UPSC Syllabus 2024 in Hindi: ( प्रिलिम्स + मैन्स ) आसान शब्दो मे स्टेप-टू-स्टेप गाइड

0


upsc-ias-exam-syllabus-hindi
UPSC IAS Exam syllabus in hindi: UPSC IAS एग्जाम  सिलेबस 2024.

UPSC Syllabus 2024 in Hindi


प्रिय पाठकों आज की हमारी यह पोस्ट UPSC   syllabus 2024 in hindi  आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योकि इस पोस्ट में हमने आपको यूपीएससी  सिलेबस 2024 के साथ-साथ उसके परीक्षा पैर्टन के बारे में पूरी जानकारी दी है, जिससे की आप अपनी UPSC की परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो सकें.

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है UPSC परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी  जाती है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 13 से 15 लाख स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होते है और अंत तक केवल 150 के करीब उम्मीदवार अपने सपने को पूरा करते है.


इसीलिए आज की यह पोस्ट UPSC syllabus 2024 in hindi में हम आपको यूपीएससी सिलेबस 2024 की पूरी जानकारी देंगे और साथ ही इसके परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझेंगे. अगर आप UPSC syllabus hindi pdf download  करना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

    UPSC syllabus 2024 in hindi: UPSC EXAM क्या है?



    UPSC परीक्षा जिसको हम सिविल सर्विसेज परीक्षा भी बोलते है यह प्रत्येक वर्ष UPSC अर्थात union public service comision आयोजित कराती है. यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष करीब 15 लाख उम्मीदवार भाग लेते है जिसमे से केवल 150 के करीब ही सफल हो पाते है.


    यह परीक्षा तीन चरणों प्रीलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू में होती है, जो भी उम्मीदवार इन तीनो चरणों को पास कर लेते है उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से ग्रुप ए की ऑफिसर पोस्ट मिल जाती है.


    UPSC Selection process 


    दोस्तों जैसा की आप सब जानते है UPSC परीक्षा तीन चरणों में होती है पहला एग्जाम प्रीलिम्स का होता है दूसरा एग्जाम मैन्स का होता है और अंत में इंटरव्यू होता है. इसके सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाय तो सबसे पहले उम्मीदवार का प्रीलिम्स एग्जाम लिया जाता है.


    प्रीलिम्स एग्जाम सबसे पहला चरण होता है जिसमे स्टूडेंट की छटनी की जाती है अर्थार्त इसमें अधिक से अधिक स्टूडेंट को फेल किया जाता है. जो स्टूडेंट प्रीलिम्स एग्जाम को पास कर लेता है उसे मैन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाता है.


    मैन्स एग्जाम एक मुख्य एग्जाम होता है यह परीक्षा का दूसरा चरण होता है को की सबसे कठिन होता है. इस एग्जाम को पास करने के बाद उम्मीदवार को अगले चरण अर्थार्त इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.


    इंटरव्यू UPSC परीक्षा का एक अंतिम चरण होती है इसको पास करने के बाद उम्मीदवार को उसकी रैंक के अनुसार पद प्रदान करा दिया जाता है.


    UPSC सिलेबस 2024: एग्जाम पैटर्न


    दोस्तों सबसे पहले आपको UPSC एग्जाम पैर्टन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आपको UPSC syllabus 2024 in hindi  के बारे में अच्छे से समझ आएगा. दोस्तों जैसा की आपको पता है की UPSC परीक्षा तीन चरणों में होती है.

    1. प्रीलिम्स
    2. मैन्स
    3. इंटरव्यू

    आइये अब एक-एक करके इसके पूरे परीक्षा पैर्टन को विस्तार से समझते है.


     UPSC syllabus 2024 in hindi  : प्रीलिम्स एग्जाम पैर्टन


    दोस्तों प्रीलिम्स परीक्षा जो की UPSC की सबसे पहली परीक्षा होती है यह परीक्षा स्टूडेंट की छटनी करने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में वह सभी स्टूडेंट शामिल हो सकते है जिन्होंने UPSC परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है.


    UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में दो सामान्य अध्यन के पेपर होते है.

    • सामान्य अध्यन (i)
    • सामान्य अध्यन (ii) [ CSAT ]


    सामान्य अध्यन (ii) पेपर एक क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसे हम CSAT भी बोलते है. इस परीक्षा में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य होता है. इस परीक्षा के अंक फाइनल मैरिट बनाते समय नहीं जोड़े जाते.


    पेपर

    प्रश्न की संख्या

    अंक

    समय

    सामान्य अध्यन (i)

    100

    200

    2 घंटे

    सामान्य अध्यन (ii)

     

    80

    200

    2 घंटे

     

    नोट: महत्वपूर्ण बिंदु

    • प्रीलिम्स एग्जाम में दोनों पेपर बहुविकल्पीय प्रकार के होते है.
    • दोनों पेपर 200 – 200 अंको के होते है.
    • पेपर-I ( सामान्य अध्यन ) में प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है.
    • पेपर-II (सामान्य अध्यन (ii) ) में प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंको का होता है.
    • दोनों पेपर में 1/3 की नकात्मक मार्किंग होती है यानि आपके 3 प्रश्न गलत होने पर आपका एक अंक काट लिया जायगा.
    • सामान्य अध्यन (ii) जिसको CSAT भी बोलते है एक क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमे कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य होता है.
    • यदि कोई उम्मीदवार किसी परीक्षा में फेल हो जाता जाता है अथवा अनुपस्थित रहता है तो उसे परीक्षा में फेल मान लिया जायगा.


    UPSC Syllabus 2024 hindi: मैन्स एग्जाम पैर्टन

    मैन्स एग्जाम UPSC परीक्षा का दूसरा चरण होता है और साथ ही यह सबसे कठिन भी होता है. इस परीक्षा में केवल उन उम्मेदवारो को बुलाया जाता है जिन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम की दोनों परीक्षा को पास कर लिया हो.


    UPSC मैन्स परीक्षा में टोटल 9 पेपर होते है जिसमे से 2 क्वालीफाइंग पेपर होता है. इन क्वालीफाइंग पेपर में से एक किसी भी भारतीय भाषा का पेपर होता है जबकि दूसरा पेपर अंग्रेजी भाषा का होता है.


    दोनों क्वालीफाइंग पेपर के अंक फाइनल मैरिट में नही जोड़े जाते परन्तु फिर भी इन्हें कम से कम 25% प्रतिशत अंको से पास करना अनिवार्य होता है.


     

    विषय

    अंक

    समय

    पेपर-ए

    किसी एक भारतीय भाषा का पेपर

    300

    3 घंटे

    पेपर-बी

    अंग्रजी भाषा

    300

    3 घंटे

    पेपर-1

    निबंध

    250

    3 घंटे

    पेपर-2

    सामान्य अध्यन-i

    250

    3 घंटे

    पेपर-3

    सामान्य अध्यन-ii

    250

    3 घंटे

    पेपर-4

    सामान्य अध्यन-iii

    250

    3 घंटे

    पेपर-5

    सामान्य ध्यान-IV

    250

    3 घंटे

    पेपर-6

    वैकल्पिक विषय-I

    250

    3 घंटे

    पेपर-7

    वैकप्पिक विषय-II

    250

    3 घंटे

     

    नोट

    • मैन्स एग्जाम में दो क्वालीफाइंग पेपर होते है पेपर-ए और पेपर-बी. दोनों पेपर 300 अंको के होते है और दोनों पेपर में उम्मेदवारो को कम से कम 25% अंक लाना अनिवार्य होता है.
    • बाकि बचे 5 पेपर मुख्य पेपर है जिसके अंक फाइनल मैरिट में जोड़े जाते है तथा प्रत्येक 250 अंको के होते है.
    • प्रत्येक पेपर के लिए उम्मेदवारो को 3 घंटे का समय मिलता है.
    • पेपर-6 एवं पेपर-7 वैकल्पिक विषय के पेपर होते है जिसके लिए उम्मेदवारो को नीचे दिए गये वैकल्पिक विषय में से किसी एक विषय को चुनकर पेपर देना होता है.


    UPSC Syllabus 2024 in  hindi: मैन्स वैकल्पिक विषय सूची



    उम्मीदवार को नीचे दिए गये विषय में से किसी एक विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनना होता है.

    • कृषि विज्ञान
    • नरविज्ञान
    • पशुपालन एवं पशु-चिकित्सा विज्ञान
    • रसायन विज्ञान
    • वनस्पति विज्ञान
    • वाणिज्य शास्त्र एवं लेखा विधि
    • अर्थशास्त्र
    • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
    • सिविल इंजीनियरिंग
    • भू-विज्ञान
    • भूगोल
    • प्रबंधन
    • विधि
    • इतिहास
    • गणित
    • यांत्रिकी इंजीनियरिंग
    • चिकित्सा विज्ञान
    • भौतिकी
    • दर्शन विज्ञान
    • मनोविज्ञान
    • राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंद
    • सांखिकी
    • लोक प्रशासन
    • समाज शास्त्र
    • प्राणी विज्ञान

    उम्मीदवार को नीचे दी गई भाषाओ में से किसी एक भाषा का साहित्य चुनना होता है.


    असमिया, बोडो, डोगरी, बंगाली, गुजरती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, कश्मीरी, मलयालम, मैथली, मराठी, मणिपुरी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, तमिल, सिन्धी, उर्दू, तेलगु और अंग्रेजी.


    UPSC Syllabus 2024 in hindi:  इंटरव्यू पैटर्न


    दोस्तों अब आते है इंटरव्यू की तरफ, दोस्तों इंटरव्यू UPSC एग्जाम का अंतिम चरण होता है यह 275 अंको का होता है. जिसके अंक आपकी फाइनल मैरिट में जोड़े जाते है.


    दोस्तों इंटरव्यू का उद्देश्य स्टूडेंट की मानसिक छमता को परखना होता है. दोस्तों एग्जाम के जरिये आपकी नॉलेज को तो परख लिया जाता है परन्तु आपके निर्णय लेने की छमता, आपकी सोच, आपका समाज के प्रति नजरिया आदि चीजो की परख के लिए आपका इंटरव्यू लिया जाता है.


    इसे पढ़ें - UPSC एग्जाम के लिए टॉपर्स द्वारा चुनी हुई सर्वश्रेष्ठ किताबों की लिस्ट


    UPSC Prilims Exam Syllabus in hindi: प्रीलिम्स एग्जाम सिलेबस


    UPSC Prilims Exam Syllabus 2024– पेपर-1 ( सामान्य अध्यन )

    • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन.
    • राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएँ.
    • भारत एवं विश्व का प्राक्रतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल.
    • आर्थिक और सामाजिक विकास सतत विकास, गरीबी, गरीबी, सामाजिक छेत्र में की गई पहल.
    • पर्यावरण परिस्तिथिकी जैव-विविधता और मौसम सम्बंधित मुद्दे.
    • सामान्य विज्ञान

     

    UPSC प्रीलिम्स एग्जाम सिलेबस – पेपर-2 ( CSAT )


    • संचार कौशल साहित्य और व्यक्तित्व कौशल.
    • तार्किक कौशल एवं विशलेषण छमता.
    • सामान्य मानसिक योग्यता
    • समस्या समाधान और निर्णय लेने की छमता.
    • बोधगम्यता
    • आधारभूत संख्या [ संख्या एवं उनके सम्बन्ध, विस्तार कर्म आदि ( कक्षा 10 का स्तर) ]
    • आंकड़ो का निर्वचन [ चार्ट, ग्राफ, तालिका ( कक्षा 10वीं का स्तर ) ]


    नोट- सिविल सर्विस परीक्षा के प्रीलिम्स एग्जाम का पेपर-2 जिसे CSAT भी बोलते है एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसके लिए कम से कम 33% अंक निर्धारित किये गये है.


    UPSC Mains Exam Syllabus in hindi 


    UPSC MAINS EXAM SYLLABUS 2024 – भारतीय भाषा ( पेपर-1 )

    इस एग्जाम में किसी भी चुनी हुई भारतीय भाषा में पूछे गये प्रश्नों को अपने विचारो में उत्तर देना होता है. यह पेपर आपके विचारो की जाँच के लिए लिया जाता है.


    पेपर-1 ( भारतीय भाषा )

    • दिए गये गद्यांशो की समझ
    • संछेपण
    • लघु निबन्ध
    • शब्द प्रयोग एवं भंडार
    • अंग्रजी से भारतीय भाषा एवं भारतीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद
    • पेपर-2 ( अंग्रेजी भाषा )
    • दिए गये गद्यांशो को समझना
    • संछेपण
    • शब्द प्रयोग तथा शब्द भंडारण
    • लघु निबंध


    नोट- भारतीय भाषा और अंग्रेजी के प्रश्न कक्षा 12वीं के स्तर के पूछे जायंगे. यह पेपर एक क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमे आपको सिर्फ पास होना अनिवार्य होता है इसके अंक फाइनल मैरिट में नहीं जोड़े जाते.

    नोट- इस परीक्षा में आपने जिस भारतीय भाषा को चुना है आपको उसी भाषा में प्रश्नों के उत्तर देने है ( अंग्रेजी को छोडकर ).


    UPSC मैन्स एग्जाम सिलेबस 2024 – पेपर-1


    दोस्तों UPSC एग्जाम में पेपर-1 निबंध का पेपर होता है जो की 250 अंको का होता है. इस पेपर में 3 खंड होते है और प्रत्येक खंड में 3 टॉपिक दिए होते है. आपको प्रत्येक खंड से किसी एक टॉपिक को चुनकर एक-एक निबंद लिखना होता है.


    इस तरह आपको एक निबंध के पेपर में 3 निबंध लिखने होते है. यह एक मुख्य पेपर होता है जिसके अंक फाइनल मैरिट में जोड़े जाते है.

    इस एग्जाम में उम्मीदवार द्वारा लिखे गये निबंध के सटीक शब्दों के प्रयोग एवं उनकी लिखने की कला के आधार पर अंक प्रदान किये जाते है.


    UPSC मैन्स एग्जाम सिलेबस- पेपर-2 ( सामान्य अध्यन-1 )


    भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का भूगोल, इतिहास एवं समाज.

     

    • भारतीय संस्कृति में प्राचीन कल से आधुनिक काल तक के कला रूप, साहित्य और वास्तुकला के मुख्य पहलु शामिल होंगे.
    • स्वतंत्रता संग्राम- इसके विभिन्न चरण और देश के विभिन्न भागो में इसमें अपना योगदान देने वाले व्यक्ति एवं उनके योगदान.
    • 18वीं सदी के के लगभग मध्य से लेकर वर्तमान तक आधुनिक भारत का इतिहास और अधुनिक भारत के इतिहास से जुड़े व्यक्ति एवं उनके कार्य.
    • स्वतंत्रता के बाद देश के एकीकरण एवं उनके गठन.
    • विश्व के इतिहास में 18वीं सदी की औधोगिक क्रांति एवं उनकी घटनाएँ, विश्व युद्ध, उपनिवेशाद की समाप्ति, राजनातिक दर्शन, पूंजीवाद , उसके रूप एवं समाज पर उनका प्रभाव.
    • भारतीय समाज की मुख्य विशेषता एवं विविधता.
    • भारतीय समाज पर भूमंडलीकरण का प्रभाव.
    • महिलाओ की भूमिका और महिला संगठन, सम्बन्ध मुद्दे, गरीबी, विकासात्मक विषय, जनसंख्या  और शहरीकरण एवं उनकी समस्या और उनके समाधान.
    • सामाजिक सशक्तिकरण, साम्प्रदायिक, छेत्रवाद, धर्म-निरपेक्षता. विश्व के भौतिक भूगोल की मुख्य विशेषता.
    • भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी, चक्रवात आदि भू- भौतिकी घटनाएँ, भूगोलीय विशेषताएं और उनके स्थान अति महत्वपूर्ण भूगोलीय विशेषताओ और वनस्पति एवं प्राणी-जगत में परिवर्तन और इस प्रकार के परिवर्तनों का प्रभाव.


    UPSC मैन्स एग्जाम सिलेबस- पेपर-3 ( सामान्य अध्यन-ii )


    शासन व्यस्था संविधान शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अन्तराष्ट्रीय सम्बन्ध

     

    • संघ एवं राज्यों के उत्तरदायित्व एवं उनके कार्य, संघीय ढांचे से सम्बंधित चुनौती एवं उनके कार्य, स्थानीय स्तर पर शक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उनकी चुनौती.
    • विभिन्न घटकों के बीच शक्ति का टूटना, उनके विवाद, निवारण एवं संसथान.
    • भारतीय संविधान का आधार विकास, उसकी विशेषता, संसोधन, महत्वपूर्ण प्रावधान और बुनियादी संरचना.
    • संसद और राज्य विधायिका संरचना, कार्य संचालन, कार्य, विशेषाधिकार और इसने उत्पन्न होने वाले विषय.
    • कार्यपालिका और न्यायपालिका संरचना, कार्य और उनके संग-गठन के विभाग प्रभावक समूह और मंत्रालय साथ ही ओपचारिक एवं अनोपचारिक संघ तथा शासन प्रणाली में उनकी भूमिका.
    • विभिन्न संवेधानिक पदों की नियुक्ति और उनके निकायों की शक्ति तथा कार्य एवं उत्तरदायित्व.
    • जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की विशेषता.
    • विभिन्न छेत्रो एवं सरकारी नीतियों में हस्तक्षेप एवं उनके विषय.
    • विनियामक, सांविधिक और विभिन्न अर्ध-न्यायिक निकाय.
    • विकास प्रक्रिया एवं विकास उद्योग- गैर सरकारी संगठनो स्वत सहायता समूहों, विभिन्न संघो एवं समूहों, दानकर्ताओ, लोकोपकारी संस्थाओ एवं संस्थागत पक्षों की भूमिका.
    • मानव संसाधनों से सम्बंधित छेत्र जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सामाजिक छेत्र के विकास एवं उनके प्रबंधन से सम्बंधित विषय.
    • गरीबी और भूख से सम्बंधित विषय.
    • भारत एवं इसके पडोसी सम्बन्ध.
    • लोकतंत्र में सिविल सेवाओ की भूमिका.
    • भारतीय परिदृश्यो, भारत के हितो पर विकसित एवं विकासशील देशो की निति तथा उनके राजनितिक प्रभाव.


    UPSC मैन्स एग्जाम सिलेबस- पेपर-4  ( सामान्य अध्यन-III )


    प्रोधोगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण एवं सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन.

    • समावेशी विकास एवं इससे उत्पन्न विषय.
    • सरकारी बजट
    • भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, प्रगति विकास, संसाधनों को जुटाने तथा रोजगार से सम्बंधित विषय.
    • प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कृषि सहायता तथा समर्थन मूल्य से सम्बंधित विषय.
    • भारत में खाद प्रसंस्करण एवं उनसे सम्बंधित उद्योग कार्य-छेत्र एवं उनके महत्व, ऊपरी और नीची अपेक्षा, आपूर्ति श्रंखलायें और उनके प्रबंध.
    • मुख्य फसल, देश के विभिन्न भागो में फसलो का पैर्टन, सिंचाई में आने वाली समस्या एवं उनसे जुड़े विषय, किसानो की समस्या और उसके समाधान.
    • भारतीय भूमि में सुधार
    • बुनयादी ढांचा जैसे- उर्जा, बंदरगाह, सड़क, रेलवे आदि.
    • कृषि एवं प्रोधोगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग और दैनिक दिनचर्या पर इसके प्रभाव.


    UPSCमैन्स एग्जाम सिलेबस- पेपर-5 ( सामान्य अध्यन- IV )


    नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि

    दोस्तों इस एग्जाम में आपसे नीतिशास्त्र , सत्यनिष्ठा एवं अभिरुचि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायंगे. इसमें उम्मीदवार की किसी भी परिस्तिथि में निर्णय लेने की छमता, उसके कौशल एवं विचार को परखा जायगा.

    इसमें आपसे आपकी ईमानदारी, और आपकी रूचि से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा जायगा जिससे की आपके विचार और आपकी मानसिक छमता का आकलन किया जा सके.


    IAS MAINS exam SYLLABUS ( ऑप्शनल विषय )


    UPSC एग्जाम में उम्मीदवार को मुख्य एग्जाम में एक वैकल्पिक विषय का भी चयन करना होता है. ज्यादातर उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के आधार पर ही अपने वैकल्पिक विषय का चुनाव करते है.

    चुनाव करते टाइम आपको उस विषय को चुनना चाहिए जिसके बारे में आपको सबसे ज्यादा रूचि हो और आप उसके बारे में जानते हो या आपको जानकारी लेने में मजा आता हो.

    इसमें आपके द्वारा चुने हुए विषय से ही प्रश्नों को पूछा जाता है.


    निष्कर्ष



    दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट UPS syllabus 2024 in hindi. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी. इस पोस्ट में हमने आपको आईएस एग्जाम से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- दी है.

    दोस्तों अगर फिर भी आपके मन में कोई शेष सवाल रह गया हो तो कृपया हमे कमेंट अथवा ईमेल के माध्यम से अवश्य बताएं. हम आपके सवाल का जवाब शीघ्र ही देंगे.

    दोस्तों पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करना न भूले आपके कमेंट से हमे बेहतर लिखने का प्रोत्साहन मिलता है.

     

    FAQ 

    प्रश्न - आईएएस बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए?

    आईएएस बनने के लिए आपको दिन में कम से कम 8 घंटे पढ़ना चाहिए। सबसे जरूरी है आपका टाइम मैनेजमेंट अगर आप टाइम टेबल बनाकर नियमित 8 घंटे मन लगाकर पढ़ते है तो आप 1 वर्ष में ही आईएएस बन सकते है। 


    प्रश्न- आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े? 

    दोस्तो आईएएस बनने के लिए वैसे बहुत सारी बुक मार्किट में मौजूद है परन्तु कुछ बुक काफी सरल भाषा मे लिखि गयी है जिससे कि हिंदी मीडियम के स्टूडेंट को अच्छे से समझ आ पाए। बेस्ट बुक के लिए आप हमारी इस पोस्ट UPSC को पढ़ सकते है जिसमे अलग-अलग विषय के लिए बुक बताई गई है। 


    प्रश्न- आईएएस बनने के लिए क्वालिफिकेशन कितनी चाहिए? 

    आईएएस बनने के लिए आपको UPSC एग्जाम के लिए बेस्ट बुक एग्जाम पास करना होता है UPSC एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 


    प्रश्न- आईएएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है? 

    आईएएस अधिकारी की सैलरी अलग-अलग पद पर अलग-अलग होती है और अनुभव के हिसाब से बढ़ती जाती है।  आईएएस ऑफिसर की सैलरी कम से कम 56100 रु से शुरू होती है और 250,000 तक होती है। इसके साथ इन्हें अनेक सुविधाएं जैसे-घर, गाड़ी, मेडिकल जैसी सभी सुविधाएं मिलती है। 


    प्रश्न- क्या बिना कोचिंग के आईएएस बन सकते है?

    जी हाँ, आप अगर मन लगाकर मेहनत करते है तो आप बिना कोचिंग के भी आईएएस बन सकते है। इसके लिए आपको एक नियमित टाइम टेबल के अनुसार दिन में कम से कम 8 घंटे मन लगाकर स्टडी करनी होगी। 


     

     

     

     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    मेरी फ़ोटो
    Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
    Meerut, UTTAR PRADESH, India
    To Top