आपको हम एसएससी CGL के पुरे सिलेबस के साथ-साथ उसके एग्जाम पैटर्न के
बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले है. दोस्तों इसके साथ ही इस वर्ष एसएससी CGL 2023 ने अपने परीक्षा पैटर्न में जो भी बदलाव किये है उसकी भी पूरी जानकारी देने वाले
है.
![]() |
SSC CGL Exam syllabus in hindi |एसएससी CGL एग्जाम सिलेबस 2023, परीक्षा पैटर्न |
अगर आपका लक्ष्य इस वर्ष SSC CGL का पेपर पास करना है और आपके मन में यह
सवाल जैसे- एसएससी सिजीएल सिलेबस 2023, SSC CGL
Syllabus in Hindi PDF, एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते
हैं तो आपके लिए हमारी यह पोस्ट सच में बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होने
वाली है, इसीलिए पोस्ट पर अंत तक बने रहे जिससे कोई भी इनफार्मेशन आपसे मिस न हो.
चलिए पोस्ट को शुरू करते है.
SSC CGL Exam syllabus in hindi ; पोस्ट की
जानकारी
POST |
SSC COMBINE GRADUATION LEVAL [ CGL ] |
BORD |
SSC [ कर्मचारी चयन आयोग ] |
पद
का नाम |
सिजीएल के
तहत विभिन्न पद |
आवेदन
तारीख |
03/04/2023 से 03/05/2023 तक |
पदों
की संख्या |
7500+ [ और
बढ़ने कि सम्भावना है ] |
ऐज
लिमिट |
18 से
32 वर्ष [ अलग-अलग पोस्ट अनुसार] |
वेबसाइट |
|
एग्जाम
तारीख |
14
जुलाई से 27 जुलाई तक [ मैन्स एग्जाम तारीख ] |
मिनिमम
क्वालिफिकेशन |
ग्रेजुएशन |
एसएससी सिजीएल एग्जाम पैटर्न
दोस्तो आज हम एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी के बारे में जानने से पहले आपको इसके पैटर्न की अच्छे से
जानकारी होना बहुत आवश्यक है, क्योकि आपको इस एग्जाम को पास करने के लिए एसएससी CGL एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जिससे की आप एग्जाम की
तैयारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार बेहतर कर पाए. आइये जानते है एसएससी cgl का
एग्जाम पैटर्न क्या है.
दोस्तों आपको हम बता
दें की एसएससी cgl की परीक्षा दो चरणों टियर-1 एवं टियर-2 में होगी, दोनों
चरणों को पास करना बेहद जरूरी होता है. जब कोई उम्मीदवार टियर-1 को पास करता है
उसके बाद ही वह टियर-2 तक जाता है.
इसे भी पढ़ें- आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें? पूरी जानकारी
एसएससी CGL टियर-1 एग्जाम पैटर्न
Subject |
No of questions |
Maximum marks |
General intelligence and reasoning |
25 |
50 |
General awareness |
25 |
50 |
Quantitative aptitude. |
25 |
50 |
English comprehension. |
25 |
50 |
|
Total ques. -100 |
Total marks--200 |
|
Total time – 1 hrs |
टियर-1 से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
- टियर-1 की परीक्षा में आपसे सारणी में बताये गये चार विषय से प्रश्न पूछे जायंगे.
- प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या 25 होगी.
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा.
- इसमें आपकी 0.5 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी, यानि आपके 2 प्रश्न गलत होने पर आपका एक अंक काट लिया जायगा.
- यह एक क्वालीफाइंग पेपर है, यानि यह पेपर आपको पास करना तो जरूरी होता है पर इसके अंक आपकी फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाते.
एसएससी CGL टियर-2 [ मैन्स एग्जाम ] पैटर्न
दोस्तों इस बार
एसएससी ने अपने सिलेबस में बदलाव किया है, जिसकी वजह से स्टूडेंट को समझ नही आ रहा
है की किस पोस्ट के लिए वह किस सिलेबस को पढ़े. इसीलिए दोस्तों आपको ध्यान से समझना
होगा, क्योकि एक गलती से आपकी दिन-रत की मेहनत खराब हो सकती है.
इम्पोर्टेन्ट पॉइंट
- दोस्तों टियर-2 में इस बार 3 पेपर एसएससी द्वारा लिए जायंगे. लेकिन यह तीनो पेपर सभी के लिए नहीं है यह आपकी पोस्ट के हिसाब से लिए जायंगे. इसकी जानकारी आगे हम आपको देंने वाले है.
- टियर-2 [ मैन्स एग्जाम ] में पेपर 1 सभी उम्मीदवार को देना होता है. इस पेपर के तीन चरण होते है. सेक्शन-1, सेक्शन-2 और सेक्शन-3.
- सेक्शन-3 वाला पेपर एक क्वालीफाई पेपर होता है जिसके अंक फाइनल रिजल्ट में नही जोड़े जाते, इसमें आपसे बेसिक कंप्यूटर जानकारी, टाइपिंग स्पीड आदि का टेस्ट लिया जाता है.
टियर-2 [ मैन्स एग्जाम] पेपर-1
Sections |
No of questions |
Total marks |
Totel time |
Section 1 –
mathematical abilities + reasoning and
general intelligence. |
30 + 30 = 60 |
180 |
1 hrs |
Section 2 –
English language and comprehension + general awareness. |
45 + 25 = 70 |
210 |
1 hrs |
Section 3 –
computer knowledge. |
20 |
60 |
15 min. |
महत्वपूर्ण बिंदु
- जैसे की आपको सारणी के माध्यम से बताया की टियर-2 एग्जाम में परीक्षा तीन चरणों सेक्शन-1, सेक्शन-2 एवं सेक्शन-3 में होगी.
- इसमें आपको प्रत्येक चरण की परीक्षा के लिए अलग-अलग समय दिया जायगा. जोकि 1 घंटे का होगा.
- सेक्शन-1 परीक्षा का 1 घंटा पूरा होने के बाद आपका कंप्यूटर बंद हो जायगा और सेक्शन-2 का पेपर ओपन होगा.
- अब सेक्शन-2 के पेपर के लिए आपको फिर से 1 घंटे का समय दिया जायगा. इस दौरान आप वापस सेक्शन-1 पर नहीं जा सकते.
- सेक्शन-2 की परीक्षा पूरी होने के बाद आपका कंप्यूटर बंद हो जायगा और आपके सामने सेक्शन-3 का पेपर ओपन होगा.
- सेक्शन-3 के लिए आपको 15 मिनेट का समय दिया जायगा.
- सेक्शन-3 की परीक्षा एक क्वालीफाइंग पेपर है.
- आपका फाइनल रिजल्ट 390 अंको में से बनाया जायेगा जो की सेक्शन-1 एवं सेक्शन-2 के अंको को जोडकर बनाया जायेगा.
टियर-2 [ मैन्स एग्जाम ] पेपर-2,पेपर-3
Paper-2 [ for JSO students only ] |
statisics |
100 questions |
200 marks |
2 hrs |
Paper-3 [ for AAO students only ] |
General Studies |
100 questions |
200 marks |
2 hrs |
महत्वपूर्ण बिंदु
- दोस्तों पेपर-2 और पेपर-3 केवल JSO एवं AAO स्टूडेंट के लिए होगा.
- यह पेपर पेपर-1 के अगले दिन होगा.
- इस पेपर में आपसे 100 प्रश्न पूछे जायंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा.
- दोस्तों यह था एसएससी cgl एग्जाम सिलेबस का परीक्षा पैटर्न, अब हम विस्तार से इसके सिलेबस के बारे में जानेंगे.
- एसएससी cgl एग्जाम सिलेबस इन हिंदी
- दोस्तों जैसे की आप सब जानते है एसएससी cgl का एग्जाम टियर-1 एवं टियर-2 में होता है, टियर-1 सभी के लिए जरूरी है और टियर-2 केवल JSO एवं AAO स्टूडेंट के लिए होगा.
एसएससी सीजीएल सिलेबस 2023 : टियर-1
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
- वर्गीकरण, आंकड़े वर्गीकरण, श्रंखला संख्या, फिगरल सीरीज, शब्दार्थ श्रंखला, वर्ड बिल्डिंग, कोडिंग डिकोडिंग, प्रॉब्लम सोल्विंग, संख्यात्मक संचालन, अन्तरिक्ष अभिविन्यास, रुझान.
- तर्क, अलंकारित वर्गीकरण, अंकगणित, अंकगणित श्रंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, स्टेटमेंट निष्कर्ष, गैर-मौखिक श्रंखला, प्रतीतात्मक संख्या, चित्रण सद्रश्य, शब्दार्थ वर्गीकरण, सिलियोलिस्टिक तर्क.
- अन्तरिक्ष विसिउअलिअतिओन, वैन आरेख, छोटे-बड़े अक्षर, डिकोडिंग और वर्गीकरण, नंबर कोडिंग, एम्बेडेड आंकड़े, इमोशनल इंटेलिजेंस, पासा, दिशा, सोशल इंटेलिजेंस आदि से प्रश्न आने की सम्भावना है.
जनरल अवेयरनेस [ सामान्य जागरूकता ]
दोस्तों इसमें आपसे
भारत एवं देश-विदेश की घटनाओ से जुड़े प्रश्न पूछे जायंगे, इसमें उमीदवार से अपने
देश, विदेश के पर्यावरण एवं भारतीय एवं विश्व की संस्कृति उसके इतिहास से सम्बंधित
प्रश्न पूछे जायंगे.
एसएससी CGL मैथ्स सिलेबस
मैथ्स में आपसे
निम्न टॉपिक में से प्रश्न पूछे जा सकते है.
- कार्य, समय और दुरी, बीजगणित, रेखा समीकरण, त्रभुज, व्रत, वर्त की जीव, समान्तर रेखा आदि.
- एक सर्किल के जीवा, कोण, दो या दो से अधिक समान्तर स्पर्श रेखा, चतुर्भुज, बहुबुझ, सर्किल, प्रिज्म, कोन, hemisphere, cylinder आदि.
- आयताकार समान्तर चतुर्भुज, त्रिकोणीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप, मानक, पहचान, कोण, ऊंचाई, दुरिया, बहुभुज आदि.
SSC CGL english syllabus
इसमें स्टूडेंट्स से
अंग्रेजी समझने की छमता, उसकी बुनयादी समझ के साथ-साथ लेखन छमता का भी परीक्षण
लिया जाता है. इसमें आपसे अंग्रेजी का स्तर कक्षा 10वीं का होगा जिसमे आपसे
एक्टिव/पैसिव, स्नोनिअम/ antonims आदि पूछे जायंगे.
एसएससी सीजीएल सिलेबस 2023 : टियर-2
दोस्तों अब हम
जानेंगे एसएससी cgl टियर-2 एग्जाम सिलेबस के बारे में, जिससे की आप अपनी एग्जाम की
तैयारी बेहतर कर सकें.
एसएससी सीजीएल गणित पाठ्यक्रम
अंकगणित संक्रिया
- अनुपात और समानुपात
- समय और दुरी
- समय और कार्य
- छुट
- साझेदारी
- मिश्रण
- लाभ और हानि
- ब्याज
- औसत
- वर्गमूल
संख्या पद्धति
- दशमलव और भिन्न
- संख्या के बीच सम्बन्ध
ज्यामिति
- प्राथमिक ज्यामिति आक्रति और तथ्य
- त्रभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
- त्रभुज की सर्व्गाम्स्ता और समरूपता
- सर्किल एवं उसकी जीवायें.
- दो या दो से अधिक सर्किल की उभयनिष्ट स्पर्श रेखा
- स्पर्श रेखा
- वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
छेत्रमिति
- त्रिभुज
- चत्रभुज
- बहुभुज
- पिरामिड
- आयताकार समान्तर चतुर्भुज
- गोला
- अर्धगोला
- लम्ब्वृतीय बेलन
- शंकु
त्रिकोणमिति
- पूरक कोण
- ऊंचाई और दुरी के साधारण प्रश्न
- त्रिकोणीय अनुपात
संखिकीय और प्रायिकता
- हिस्टोग्राम
- बार-आरेख
- पाई-चार्ट
- आवर्ती बहुभुज
- बहुलक
- मध्यिका
- केन्द्रीय परवर्ती की माप
- सरल प्रायिकता की गणना
- मानक विचलन
रीजनिंग
- चित्रात्मक वर्णन
- प्रतीकात्मक / संख्या वर्णन
- क्रम- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
- निष्कर्ष निकालना
- संख्या श्रंखला
- सामाजिक बुद्दिमता
- एम्बेडेड आकृति
- संख्यात्मक श्रंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- चित्रात्मक सद्श्र्ता
- आरेख श्रंखला
- भावात्मक बुद्दिमता
- शब्द निर्माण
- प्रतीतात्मक श्रंखलायें आदि.
English comperehensive
- Spot the error
- Synonyms
- Antonyms
- Fill in the blanks
- Idioms and phrases
- Spelling / detecting misspelled words
- Improvement of sentence
- Active/ passive voice of verbs
- One word substitution
- Conversion into direct indirect
- Shuffling of sentence in a passage
- Shuffling of sentence parts
- Cloze passage
- Comprehension passage etc.
सामान्य जागरूकता
- संस्कृति
- भारत और उसके पडोसी देश से सम्बंधित प्रश्न
- भूगोल
- आर्थिक दृश्य
- सामान्य से सम्बंधित निति और अनुसंधान
कंप्यूटर ज्ञान – एसएससी CGL एग्जाम सिलेबस
- इनपुट/ आउटपुट डिवाइस
- कंप्यूटर मेमोरी
- बैक-अप डिवाइस
- विंडोज एक्स्प्लोरर
- CPU
दोस्तों कंप्यूटर
ज्ञान में आपसे इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की बेसिक
जानकारी मांगी जाती है. इसके साथ ही आपको ईमेल की समझ भी होनी चाहिए.
CGL फॉर्म भरने के लिए योग्यता
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
- उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
- उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथान से कम से कम ग्रेजुएशन को अवश्य पूरा किया हो.
- उम्मीदवार पर किसी तरह का मुकदमा दर्ज न हो.
- नोट- cgl एग्जाम 2023 में कुछ ऐसी पोस्ट भी है जिसके लिए उम्मीदवार को शारीरिक योग्यता को भी पूरा करना होगा, जिसमे उसकी हाइट, दौड़, वजन आदि पर खरा उतरना होगा.
एसएससी CGL का फॉर्म कैसे भरें
- दोस्तों एसएससी CGL का फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले एसएससी सिजीएल की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा.
- उसके बाद अपने एसएससी के रजिस्टर नंबर एवं पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपको नीचे एसएससी सिजीएल का फॉर्म दिखाई देगा.
- आपको उस फॉर्म के अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको उस फॉर्म में अपनी डिटेल्स जैसे- एग्जाम सेंटर, पोस्ट, एवं फोटो, सिग्नेचर आदि तमाम जानकारी को उसमे डालना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी फीस [ अगर आपकी फीस लग रही है ] को सबमिट करना होगा.
- इसके बाद आप फॉर्म को फाइनल सबमिट करके प्रिंट निकाल सकते है.
एसएससी सिजीएल ऑफिसर की सैलरी
दोस्तों जैसे की आप
सब जानते है एसएससी सिजीएल एक सम्मानित एग्जाम होता है और इसकी पोस्ट भी बहुत सम्म्मानित
होती है. इसी वजह से CGL के सभी ऑफिसर की सैलरी काफी अच्छी होती है. इसमें आपको
सैलरी के साथ-साथ महंगाई भत्ता एवं अन्य सुविधाए भी दी जाती है.
इस वर्ष 2023 में
एसएससी सिजीएल में अनेक पोस्ट है और प्रत्येक पोस्ट पर अधिकारियो की सैलरी अलग-अलग
होती है. इसमें पे लेवल-4 से लेकर पे लेवल-7 तक की तमाम पोस्ट है. एसएससी सिजीएल
में कम से कम सैलरी 25000 रु प्रति महीने से लेकर 151100 रु तक सैलरी है.
SSC CGL चयन प्रक्रिया
- स्टेप-1 ; सबसे पहले स्टूडेंट का टियर-1 एग्जाम लिया जाता है।
दोस्तों जैसे कि आप सब जानते हैं tier1 एक क्वालीफाइंग पेपर होता है इस पेपर को पास करना बहुत जरूरी होता है क्योकि इस एग्जाम में स्टूडेंट की छटनी की जाती है अर्थात इस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट को बाहर निकालने की कोशिश की जाती है जो भी स्टूडेंट इस एग्जाम को पास कर लेते हैं वह स्टूडेंट अगले राउंड अर्थात टियर-2 एग्जाम में शामिल होते है।
- स्टेप- 2 अब स्टूडेंट का टियर-2 का एग्जाम होता है।
दोस्तों की यादों का एग्जाम केवल उन विद्यार्थियों के लिए ही होता है जोकि टियर-1 एग्जाम को पास कर चुके हैं यह एग्जाम काफी कठिन होता है इस एग्जाम के अंको से फाइनल मेरिट बनाई जाती है जिससे आपकी रैंक निर्धारित होती है।
एग्जाम में अलग-अलग सेक्शन होते है तथा प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय दिया जाता है। इस एग्जाम में जो स्टूडेंट्स पास होते है। वह अगले चरण अर्थात इंटरव्यू के लिए चुने जाते है।
नोट:- दोस्तो अगर कोई स्टूडेंट AAO, JSO की पोस्ट भरते है तो उन्हें अगले दिन एक अलग एग्जाम देना होता है जिसके अंक भी फाइनल रिजल्ट में जुड़ते है।
- स्टेप-3 स्टूडेंट का साक्षात्कार लिया जाता है।
दोस्तों यह CGL एग्जाम का अंतिम चरण होता है इसमें छात्रों से उनकी मानसिक क्षमता के आधार पर प्रश्न किए जाते हैं तथा उनकी डिसीजन लेने की क्षमता आदि को परखा जाता है जब कोई स्टूडेंट इतने पास हो जाता है तो एक फाइनल मेरिट बनाई जाती है और जो भी स्टूडेंट फाइनल मेरिट में आते हैं उनके डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद उन्हें किसी भी राज्य में उनकी मनपसंद पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है।
नोट:- दोस्तों CGL एग्जाम में कुछ पोस्ट ऐसी है जिनके लिए शारीरिक योग्यता की आवश्यकता होती है इसीलिए ऐसे स्टूडेंट की शारीरिक योग्यता पर की जाती है जिसमें उनकी हाइट दौड़ आदि का टेस्ट लिया जाता है।
तैयारी कैसे करें
दोस्तो जैसा कि आप सब जानते है SSC CGL एग्जाम कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है। इसीलिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको विशेष तैयारी करनी पड़ेगी। इसके लिए आप निम्न स्टेप फॉलो कर सकते है।
- समय सारणी बनाएं
दोस्तों किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए उस एग्जाम के सिलेबस को ध्यान में रखकर टाइम टेबल बनाना जरूरी है। टाइम टेबल ऐसा होना चाहिए जिसमें निर्धारित समयानुसार आपका सिलेबस कम्पलीट हो जाये।
दोस्तो आपका जो भी विषय कमजोर है उसे सबसे अधिक टाइम दे। बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते है जो कि कमजोर विषय को बाद में करने का आश्वासन खुद को देते है आपको ऐसा बिल्कुल नही करना है। आपको सबसे पहले उसी विषय को मजबूत करना है जो कि कमजोर है।
- छोटे-छोटे टास्क को बनाएं एवं उन्हें पूरा करें
दोस्तो स्टडी करते हुए आपको अपनी स्टडी में प्रतिदिन के छोटे-छोटे टास्क बनाने चाहिए और उन टास्क को पूरा करना चाहिए। ऐसे करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है और आप पहले से भी बेहतर तैयारी कर पाते है।
- किसी कोचिंग का सहारा ले सकते है
दोस्तो अगर आप चाहे तो इसके लिए कोई कोचिंग का सहारा ले सकते है। आजकल बहुत सारे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग मौजूद है। आप उनका सहारा ले सकते है।
टेस्ट सीरीज जरूर जॉइन करें
दोस्तो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट टेस्ट सीरीज होता है। आपको टेस्ट सीरीज जरूर जॉइन करना चाहिए। टेस्ट देने से हमे हमारी कमियों का पता चलता है और हम अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते है।
दोस्तो आजकल बहुत सारी टेस्ट सीरीज फ्री में आपको ऑनलाइन मिल जायेगी आप वहां से फ्री टेस्ट सीरीज अथवा paid टेस्ट सीरीज में से किसी को भी जॉइन कर सकते है।
- खुद पर विश्वास करें
दोस्तो किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए जितना जरूरी स्टडी करना है उतना ही जरूरी खुद पर विश्वास करना भी होता है। आप रेगुलर मेहनत करने के साथ-साथ खुद पर विश्वास रखिये। ऐसे करने से आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी।
निष्कर्ष
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट ssc exam syllabus in hindi. इस पोस्ट में हमने आपको एसएससी सीजीएल सिलेबस 2023 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तो आपके मन मे अगर ssc exam syllabus in hindi 2023 से संबंधित कोई सवाल हो तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम अवश्य बताएं।
हमारी पोस्ट आपको किसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं। पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद
FAQ
उत्तर- CGL की परीक्षा में टियर-1 में 100 प्रश्न पूछे जाते है जोकि प्रत्येक 2 अंको के होते है।
प्रश्न- SSC CGL परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग होती है ?
उत्तर - जी हाँ। इस परीक्षा में 0.5 अंको की नेगेटिव मार्किंग होती है।
प्रश्न- SSC CGL 2023 की परीक्षा कब होगी?
उत्तर- यह परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक ( टियर-1) सम्पन्न की जायेगी।
प्रश्न- SSC CGL एग्जाम में शामिल होने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए।
उत्तर- आपको कम से कम किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
प्रश्न- एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते हैं?
उत्तर- टियर-1 में एक पेपर होता है तथा टियर-2 में तीन पेपर होते है।
TAGS
एसएससी सीजीएल
में कितने पेपर होते हैं