SSC MTS Syllabus in Hindi ( 2023)| परीक्षा पैटर्न, सिलेबस एवं पीडीएफ

0

SSC MTS Syllabus in hindi 

दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है आपकी मनपसंद पोस्ट SSC MTS syllabus 2023 in hindi में. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एसएससी MTS 2023 के एग्जाम सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे की आप अच्छे से तैयारी कर सकें.

    SSC-MTS-Exam-syllabus-in-hindi
    SSC MTS exam syllabus in hindi | एसएससी MTS सिलेबस; जाने पूरा सिलेबस ( new )


    दोस्तों अगर आपने भी इस वर्ष एसएससी MTS 2023 का फॉर्म भरा है और आपके मन में भी SSC MTS Exam syllabus in Hindi, SSC MTS exam syllabus 2023 से सम्बंधित सवाल आ रहे है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम एसएससी MTS सिलेबस के साथ-साथ इसके पूरे परीक्षा पैटर्न को समझेंगे, चलिए पोस्ट को शुरू करते है..


    SSC MTS syllabus 2023 in hindi.  


    SSC MTS EXAM सिलेबस 2023 – संछिप्त विवरण

     

    संस्था का नाम

    कर्मचारी चयन आयोग [ SSC ]

    पद का नाम

    Multi- tasking staff ( non – technical ) MTS, Havaldar

    चयन प्रक्रिया

    कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम [ पेपर-1 ], शारीरिक दक्षता ( केवल हवलदार ), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    लेख का नाम

    SSC MTS Exam syllabus in Hindi.

    आधिकारिक वेबसाइट

    www.ssc.nic.in

     

     

     

    SSC MTS syllabus 2023: Selection process

    दोस्तों एसएससी MTS 2023 की परीक्षा में पास होने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा-

    • CBT exam ( कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा )

    दोस्तों फॉर्म भरने के बाद सबसे पहले आपको कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को पास करना होगा, इस एग्जाम में दो पेपर पेपर-1 और पेपर-2 होगा. पेपर-1 एग्जाम एक क्वालीफाइंग एग्जाम होता है जिसको पास करना अनिवार्य होता है. इसके अंक फाइनल रिजल्ट में नही जोड़े जाते.

    पेपर-2 एग्जाम इस परीक्षा का मुख्य एग्जाम होता है इस एग्जाम से ही आपका फाइनल रिजल्ट बनाया जाता है. अगर कोई स्टूडेंट पेपर-2 में तो पास हो जाता है परन्तु पेपर-1 में पास नहीं होता तो उसे फेल माना जाता है.

    • शारीरिक दक्षता ( केवल हवलदार पद के लिए )

    दोस्तों अगर आपने SSC MTS 2023 में हवलदार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो CBT एग्जाम होने के बाद आपका फिजिकल होता है जिसमे आपकी शारीरिक योग्यता को परखा जाता है. यह केवल हवलदार के लिए है.

    • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    दोस्तों इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आता है जो की सभी एग्जाम को पास करने के बाद होता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आपके चुने हुए पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.


    SSC MTS Syllabus 2023;  EXAM PATTERN


    दोस्तों MTS एग्जाम में आपके कंप्यूटर बेस्ड दो भागो में एग्जाम होते है जिसके एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

    भाग -1

     

    विषय

    कुल प्रश्न

    कुल अंक

     गणित

    20

    60

    रीजनिंग

    20

    60

     

    कुल प्रश्न- 40

    कुल अंक- 120

    कुल समय- 45 मिनट

    भाग –2

     

    विषय

    प्रश्नों की संख्या

    कुल अंक

    समय

    इंग्लिश

    25

    25*3= 75

    45

    सामान्य अध्यन

    25

    25*3= 75

    मिनट

     

    महत्वपूर्ण बिंदु

    • यह परीक्षा दो भागो भाग-1 एवं भाग-2 में होगी.
    • भाग-1 एक क्वालीफाइंग पेपर है जिसके अंक फाइनल रिजल्ट बनाते हुए जोड़े नहीं जायंगे.
    • भाग-2 के अंक फाइनल रिजल्ट बनाते हुए जोड़े जायंगे.
    • भाग-1 की परीक्षा में किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
    • भाग-2 की परीक्षा में 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी जिससे की आपके दो प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न भी काट लिया जायगा.
    • भाग-1 एवं भाग-2 के लिए आपको अलग-अलग 45 मिनट का समय दिया जायगा. 


    SSC exam syllabus 2023

    दोस्तों जैसा की आपको बताया गया है की एसएससी MTS में आपसे चार विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. यह चार विषय इस प्रकार है-

    1. सामान्य बुद्धिमत्ता
    2. सामान्य अध्यन
    3. गणित
    4. इंग्लिश

    हम आपको इस लेख SSC MTS Exam syllabus के माध्यम से सिलेबस के साथ-साथ यह सुझाव भी देते है कि आप इस एग्जाम में आने वाले चारो विषयों को बहुत अच्छे से तैयार करें. क्योकि यह आपके लिए एक गोल्डन चांस साबित हो सकता है. यकीं मानिए अगर आपने इस बार 2 महीने अच्छे से मेहनत कर ली तो आपको सिलेक्शन लेने से कोई नहीं रोक सकता.

    दोस्तों आइये विस्तार से एसएससी MTS एग्जाम सिलेबस के बारे में विस्तार से जानते है.


    SSC MTS syllabus – रीजनिंग [ सामान्य बुद्धिमत्ता ]

    दोस्तों रीजनिंग एक ऐसा पार्ट होता है जिसमे ज्यदातर स्टूडेंट 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करते है. परन्तु इस परीक्षा SSC MTS  में यह भाग-1 का विषय है जो की वैकल्पिक पेपर है इसीलिए इसमें कम मेहनत करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें की इस वैकल्पिक पेपर में पास होना अनिवार्य है अन्यथा आप भाग-2 में शामिल नहीं हो सकते. रीजनिंग विषय के टॉपिक इस प्रकार है.

    • ऐनलोजी
    • सिस्टेमेटिक सीरीज
    • चित्रात्मक वर्णन
    • प्रतीकात्मक / संख्या वर्णन
    • क्रम- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
    • निष्कर्ष निकालना
    • संख्या श्रंखला
    • सामाजिक बुद्दिमता
    • एम्बेडेड आकृति
    • संख्यात्मक श्रंखला
    • कोडिंग और डिकोडिंग
    • चित्रात्मक सद्श्र्ता
    • आरेख श्रंखला
    • भावात्मक बुद्दिमता
    • शब्द निर्माण
    • प्रतीतात्मक श्रंखलायें आदि.

    SSC MTS syllabus – सामान्य अध्यन

    दोस्तों सामान्य अध्यन एक ऐसा विषय है जो की सभी परीक्षा के लिए बहुत महत्पूर्ण होता है. सामान्य अध्यन SSC MTS 2023 परीक्षा में भाग-2 पेपर का विषय है जिसके अंक फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते है. इसीलिए हम आपको सुझाव देते है की आपको सामान्य अध्यन पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए. सामान्य अध्यन में आपसे निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-

    • भारतीय इतिहास
    • भारतीय संस्कृति
    • खेल
    • भारत और उसके पडोसी देश
    • भूगोल
    • सामान्य विज्ञान
    • भारतीय संविधान
    • आर्थिक द्रश्य
    • वैज्ञानिक अनुसंधान
    • सामान्य राजनीति

    SSC MTS syllabus 2023– गणित

    दोस्तों वेसे तो गणित भी सभी एग्जाम का एक मुख्य विषय होता है परन्तु SSC MTS 2023एग्जाम में इसके भाग-1 में रखा गया है जो की एक वैकल्पिक पेपर है. दोस्तों इस एग्जाम के लिए भी आपको सिर्फ पास होना काफी रहेगा. लेकिन ध्यान रखे की इसमें भी पास होना जरूरी है तभी आप भाग-2 एग्जाम में शामिल हो सकते है. SSC MTS एग्जाम में गणित विषय में निम्न विषय से प्रश्न पूछे जाते है-

    • अनुपात और समानुपात
    • लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
    • लाभ, हानि एवं छुट
    • साधारण ब्याज एवं चकर्वती ब्याज
    • समय, दुरी एवं चाल
    • आयु सम्बंधित प्रश्न
    • कार्य और समय
    • औसत
    • संख्या पद्धति
    • आंकड़े व्याख्या
    • मिश्रण और समिश्रण
    • त्रिकोणमिति
    • पूर्ण संख्याओ की गणना
    • छेत्रमिति आदि.

    SSC MTS syllabus – इंग्लिश

    दोस्तों जैसे की आप जानते है की SSC MTS 2023 एग्जाम में इंग्लिश एक भाग-2 का विषय है जिसके अंक फाइनल रिजल्ट बनाते हुए जोड़े जायंगे इसीलिए आपको इस विषय पर भी विशेष ध्यान देना है जिससे की आपको सफलता जल्दी मिल सके. दोस्तों इंग्लिश विषय में निम्न टॉपिक पर आपसे प्रश्न पूछे जाते है-

    • Fill in the blanks
    • Idioms and phrases
    • Spelling / detecting misspelled words
    • Improvement of sentence
    • Active/ passive voice of verbs
    • One word substitution
    • Conversion into direct indirect
    • Shuffling of sentence in a passage
    • Shuffling of sentence parts
    • Cloze passage
    • English comprehension
    • Spot the error
    • Synonyms
    • Antonyms
    • Comprehension passage etc.

     

    SSC MTS Havaldar PST/PET की जानकारी

    दोस्तों अगर आपने एसएससी MTS 2023 हवलदार के पद के लिए फॉर्म भरा है तो कट-ऑफ से से अधिक अंक आने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा. जिसमे की आपको एसएससी द्वारा निर्धारित शारीरिक दक्षता के मानको पर खरा उतरना होगा जोकि इस प्रकार है-

    SSC MTS Havaldar PET की जानकारी

     

    टाइप

    पुरुष

    महिलाएं

    दौड़

    1.6 किलोमीटर 15 मिनट में

    1 किलोमीटर 20 मिनट में

     

    SSC MTS Havaldar PST की जानकारी

     

    पुरुष

    महिलाएं

    हाइट

    157.5 CM

    152 CM

    चेस्ट

    81 – 86

    N/A

    वजन

    N /A

    48 KG

     

    SSC MTS Syllabus in hindi: FAQ's 

    प्रश्न- एमटीएस का सिलेबस क्या होता है?

    उत्तर- एसएससी एमटीएस सिलेबस 2023 के अनुसार इसमें चार मुख्य विषय अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग एवं सामान्य ज्ञान शामिल होते है. इन एग्जाम में से फाइनल मैरिट में केवल सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी के अंक जोड़े जाते है, जबकि गणित एवं रीजनिंग क्वालीफाई पेपर होते है.


    प्रश्न- एमटीएस में कुल कितने पेपर होते है?

    उत्तर- वर्ष 2023 में एसएससी एमटीएस की vacancy में केवल एक पेपर आयोजित किया जायगा, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होता है उसे केवल एक पेपर पास करना है.


    प्रश्न- एसएससी एमटीएस में कितने नंबर पर पास होते है?

    उत्तर- एसएससी एमटीएस में किसी उम्मीदवार के पासिंग अंक निर्धारित नही होते है यह प्रतेक वर्ष स्टूडेंट की मेरिट पर निर्भर करता है परन्तु एक अनुमान के हिसाब से प्रयेक catagory के हिसाब से मेरिट लगने का अनुमान इस प्रकार है ( यह भिन्न भी हो सकता है )

    • अनारक्षित –100 से 110 तक कट-ऑफ जाने की सम्भावना है.
    • ओबीसी-  95 से 100 तक कट- ऑफ जाने की सम्भावना है.
    • एससी- 90 से 100 तक कट-ऑफ जाने की सम्भावना है.
    • एसटी- 80 से 90 तक कट-ऑफ जाने की सम्भावना है.

     

    प्रश्न- MTS में क्या काम करना है?

    उत्तर- दोस्तों MTS में आपको आपकी रैंक के हिसाब से पदों पर नियुक्त किया जाता है, अगर आपके अच्छे अंक है तो आपको किसी सरकारी ऑफिस में कंप्यूटर वर्क दिया जाता है और अगर आपके कम अंक है तो आपको माली, चौकीदार, सफाई कर्मचारी जैसे पदों पर रखा जाता है.

     

     निष्कर्ष

    दोस्तो यह थी हमारी पोस्ट SSC MTS Exam syllabus in hindi इस पोस्ट में हमने आपको एसएससी MTS सिलेबस इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। 


    आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तो आपके मन मे अगर SSC MTS syllabus in hindi 2023 से संबंधित कोई सवाल हो तो कृपया हमें कमेंट के माध्यम अवश्य बताएं। 

    हमारी पोस्ट आपको किसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं। पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। 


     

     

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    मेरी फ़ोटो
    Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
    Meerut, UTTAR PRADESH, India
    To Top