Delhi Police Constable Syllabus in Hindi PDF 2023 | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023.

0


Delhi-police-constable-syllabus-2023-in-hindi
Delhi Police Constable Syllabus in Hindi PDF 2023 | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023.

Delhi Police Constable Syllabus 2023 in Hindi

delhi police constable syllabus 2023 in hindi| delhi plice contable syllabus hindi pdf download| delhi police constable syllabus in hindi| delhi police constable syllabus | delhi police constable ka syllabus kya hai | delhi police constable syllabus in hindi 2023 | delhi police constable syllabus hindi pdf download.

 

Delhi police constable syllabus 2023 in hindi: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने के लिए आपको Delhi police Syllabus in Hindi के अनुसार अपनी तैयारी को करना होगा.

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल चयन का प्रथम चरण लिखित परीक्षा है जो की कंप्यूटर आधारित होगी. यह परीक्षा 100 अंको की होगी. इसको पास करने के बाद शारीरक योग्यता और मेडिकल के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जायगा.

अगर आप भी दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख में हम आपको   Delhi police constable syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है और साथ ही इसके परीक्षा पैटर्न को बतायेंगे.

     

    Delhi police constable syllabus 2023 in hindi

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023: किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे जरूरी है की उम्मीदवार को उस परीक्षा के नये एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के विषय में पूर्ण जानकारी हो.

    एसएससी के अनुसार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा सितम्बर 2023 में आयोजित की जानी है, इस लेख में नीचे टेबल के माध्यम से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 के संछिप्त विवरण को दर्शाया गया है.

     

    एग्जाम आयोजन करने वाला बोर्ड

    Staff selection commission ( SSC )

    एग्जाम नाम

    SSC Delhi police constable 2023

    एग्जाम तारीख

    September 2023

    सिलेक्शन प्रोसेस

    ·         ऑनलाइन लिखित परीक्षा

    ·         शरीरिक योग्यता

    ·         शारीरिक मापन एवं मेडिकल

    परीक्षा में प्रश्नों की संख्या

    100

    समय

    1.5 HRS ( 90 MINUTS )

    नेगेटिव मार्किंग

    YES ( 0.25 )

    आधिकारिक वेबसाइट

    https://ssc.nic.in

     

     Delhi police constable selection process

    Delhi police constable selection process: जो भी योग्य उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.

    लिखित परीक्षा में जो भी उम्मीदवार पास हो जाता है उसे शरीरिक योग्यता और शारीरिक मापन के लिए बुलाया जाता है. शारीरक योग्यता एक क्वालीफाई टेस्ट है जब उम्मीदवार इसमें भी पास हो जाता है तो फ़ाइनल मैरिट में में नाम आने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है.


    टेस्ट/ एग्जाम

    अधिकतम अंक

    ऑनलाइन लिखित परीक्षा

    100

    शारीरक योग्यता एवं शारीरक मापन टेस्ट

    क्वालीफाइंग


    ..इसे भी पढ़ें...

    एसएससी MTS सिलेबस 2023

    UP कांस्टेबल सिलेबस 2023 हिंदी

    बिहार दरोगा सिलेबस हिंदी

    MP पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी


    Delhi police constable exam pattern 2023

    Delhi police constable exam pattern 2023: सबसे पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है जो की ऑनलाइन होता है. इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 होती है और प्रत्येक प्रश्न अधिकतम 1 अंक का होता है.

    इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान/ कर्रेंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित एवं कंप्यूटर पर आधारित सामान्य ज्ञान पर प्रश्न पूछे जाते है.

    यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवार को डेढ़ घंटे अर्थार्त 90 मिनट का समय दिया जायगा.

    इस लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रतेक गलत प्रश्न करने पर आपके 0.25 अंक काटे जायंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यम में होगा.

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 से जानने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न को जानना जरूरी है इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल से भी इसके परीक्षा पैटर्न को विस्तार से समझ सकते है.

     

    Subject

    No. of question

    Max. marks

    Reasoning

    25

    25

    GK/ current affairs

    50

    50

    Quantitative aptitude

    15

    15

    Computer awareness

    10

    10

    Total

    100

    100

     

    • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
    • प्रतेक प्रश्न 1 अंक का होगा.
    • परीक्षा के लिए डेढ़ घंटा अर्थार्त 90 मिनट का समय दिया जायगा.
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होगी.
    • ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार चरण होंगे- रीजनिंग, सामान्य ज्ञान/ करेंट अफेयर्स, गणित, कंप्यूटर.

     
     Delhi police constable syllabus 2023 in hindi

    Delhi police constable syllabus in hindi: जो भी उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहे है उनके लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस का यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इसका यह कारण भी है की आजतक देखा गया है की दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम कभी भी सिलेबस से बाहर नही आया है.

    ऐसे में उम्मीदवार को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 को अच्छे से पढ़ कर समझ कर उसके अनुसार ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस नीचे विस्तार से समझाया गया है.


    Delhi police syllabus in hindi

    Delhi police syllabus in hindi: सभी उम्मेदवारो की तैयारी आसान बनाने के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 को हमने यहाँ विस्तार से बताया है. नीचे Delhi police Syllabus in Hindi को टॉपिक wise समझाया गया है जिससे की सभी स्टूडेंट को अच्छे से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस समझ आये.

    Delhi-police-constabe-syllabus-Hindi
    Delhi Police Constable Syllabus in Hindi PDF 2023 | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023.


    जैसा की आप सब जानते है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में सामान्य ज्ञान/ कर्रेंट अफेयर्स, गणित, रीजनिंग एवं कंप्यूटर टॉपिक से कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

    प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले सभी 100 प्रश्नों में से सामान्य ज्ञान / कर्रेंट अफेयर्स की सबसे अधिक भूमिका है, क्योकि पुरे प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या के 50% प्रश्न सामान्य ज्ञान / कर्रेंट अफेयर्स से ही पूछे जायेंगे.

    इसीलिए हम सभी उम्मीदवार जो की Delhi police Syllabus in Hindi की तलाश कर रहे है उन्हें हम विशेष रूप से सलाह देना चाहेंगे की वह सामान्य ज्ञान / कर्रेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दे.


    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: टॉपिक वाइज

    दोस्तों जैसा की आप जानते है दिल्ली पुलिस में चार विषय से प्रश्न पूछे जाने है, इन चार विषय में आने वाले टॉपिक को हमने अलग-अलग विस्तार से नीचे बताया है. आइये जानते है की Delhi police Syllabus in Hindi में किस विषय से कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है.

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023: जनरल अव्हेरेनेस

    • भारतीय संस्कृति
    • भारतीय विज्ञान
    • आंतरिक सुरक्षा
    • भारतीय इतिहास
    • वस्तु एवं सेवा कर
    • भारतीय अर्थव्यवस्था
    • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
    • उत्तर प्रदेश की सामाजिक प्रथा, संस्कृति एवं शिक्षा
    • भारतीय संविधान
    • उत्तर प्रदेश में पुलिस, राजस्व एवं सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
    • राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
    • जनसंख्या, शहरीकरण एवं पर्यावरण
    • प्रदर्शन एवं उसके प्रभाव 
    • राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय संबंध
    • मानवाधिकार
    • विमुद्रिकरण एवं उसके प्रभाव
    • देश/राजधानी एवं मुद्राएं
    • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
    • महत्वपूर्ण दिन
    • किताब एवं लेखक 
    • खोज
    • भारतीय एवं विश्व भूगोल
    • प्राकृतिक संसाधन
    • पुरुस्कार एवं सम्मान
    • व्यपार एवं वाणिज्य
    • साइबर क्राइम


    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: रीजनिंग


    • कोडिंग और डिकोडिंग
    • समस्या को सुलझाना
    • वर्णमाला परीक्षण
    • वर्गीकरण
    • श्रंखला
    • शब्द निर्माण
    • भिन्नता 
    • विभेदन छमता
    • अवधारणा
    • खाली स्थान भरना
    • रक्त सम्बन्ध
    • आकृति वर्गीकरण
    • शब्द 

     

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 : क्वांटिटेटिव aptitude 

    • सरलीकरण
    • . . एवं . .
    • संख्या प्रणाली 
    • दशमलव 
    • लाभ-हानि
    • अनुपात एवं समानुपात
    • प्रतिशत
    • साधारण ब्याज एवं चक्रवती ब्याज 
    • कार्य एवं समय 
    • छूट 
    • साझेदारी
    • टेबल और ग्राफ
    • छेत्रमिति
    • दूरी

     

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 इन हिंदी : कंप्यूटर

    • MS Excel
    • Operating system
    • Communication
    • Chats, video conferencing , etc.
    • Services on internet
    • Website, blog
    • Opning closing document
    • Basic of email
    • Text creation
    • Search engine
    • URL, HTTP, FTP, MS word etc.
    • Sending / receiving email and its related function.
    • Editing of cells
    • Element of word processing.


    Delhi police syllabus in hindi PDF Download

    Delhi police syllabus in hindi PDF Download: कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) द्वारा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से जुड़े सभी दस्तावेज ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे.

    उम्मीदवार Delhi police syllabus in hindi PDF Download  करने के लिए नीचे दिए गये निम्न चरण का पालन कर सकते है.

     

    Delhi police syllabus PDF in hindi Download

    Delhi police syllabus PDF in hindi Download : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गये चरण का पालन करके दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

    1. सबसे पहले ssc.nic.in की वेबसाइट खोलें.
    2. ऑफिसियल वेबसाइट के नोटिस में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ लिंक पर क्लिक करें.
    3. क्लिक करने के बाद एक नई विंडो में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 ओपन हो जायगा.
    4. अब right हैण्ड साइड पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
    5. अब आपके फ़ोन/ कंप्यूटर में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायगा.


    Delhi Police Constable Syllabus 2023 in Hindi:  Physical Standard and Endurance Test.

    जो भी उम्मीदवार कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करता है उसे शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है, यह एक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती पद का अंतिम चरण होता है.

    दिल्ली पुलिस में उम्मीदवार को मापदंडो को पास करना होता है जिसकी चर्चा नीचे की गई है.

     

    Delhi Police Physical Standard Requirements

    इस टेस्ट में पुरुष उम्मीदवार के हाइट और छाती की माप की जायगी, जबकि महिला उम्मीदवार की हाइट की माप की जायगी. पुरुष एवं महिला उम्मीदवार की न्यूनतम मांगी गई ऊंचाई को नीचे सारणी की मदद से अलग-अलग दर्शाया गया है.

     

    पुरुष उम्मीदवार के लिए

     

     

     

     

     

     हाइट

    170 सेमी

     

     सभी उम्मेदवारो के लिए.

     

     

    165 सेमी

     

     

    पहाड़ी उम्मेदवारो के लिए, एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए, सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / मल्टी टास्किंग स्टाफ के बेटो के लिए

     

     

     

     

     चेस्ट

    81 – 85 सेमी ( कम से कम 4 सेमी का फुलाव )

    सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए

    77 – 81 सेमी ( कम से कम 4 सेमी का फुलाव )

    पहाड़ी उम्मेदवारो के लिए, एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए, सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / मल्टी टास्किंग स्टाफ के बेटो के लिए

     

     

     केवल महिला उम्मीदवार के लिए

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    हाइट

    157 सेमी

     

     सभी उम्मेदवारो के लिए.

     

     

    155 सेमी

     

     

    पहाड़ी उम्मेदवारो के लिए, एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए और एससी / एसटी वर्ग की महिला उम्मेदवारो के लिए.  सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / मल्टी टास्किंग स्टाफ के बेटो के लिए

     

    152 सेमी

    सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कर्मियों / मल्टी टास्किंग स्टाफ की बेटियों के लिए

     

     

     

    Delhi Police physical Endurance ( PE )

    दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद का चयन लिखित परीक्षा एवं PE टेस्ट द्वारा की जाती है. PE टेस्ट में उम्मेदवारो की शरीरिक सहनशक्ति, दौड़, लम्बी कूद और ऊँची कूद में उनके प्रदर्शन को मापा जायगा.

    जो भी उम्मीदवार PE टेस्ट में पास होता है उसकी लिखित परीक्षा एवं PE टेस्ट की योग्यता के आधार पर मैरिट बना कर अधिकतम गुणवत्ता वाले उम्मेदवारो का चयन किया जाता है.

    नीचे सारणी में पुरुष एवं महिलाओ के PE टेस्ट में मांगी गई न्यूनतम योग्यता को दर्शाया गया है.


    केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए

    उम्र

    1600 मी. रेस

    लम्बी कूद

    ऊँची कूद

    अधिकतम 30 वर्ष

    6 मिनट

    14  फीट

    3 फीट 9 इंच  

    30 से 40 वर्ष के उम्मीदवार

    7 मिनट

    13  फीट

    3 फीट 6  इंच

    40 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार

    8 मिनट

    12  फीट

    3 फीट 3  इंच

     

     

     केवल महिला उम्मीदवार के लिए

    उम्र

    1600 मी. रेस

    लम्बी कूद

    ऊँची कूद

    अधिकतम 30 वर्ष

    8 मिनट

    10 फीट

    3 फीट

    30 से 40 वर्ष के उम्मीदवार

    9 मिनट

    9 फीट

    2 फीट 9 इंच

    40 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार

    10 मिनट

    8 फीट

    2 फीट 6 इंच

     

    Delhi police syllabus in hindi: FAQ’s

    प्रश्न- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में क्या आता है?

    उत्तर- दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में रीजनिंग, गणित, gk / कर्रेंट अफेयर्स और कंप्यूटर पर आधारित सामान्य प्रश्न पूछे जाते है. सभी विषय में पूछे जाने वाले टॉपिक की जानकारी आर्टिकल में दी गई है.

    प्रश्न- दिल्ली पुलिस परीक्षा में लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न आते है?

    उत्तर- दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में 100 प्रश्न पूछे जायंगे.

    प्रश्न- दिल्ली पुलिस लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

    उत्तर- दिल्ली पुलिस लिखित परीक्षा में आपको डेड घंटे अर्थार्त 90 मिनट का समय दिया जाता है.

    प्रश्न- क्या दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में नेगेटिव मार्किंग भी होगी?

    उत्तर- हाँ, दिल्ली पुलिस परीक्षा में 0.25 अर्थार्त ¼ की नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

    प्रश्न- दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में कितने पेपर होते है?

    उत्तर- दिल्ली पुलिस लिखित परीक्षा 2023 में केवल एक पेपर होगा, उसके बाद पास होने वाले उम्मीदवार को शरीरिक परिक्षण के लिए बुलाया जायगा.


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)
    मेरी फ़ोटो
    Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
    Meerut, UTTAR PRADESH, India
    To Top