![]() |
BCA Course details in hindi: बीसीए करना है तो जानिए बेस्ट कॉलेज, एंट्रेंस एग्जाम स्कोप और कैरियर के अवसर |
BCA Course details in hindi.
आज के आधुनिक समय
में कंप्यूटर एप्लीकेशन का उपयोग लगभग सभी जगह हो रहा है, इस कारण यह फील्ड अपने
आप में एक अहम भूमिका निभाता है. बेचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( बीसीए ) एक
ऐसा कोर्स है जिसमे छात्रों को कंप्यूटर फील्ड एवं सुचना प्रोधोगिकी में सफल
कैरीअर बनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.
इस लेख BCA course details in hindi के माध्यम से आज हम आपको बीसीए कोर्स से
जुडी पूरी जानकारी देने वाले है. इस लेख का उद्देश्य छात्रों को बीसीए कोर्स के
बारे में कैरीअर विकल्प की संभावनाएं, पात्रता, मानदंड, बेस्ट कॉलेज, फीस आदि
की जानकारी देना है.
बीसीए क्या हैं ?
बेचलर ऑफ़
कंप्यूटर एप्लीकेशन ( बीसीए ) एक 3 वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स है. जिसमे छात्रों
को कंप्यूटर फील्ड एवं सुचना प्रोधोगिकी के बारे में पढाया जाता है.
बीसीए में छात्रों को एप्लीकेशन को बनाना एवं उनको
अपडेट करना आदि सिखाया जाता है. बीसीए कोर्स के तीन वर्ष पुरें होने पर
छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे- JAVA, C, C+, C++, HTML, Python आदि को
सिखाया जाता है.
कैरीअर की संभावनाएं और नौकरी के अवसर
BCAकरने के बाद आपके पास कैरीअर के बहुत सारे
विकल्प खुल जाते है. आपके पास कैरीअर विकल्प में कोई कमी नहीं रहती आप चाहे तो सोफ्टवेयर
डेवलपमेंट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सिस्टम एनालिसिस जैसे बहुत सारे फील्ड में
करियर बना सकते है.
नीचे कुछ लोकप्रिय
करियर विकल्प दिए गये है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
- सोफ्टवेयर डेवलपमेंट/ प्रोग्रामर: बीसीए करने के बाद आप सोफ्टवेयर प्रोग्रामर के रूप में काम कर सकते है. इसमें आप नये- नये सॉफ्टवेयर को कोडिंग के माध्यम से बनाते है एवं पुराने सोफ्टवेयर को अपडेट करते है. यह फील्ड सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है इसमें सैलरी भी अच्छी होती है.
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर: बीसीए करने के बाद आपके पास डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में करियर बनाने का भी बेहतरीन विकल्प होता है. इसमें आपको किसी कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कोडिंग के माध्यम से सॉफ्टवेयर बनाना होता है. जिसमे आप किसी कंपनी के डाटा को सुरक्षित रख सके. यह भी बहुत प्रसिद्ध कोर्स है इसमें भी सैलरी बहुत अच्छी होती है.
- वेब डेवलपर: बीसीए करने के बाद आपके पास वेब डेवलपिंग में भी करियर बनाने का बहुत अच्छा विकल्प होता है. इसमें आपको नयी- नई वेबसाइट को बनाना होता है साथ ही पुरानी वेबसाइट को अपडेट करना होता है. इसमें भी आपकी सैलरी बहुत अच्छी होती है.
दोस्तों इसके अलावा
आपके पास बहुत सारे विकल्प है जिसमे सैलरी भी बहुत अच्छी होती है, इसके साथ ही आप
चाहे तो आप खुद की कोई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर बना कर उसे बेच सकते है. इस कोर्स
को करने के बाद आपके पास करियर की कमी नहीं है.
बीसीए करने के लिए योग्यता
- शैक्षिक योग्यता: बीसीए कोर्स करने के लिए आपको कम से कम अपनी 10+2 कक्षा भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पास करना होगा. आपके पास 10+2 कक्षा में विज्ञान विषय होना अनिवार्य है और अंको की बात करें तो सभी शिक्षण संसथान में बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए अलग-अलग % निर्धारित किये होते है.
- एंट्रेंस एग्जाम: बीसीए कोर्स को देश के टॉप शिक्षण संसथान से से करने के लिए बहुत सारे शिक्षण संसथान एंट्रेंस एग्जाम लेते है. जो भी स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम में पास होता है उन्हें उनके अंको के हिसाब से टॉप कॉलेज से बीसीए कोर्स करने का मौका मिलता है.
- मैरीट बेस प्रवेश: कुछ शिक्षण संसथान ऐसे भी होते है जो की आपकी 10+2 की % के आधार पर मैरीट लगाते है और ज्यादा अंको वाले स्टूडेंट को उस कॉलेज से बीसीए करने का मौका मिलता है.
- इंटरव्यू: कुछ कॉलेज स्टूडेंट का इंटरव्यू लेते है और उनकी योग्यता को परख कर उसके अनुसार ही स्टूडेंट को बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश देते है.
बीसीए कोर्स में प्रवेश प्रकिया
दोस्तों अगर आप बीसीए
कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है तो उसके लिए सभी शिक्षण संसथान की अलग-अलग
प्रवेश प्रक्रिया होती है. कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम कराते है जो भी स्टूडेंट
एंट्रेंस एग्जाम में पास होते है उन्हें ही प्रवेश मिलता है.
परन्तु ज्यादातर
कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के ही आपको बीसीए कोर्स में प्रवेश दे देते है.
उसके लिए आपको कॉलेज में जाकर प्रवेश फॉर्म भरना होता है. जब आप कॉलेज में फॉर्म
को भरकर जमा कर देते है तो आपका प्रवेश हो जाता है.
अगर आप भारत के
प्रसिद्ध कॉलेज से बीसीए कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेंस
एग्जाम पास करना होता है. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद काउंसिलिंग करनी होती
है और आपको आपके एंट्रेंस एग्जाम में अंको के हिसाब से कॉलेज मिलते है. एंट्रेंस
एग्जाम की जानकारी भी आपको इसी आर्टिकल में नीचे दी गई है.
बीसीए कोर्स के लिए
एंट्रेंस एग्जाम
दोस्तों हमारे इस लेख bca course details in hindi में अब हम जानेंगे भारत में बीसीए
कोर्स कारने के लिए कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कारती है, भारत के कुछ प्रसिद्ध एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है.
- IPUCET ( इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ): गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी इस एंट्रेंस एग्जाम को बीसीए कोर्स के प्रवेश हेतु आयोजित कराती है. यह एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है इस यूनिवर्सिटी से सैकड़ो कॉलेज जुड़े है, यह यूनिवर्सिटी भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है.
- SET( सिम्बोसिस एंट्रेंस टेस्ट ): सिम्बोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इस एक भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है जो की बीसीए के साथ-साथ अनेक अंडरग्रेजुएट कोर्स कराती है. आप अपनी बीसीए के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में है तो आप इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करके इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते है.
- UGAT ( अंडरग्रेजुएट aptitude टेस्ट ): इस एग्जाम को AIMA अर्थात ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन आयोजित कराती है, अगर आप इस एग्जाम को पास करते है तो आपको भारत के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से बीसीए करने का मौका मिलता है.
- BVP CET ( भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ): इस एग्जाम को भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी आयोजित कराती है. इस एग्जाम को पास करके आपको भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संसथान से बीसीए कोर्स करने का मौका मिलता है.
- JET ( जोइंट एंट्रेंस टेस्ट ): इस एग्जाम को जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट सेल, पंजाब आयोजित कराती है. इस एग्जाम को पास करके भी आपको भारत के प्रसिद्ध कॉलेज से बीसीए कोर्स करने का मौका मिलता है.
- NIMCET ( NIT MCA कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ): इस एंट्रेंस एग्जाम को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ( NITs ) आयोजित कराती है. यह एग्जाम मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ-साथ बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश के लिए भी होता है.
- JNU CEE ( जवाहर लाल नेहरु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ): यह एग्जाम जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी बीसीए कोर्स के साथ अन्य अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित कराती है.
- AMU एंट्रेंस एग्जाम ( अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कॉमन टेस्ट ): यह एंट्रेंस एग्जाम अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बीसीए के साथ अन्य अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित कराती है.
- DUET ( दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ): इस एंट्रेंस एग्जाम को दिल्ली यूनिवर्सिटी आयोजित कराती है. यह एंट्रेंस एग्जाम भी बीसीए के साथ-साथ अनेक अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए होता है.
बीसीए कोर्स के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज
दोस्तों वेसे तो
आमतौर पर भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जो बीसीए कोर्स
को कराते है,परन्तु कुछ कॉलेज की पहचान अलग बनी होती है. हमारे इस लेख में आपको
भारत के बेस्ट सरकारी कॉलेज की लिस्ट मिल जायगी.
- National Institute of Technology (NIT), Trichy
- National Institute of Technology (NIT), Surathkal
- National Institute of Technology (NIT), Warangal
- Delhi Technological University (DTU), Delhi
- Jamia Millia Islamia, Delhi
- University of Delhi (DU), Delhi
- Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
- Jadavpur University, Kolkata
- University of Calcutta, Kolkata
- University of Mumbai, Mumbai
- Indian Institute of Technology (IIT), Roorkee
- Indian Institute of Technology (IIT), Guwahati
- Indian Institute of Technology (IIT), Kharagpur
- Indian Statistical Institute (ISI), Kolkata
- Birla Institute of Technology (BIT), Mesra
- Visvesvaraya Technological University (VTU), Belgaum
- Osmania University, Hyderabad
- University of Madras, Chennai
- Guru Nanak Dev University, Amritsar
- University of Pune, Pune
बीसीए कोर्स फीस
दोस्तों इस लेख bca course details in hindi में अब हम बात करेंगे
की बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है. दोस्तों फीस की बात की जाय तो इसका
कोई सही-सही अनुमान लगाना संभव नही है. क्योकि किसी भी कोर्स की फीस प्रत्येक वर्ष
बदलती रहती है और साथ ही इस बात पर निर्भर करती है की आपने प्रवेश किस कॉलेज में लिया
है.
दोस्तों आमतौर पर बीसीए कोर्स
की फीस रु 30,000 प्रतिवर्ष से
लेकर रु 50,000 प्रितिवर्ष तक होती है. परन्तु अगर आप किसी उच्च शिक्षण
संसथान जो की प्राइवेट है से बीसीए कर रहे है तो इसकी फीस रु 1,00,000
प्रतिवर्ष से लेकर रु 3,00,000 प्रतिवर्ष तक हो सकती है.
वही कुछ कॉलेज ऐसे भी हो जो प्राइवेट
होने के बाद भी बीसीए कोर्स रु 10,000 रु प्रतिवर्ष से लेकर रु 30,000
प्रतिवर्ष फीस लेकर कराते है.
बीसीए के बाद सैलरी
दोस्तों बीसीए कोर्स करने के बाद आपकी
सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस कंपनी में जॉब कर रहे है. अलग-अलग कंपनी
आपकी काबिलियत के अनुसार आपको सैलरी देती है.
दोस्तों आमतौर पर बीसीए करने के बाद
आपकी सैलरी बहुत अच्छी होती है, क्योकि आप जानते है आजकल सभी फील्ड में कंप्यूटर
का इस्तेमाल हो रहा है जिस कारण इस फील्ड में डिमांड बहुत ज्यादा होती है. इस वजह
से बीसीए करने वाले स्टूडेंट की सैलरी भी काफी अच्छी होती है.
बीसीए करने के बाद शुरुवाती समय में
स्टूडेंट को 30,000 रु प्रतिमाह से 50,000 रु प्रतिमाह की सैलरी मिलती है और अगर
आप अपने फील्ड में निपुण है तो आपकी सैलरी इससे काफी अच्छी होती है.
FAQ’s
प्रश्न- बीसीए क्या होता है?
उत्तर- बीसीए एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जो की कंप्यूटर और उनकी
एप्लीकेशन पर फोकस करता है.
प्रश्न- बीसीए कोर्स कितने साल का
होता हैं?
उत्तर- तीन साल
प्रश्न- बीसीए कोर्स की फीस कितनी
होती है?
उत्तर- सामान्यत 30,000 रु
प्रितिवर्ष से 50,000 रु प्रतिवर्ष
प्रश्न- बीसीए कोर्स के लिए एंट्रेंस
एग्जाम कौनसे है?
- उत्तर- NIMCET (NIT MCA Common Entrance Test)
- IPUCET (GGSIPU CET)
- DUET (Delhi University Entrance Test)
- SET (Symbiosis Entrance Test)
- BHU UET (Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test)
- AMU Entrance Exam
- JMI Entrance Exam.
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारा
यह लेख BCA course details in hindi जरूर पसंद आया होगा. इस लेख में हमने बीसीए कोर्स
से जुडी सभी जानकारी आपको देने की कौशिस की है अगर फिर भी आपके मन में बीसीए
कोर्स से सम्बंधित कोई सवाल शेष रह गया हो तो कृपया कमेंट के मध्यम से या हमसे
ईमेल के माध्यम से अवश्य पूछे हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे.
हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका
धन्यवाद.