KVS Prt syllabus in hindi | KVS PRT सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

0

KVS Prt syllabus in hindi 2023.

भारत में हाल ही में केन्द्रीय विद्यालयों में 13 हजार से भी ज्यादा शिक्षिक भर्ती के लिए notification जारी किए गये है, इस notification में TGT, पीजीटी, प्राइमरी टीचर एवं नॉन- टीचिंग के पद शामिल किये गये है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए इच्छुक है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.


kvs-prt-syllabus-in-hindi
KVS Prt syllabus in hindi| KVS prt syllabus 2023 in hindi.

दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकि आज इस आर्टिकल KVS Prt syllabus in hindi | KVS PRT सिलेबस 2023 ( हिंदी में ) के माध्यम से हम आपको KVS एग्जाम सिलेबस, परीक्षा पैर्टन आदि के बारे में विस्तार से जानकरी देने वाले है, इसीलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए जिससे कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु आपसे छुट न जाय.

 

लेख का नाम

KVS Prt syllabus in hindi | KVS PRT सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

 

 भर्ती बोर्ड का नाम

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ( KVS )

पद का नाम

टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी एवं नॉन-टीचिंग पद

पदों की संख्या

6414 पद

आधिकारिक वेबसाइट

www.kvsangathan.nic.in

आवेदन प्रकिया

ऑनलाइन

 

दोस्तों जैसे की आप सब जानते है की KVS PRT exam में विभिन्न पदों पर vacancy निकाली है, इसीलिए  सिलेबस जानने से पहले हम उनके परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानेंगे. इससे आपको एग्जाम को पास करने में सुविधा होगी और आप अपनी तैयारी को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

kvs prt एग्जाम पैटर्न

भाग

विषय

प्रश्न

कुल अंक

1

सामान्य हिंदी  

10   

10       

सामान्य अंग्रेजी

10

10

2

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स  

10   

10

रीजनिंग      

 5

5

कंप्यूटर साक्षरता

5

5

3

शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण

60

60

4

सम्बंधित विषय

80

80

 

कुल

180

180

 

समय-3 घंटे

 

#महत्वपूर्ण बिंदु

  • आपसे उपरोक्त विषय से कुल 180 प्रश्न पूछे जायंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंको का होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा.
  • इस एग्जाम के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जायगा.
  • इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

 

KVS Prt exam syllabus in hindi  

KVS Prt  exam में शामिल होने से पहले उम्मीदवार को KVS Prt syllabus in hindi  को अच्छे से पढना चाहिए, क्योकि किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए एक रणनीति बनानी पड़ती है. अगर आप को सिलेबस के बारे में पूरी जानकरी होगी तो आप उस सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है.

हमन इस लेख में नीचे आपको KVS Prt syllabus in hindi  को डिटेल्स में बताया है आप इसे समझ कर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है.

इसे भी पढ़े- UPSC एग्जाम सिलेबस हिंदी में 

 KVS Prt syllabus in hindi | भाग-1 ( सामान्य हिंदी/ सामान्य अंग्रेजी )


सामान्य हिंदी

  • शब्द कौशल
  • वर्ण विचार
  • प्रत्यय
  • पठन कौशल
  • उपसर्ग
  • समास
  • तत्सम- तत्भव
  • संधि
  • रस
  • छंद
  • अलंकार
  • मुहावरे और लोकोक्ति
  • वाक्य विचार
  • अशुद्ध शोधन
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अव्व्य
  • किर्या
  • काल
  • संज्ञा
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • विशेषण


सामान्य अंग्रेजी

  • Noun
  • Pronoun
  • Articles
  • Adjective
  • Adverb
  • Preposition
  • Verb
  • Idioms and phrases
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Direct and indirect narration
  • Voice
  • Tense
  • Conjunction

 

KVS Prt syllabus in hindi | भाग-2 (सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स एवं रीजनिंग और कंप्यूटर साक्षरता  )


सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स

  • भारतीय संस्कृति एवं कला
  • अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरुस्कार/ खेलकूद
  • समसामयिक महत्वपूर्ण घटना- अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से सम्बंधित घटना

रीजनिंग

  • वेन आरेख
  • पहेली
  • संकेत एवं प्रतीक
  • अनुमान
  • श्रंखला
  • अक्षर श्रंखला
  • समूहीकरण एवं चुनाव
  • दिशा ज्ञान परिक्षण
  • सद्र्श्यता
  • द्वाधारी तर्क
  • कथन और कारक
  • वर्गीकरण
  • सांकेतिक असमानता
  • घडी एवं कलेंडर
  • कूट-लेखन
  • कूट-वाचन
  • विवेचनात्मक तर्कशक्ति
  • घन एवं पासा
  • दिशा ज्ञान
  • आंकड़े

कंप्यूटर साक्षरता

  • कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के विषय में सुचना तकनिकी
  • शिक्षण एवं कौशल विकास
  • कंप्यूटर
  • इन्टरनेट
  • स्मार्टफोन
  • ओपन एजुकेशन रिसोर्स
  • डिजिटल शिक्षा सामग्री के उपयोग की जानकारी
  • शिक्षण में उपयोगी एप्प

 


KVS Prt syllabus in hindi | भाग-4 (शिक्षा और नेतृत्व पर दृष्टिकोण )


शिक्षार्थी को समझाना

  • परिपक्वता एवं विकास
  • विकास के सिद्धांत एवं चुनौती
  • विकास की संकल्पना
  • विकास की विभिन्नता एवं इसके चरण
  • किशोरावस्था की आवश्यकता की समझ, शिक्षा में सहायता की चुनौतियाँ एवं आशय
  • प्राथमिक एवं माध्यमिक समाजीकरण संस्थाओ की भूमिका
  • विकास के आयाम- शारीरक, संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावात्मक विकास

शिक्षण अधिगमन को समझना

  • शिक्षण अधिगमन के लिए सुचना एम् सम्प्रेष्ण तकनिकी का प्रयोग
  • निर्देशात्मक योजना- वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ योजना
  • प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष पाठचर्य
  • शिक्षण अधिगमन को प्रभावित करने वाले कारक
  • कक्षा कक्ष निर्देशन की योजना का निर्माण
  • स्टूडेंट्स के किर्यकलापो की रणनीति
  • शिक्षण अधिगमन वातावरण का निर्माण करना
  • पाठ्यकर्म एवं पाठचार्य की रुपरेखा

अनुकूल शिक्षण वातावरण बनाना

  • शिक्षक की भूमिका
  • शिक्षक एवं स्टूडेंट्स  के सम्बन्ध की प्रक्रति
  • शिक्षण विधियों के चयन की सवतंत्रता
  • कक्षा का वातावरण
  • अनुशासन शक्ति की समझ इत्यादि.

स्कूल संगठन और नेतृत्व

  • लक्ष्य निर्धारण और स्कूल विकास की योजना तैयार करना
  • वार्षिक कैलंडर, पेरेंट्स मीटिंग, टाइम टेबल आदि का आयोजन करना.
  • सिखने वाले समूहों का निर्माण करना
  • स्कूल नेतृत्व पर ध्यान देना.

शिक्षा में दृष्टिकोण

  • नई शिक्षा निति की जानकारी
  • स्कूलों की भूमिका
  • निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी होना.
  • स्कूल पाठचर्या के सिद्दांत
  • शिक्षा शास्त्र और मुल्यांकन.

KVS Prt syllabus in hindi | भाग-4 (संबन्धित विषय / वैकल्पिक पेपर )

दोस्तों इसमें आपको 4 विषयों में से प्रश्न पूछे जाते है जिसको आपने फॉर्म भरते समय चुना था. इन चारो विषय के सिलेबस के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.


इंग्लिश

  • Error correction
  • Sentence rearrangement
  • Unseen passage
  • Comprehension
  • Vocabulary
  • Fill in the blanks
  • Adverb
  • Antonyms
  • Idioms phrases
  • Methods of teaching at the elementary level

 

हिंदी

  • क्रिया, विशेषण
  • भाषा, संज्ञा और सर्वनाम
  • भाषा शिक्षण की विधियां
  • संधि
  • रस
  • छंद
  • अलंकार
  • मुहावरे और लोकोक्ति
  • वाक्य विचार
  • अशुद्ध शोधन
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अव्व्य
  • किर्या
  • काल
  • संज्ञा
  • लिंग

गणित

  • संख्या पद्धति
  • प्रतिशत
  • LCM और HCF
  • अनुपात और समानुपात
  • दुरी
  • गति
  • ज्यामिति
  • समीकरण
  • समय
  • औसत आदि

 

पर्यावरण

  • भोजन
  • दोस्तों एवं परिवार
  • आवास, यातायात एवं जल
  • लोकतंत्र
  • जनसँख्या वृद्धि
  • संसाधन, विकास
  • भारत का नक्शा
  • भारतीय संस्कृति
  • पंचवर्षीय योजना
  • संचार
  • राष्ट्रीय सवतंत्रता आन्दोलन
  • पंचायत आदि

Kvs prt teacher selection process

  • KVS Prt Teacher online form को भरने के बाद सबसे पहले उम्मीदवार को एक परीक्षा देनी होती है. यह CBT परीक्षा होती है जो की कुल 180 अंको की होती है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाते है फिर उन्हें टीचिंग डेमो के लिए बुलाया जाता है.
  • टीचिंग डेमो में उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार अंक प्रदान किये जाते है. इसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. लिखित परीक्षा का 70%, टीचिंग डेमो का 15% एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंको का 15% जोडकर फाइनल मैरीट बनाई जाती है.
  • जिस भी उम्मीदवार का नाम फाइनल मैरीट में आ जाता है उसे शिक्षक पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.
इसे भी पढ़े- DDA JE सिलेबस 

KVS prt syllabus 2023 PsDF Download

दोस्तों यदि आप KVS prt syllabus 2023 को डाउनलोड करना चाहते है तो आप KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमारे आर्टिकल के शुरवात में दिया गया था. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सिलेबस वाले विकल्प पर जाना है और KVS prt syllabus DOWNLOAD वाले विकल्प पर क्लिक करना है. आपका सिलेबस डाउनलोड हो जायगा.


KVS prt syllabus 2023 | KVS prt Previous year paper

दोस्तों KVS prt Exam  में और बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको प्रीवियस ईयर के प्रश्नों को करना चाहिए, इससे आपको एग्जाम के लेवल के बारे में जानकारी हो जायगी और इसके साथ ही एग्जाम की तैयारी का भी पता चल जायगा. प्रीवियस ईयर के पेपर को डाउनलोड करने के लिए आप KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.


KVS prt एग्जाम के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथान से अपनी 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंको से पास की हो.
  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से B.EL.ED/BTC किया हो.
  • या उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी से बीएड की हो.
  • उम्मीदवार सेंट्रल) टीचर eligibility टेस्ट ( CTET पेपर-1 में पास हो.
  • उम्मीदवार के पास CTET पेपर-1 के पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की उम्र अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार को इंग्लिश एवं हिंदी दोनों भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए.

 
KVS prt syllabus 2023 | KVS prt teacher salary

दोस्तों KVS prt teachers की सैलरी की बात की जाय तो 7वें वेतन आयोग के दौरान एक KVS prt teacher की सैलरी 35,400 रु प्रतिमाह से शुरू होकर 1,12,400 रु प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा इन्हें अन्य सरकारी भत्ते जैसे- यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, पेंशन, चिकित्सा भत्ता एवं अन्य कई प्रकार के भत्ते मिलते है.



KVS prt syllabus 2023 in hindi | FAQ


प्रश्न- KVS की कट-ऑफ इस बार कितनी जाने की सम्भावना है?

उत्तर- प्रत्येक एग्जाम की कट-ऑफ प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है, ऐसे में इस एग्जाम में भी अधिक उम्मीदवार होने के कारण आपको कम से कम 115 अंको को प्राप्त करना होगा.

प्रश्न- KVS prt एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और सिलेबस के हिसाब से ही अपने पढने का समय निर्धारित करना चाहिए और अपने टाइम टेबल के अनुसार पढना चाहिए.

प्रश्न- KVS prt एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है?

उत्तर- नहीं, इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.


निष्कर्ष

दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट KVS Prt syllabus in hindi| KVS PRT सिलेबस 2023 ( हिंदी में ) इस पोस्ट में हमने आपको  KVS prt syllabus से जुडी सभी जानकारी देने की कौशिस की है परन्तु फिर भी आपके मन में कोई सवाल शेष रह गया हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमे अवश्य बताये. अगर पोस्ट पसंद आये तो कमेंट में जरूर बताइए. आपके कमेंट से हमे बेहतर लिखने का हौसला मिलता है.

हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.

 

 

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
मेरी फ़ोटो
Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
Meerut, UTTAR PRADESH, India
To Top