![]() |
कन्या सुमंगला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, आवेदन करने के लिए पात्रता, आवेदन अंतिम तिथि |
कन्या सुमंगला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, आवेदन करने के लिए पात्रता, आवेदन अंतिम तिथि
दोस्तो अगर आपके घर मे भी बेटी है और आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले सकते है।
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को उनके जन्म से लेकर विवाह तक का खर्च उठाएगी। इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिलेगा। यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटी हुई है में इस योजना का लाभ 3 बेटियों को मिलेगा।
अगर आपके घर मे भी बेटी है और आप भी कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेना चाहते है और आपको इस योजना के बारे में किसी तरह की जानकारी नही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है। बस आपको हमारी इस पोस्ट कन्या सुमंगला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, आवेदन करने के लिए पात्रता, आवेदन अंतिम तिथि को पूरा पढ़ना होगा इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप-टू-स्टेप देंगे जिससे कि आपको इस योजना के बारे में अच्छे से पता चल
जायेगा और इस योजना से जुड़े सवाल जैसे- कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता, आवेदन कैसे करें, आवेदन करने के लिए क्या करना होगा, फॉर्म कहा से मिलेगा, कहाँ जमा होगा, कन्या सुमंगला योजना के पैसे कब मिलेंगे, कितने मिलेंगे आदि सभी सवालों के जवाब आसान शब्दो मे मिल जायँगे।
कन्या सुमंगला योजना
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 25 अक्टूबर 2019 को हुई। इस योजना के तहत कन्याओं को जन्म से लेकर उनके विवाह तक उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक मदद करेगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कन्याओं को शिक्षित करना एवं उनके विवाह के समय माता- पिता की आर्थिक मदद करना है। इस योजना का लाभ एक परिवार में दो कन्याओं को ही दिया जायेगा। अगर किसी परिवार में जुड़वा कन्या पैदा हुई है तब इस योजना का लाभ 3 लड़कियो को मिल सकेगा।
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता
निवास स्थान: कन्या सुमंगला योजना का लाभ केवल उन परिवार की बेटी को मिलेगा जिनके माता-पिता स्थायी रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हो। अगर कोई परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी नही है तब उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
वार्षिक आय: इस योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रु या इससे कम होनी चाहिए। यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रु से अधिक है तब उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
बच्चे: इस योजना का लाभ केवल तभी मिलेगा जब आपके परिवार में केवल 2 बच्चे हो। यदि किसी महिला को जुड़वा बच्चे है तो ऐसे में अधिकतम 3 बेटियां को इस योजना का लाभ मिलेगा।
गोद लिए बच्चे: यदि किसी परिवार ने किसी बच्ची को गोद लिया है तब भी वह इस योजना का लाभ ले सकते है। ऐसे में वह एक गोद ली हुई बच्ची साथ मे अपनी अधिकतम 2 बेटियों को इस सुविधा का लाभ दिला सकती है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
कन्या सुमंगला योजना के लिए आप आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है। आइए हम एक-एक करके दोनों तरीके के बारे में विस्तार से बताते है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको कन्या सुमंगला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद आपको होमपेज पर citizen service portal का एक बटन दिखेगा। उस बटन पर क्लिक कीजिए और मैं सहमत हूँ पर चेक मार्क टिक करके आगे बढिये।
- अब आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म खुल जायेगा।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे-नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की जानकारी, माता-पिता का नाम आदि सभी जानकारी अच्छे से भर दीजिए।
- इसके बाद next बटन पर क्लिक कीजिए। क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- अब ओटीपी को भरिये और next बटन पर क्लिक कीजिए। अब आपको एक यूजर आईडी औऱ पासवर्ड मिल जायेगा।
- यूजर आईडी औऱ पासवर्ड मिलने के बाद आपको वापस https://mksy.up.gov.in पर जाना है और वहाँ उसी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स औऱ आपकी योजना की जानकारी दिखाई देगी और और आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म ओपन होगा।
- अब आपको उस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसको अच्छे से भरना है और डबल चेक करना है। उस फॉर्म में आपको उस योजना में मांगे गए डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना होगा।
- यह सब करने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए, इस तरह से आपका कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।
- सरकार द्वारा आपके डॉक्यूमेंट की जांच होने के बाद आपकी बेटी के एकाउंट में पैसे आना शुरू हो जायँगे।
- अगर आपके पैसे आने में देर हो रही है तो ऐसे में आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है।
कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन
दोस्तो आप कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को पढ़ना होगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि किस तरह से हम कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन के आपको फॉर्म खण्ड विकास अधिकारी/ SDM/ जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप मुख्य जिला परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय से मिल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म लेने के बाद उस फॉर्म में बेटी से संबंधित और आपसे माँगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को आपको उस फॉर्म के साथ लगाना होगा।
- सब चीज़ पूरी होने के बाद आपको इस फॉर्म को खण्ड विकास अधिकारी/ SDM/ जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप मुख्य जिला परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।
- इसके बाद आपके फॉर्म और आपके डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद आपकी डीटेल्स कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ा दी जायेगी।
- इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा।
- उस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आप कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस चेक कर सकते है।
कन्या सुमंगला योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- अधिवास प्रमाण पत्र
- बैंक एकाउंट
- अभिभावक पहचान पत्र/ आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
कन्या सुमंगला योजना के लाभ
- Kanya sumangla yojna 2023 एक ऐसी स्कीम है जिसमे आप आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी अपनी बेटी को शिक्षित कर सकते है। इस योजना के तहत बेटियों को पढ़ने के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है।
- इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सरकार 6 किस्तो में 150,000 रु की आर्थिक मदद करेगी।
- इस योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है।
- अगर किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियों ने जन्म लिया है तो उस परिवार की 3 बेटियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है।
- अगर किसी परिवार ने बेटियों को गोद लिया है ऐसी स्थिति में भी गोद ली हुई अधिकतम 2 बेटियों के साथ-साथ 2 अन्य बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है।
- यदि बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है और जन्म के 6 महीने के भीतर आपने कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया है तो सरकार 2000 रु की आर्थिक मदद करती है।
- कन्या के 1 वर्ष पूरे होने तक सभी टीकाकरण कराने पर भी सरकार 1000 रु की आर्थिक मदद और करती है।
- इसके अलावा कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर रु 2000 , कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर पुनः रु 3000 और कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर रु 5000 की आर्थिक मदद सरकार करती है।
- जब कन्या अपनी 10वीं कक्षा पूरी करती है तो उसे 7000 रु की आर्थिक सहायता एवं 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद किसी ग्रेजुएशन कोर्स अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेती है तो प्रवेश लेने के लिए कन्या को सरकार द्वारा रु 8000 की आर्थिक मदद की जाती है।
- इसके अलावा विवाह के समय कन्या को 2 लाख रु की आर्थिक सहायता की जाती है।
कन्या सुमंगला योजना का लाभ कैसे मिलेगा
कन्या सुमंगला योजना के पैसे कन्या की माता के बैंक अकाउंट में आएंगे अगर किसी कन्या की माता नही है तब कन्या के पैसे कन्या के पिता के एकाउंट में आएंगे। अगर किसी कन्या के माता पिता दोनों नही है तब वह पैसे कन्या के अभिभावक के एकाउंट में आएंगे।
परन्तु ध्यान रहे जैसे ही कन्या कक्षा 6 में आएगी उसका बैंक एकाउंट खोला जायगा उसके बाद से कन्या के पैसे कन्या के ही एकाउंट में आएंगे।
कन्या सुमंगला योजना की किस्तें
- सबसे पहली क़िस्त कन्या के जन्म के बाद 2000 रु की आती है।
- दूसरी क़िस्त कन्या के 1 वर्ष पूर्ण होने तक सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर 1000 रु आती है।
- तीसरी क़िस्त कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2000 रु की आती है।
- चौथी क़िस्त कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रु आती है।
- पांचवी क़िस्त कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 3000 रु की आती है।
- छठी क़िस्त कन्या के 10वी/12वीं कक्षा को पास करने के बाद किसी ग्रेजुएशन कोर्स अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के बाद आती है।
कन्या सुमंगला योजना में स्टेटस चेक कैसे करें
कन्या सुमंगला योजना में अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।- सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.in पर जाए।
- आपके सामने होमपेज ओपन हो जायेगा अब नीचे आपको नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे आपकी ईमेल/यूजर आईडी और पासवर्ड मांग कर लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर उसमे लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आपको girl child नाम का बटन दिखाई देगा वहाँ क्लिक करे और अब आपको वहाँ track hiatory का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने सब जानकारी ओपन हो जायेगी।
- इस तरह से आप कन्या सुमंगला योजना के तहत अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नम्बर
दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे कन्या सुमंगला योजना के आवेदन को लेकर बहुत सारे सवाल रहते है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस समस्या को ध्यान रखते हुए टोल फ्री नंबर निकाला है। जिससे कि आवेदन करने वाले लोग अपने मन मे आने वाले सवालों ला जवाब ले सकते है।
महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश ने कन्या सुमंगला योजना के लिए टोल फ्री नंबर 18008330100 एवं 18001800300 जारी किया है जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
FAQ- Kanya sumangla yojna 2023
प्रश्न- कन्या सुमंगला योजना का लाभ किसे मिलेगा।
उत्तर- इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिक जिसके घर मे 2 या 2 से कम बच्चे है उन्हें मिलेगा।
प्रश्न- क्या कन्या सुमंगला योजना का आवेदन ऑफलाइन भी किया जा सकता है।
उत्तर- जी हाँ! प्रदेश के वह नागरिक जो ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम है वह अपने जिले के खण्ड विकास अधिकारी/ SDM/ जिला परिवीक्षा अधिकारी/उप मुख्य जिला परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय से फॉर्म लेकर वहाँ कर सकते है।
प्रश्न- कन्या सुमंगला योजना का लाभ एक परिवार में कितनी लड़कियों को मिलेगा।
उत्तर- एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है।
अगर किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियों ने जन्म लिया है तो उस परिवार की 3 बेटियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है।
अगर किसी परिवार ने बेटियों को गोद लिया है ऐसी स्थिति में भी गोद ली हुई अधिकतम 2 बेटियों के साथ-साथ 2 अन्य बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है।
प्रश्न- कन्या सुमंगला योजना का पैसा कैसे मिलेगा?
उत्तर- यदि बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है और जन्म के 6 महीने के भीतर आपने कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन किया है तो सरकार 2000 रु की आर्थिक मदद करती है।
कन्या के 1 वर्ष पूरे होने तक सभी टीकाकरण कराने पर भी सरकार 1000 रु की आर्थिक मदद और करती है।
इसके अलावा कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर रु 2000 , कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर पुनः रु 3000 और कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर रु 5000 की आर्थिक मदद सरकार करती है।
जब कन्या अपनी 10वीं कक्षा पूरी करती है तो उसे 7000 रु की आर्थिक सहायता एवं 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद किसी ग्रेजुएशन कोर्स अथवा डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेती है तो प्रवेश लेने के लिए कन्या को सरकार द्वारा रु 8000 की आर्थिक मदद की जाती है।
प्रश्न - कन्या सुमंगला योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर- महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश ने कन्या सुमंगला योजना के लिए टोल फ्री नंबर 18008330100 एवं 18001800300 जारी किया है जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट कन्या सुमंगला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, आवेदन करने के लिए पात्रता, आवेदन अंतिम तिथि इस पोस्ट में हमने कन्या सुमंगला योजना से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश की है परन्तु फिर भी आपके मन मे कन्या सुमंगला योजना संबंधित कोई सवाल शेष रह गया तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे। आप चाहे तो हमे ईमेल के माध्यम से भी सवाल पूछ सकते है। हम आपको जल्दी ही जवाब देंगे। हमारी ईमेल है 786dharmenderaverma@gmail.com.
दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया कमेंट अवश्य करें आपके कमेंट से हमे बेहतर पोस्ट लिखने का प्रोत्साहन मिलता है। हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।