SSC CHSL syllabus in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

0

ssc-chsl-syllabus-2023-in-hindi
SSC CHSL syllabus  in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

SSC CHSL syllabus 2023 in hindi

SSC CHSL syllabus 2023 in hindi: दोस्तों जैसा की आप सब जानते है किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे जरूरी है उस एग्जाम के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना और उस एग्जाम के सिलेबस के आधार पर पढाई करना. इसीलिए आज की हमारी यह पोस्ट SSC CHSL syllabus 2023 in hindi आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है.


इस पोस्ट में हमने एसएससी CHSL सिलेबस से जुड़े सभी सवाल जैसे- SSC CHSL syllabus | SSC CHSL Syllabus in hindi | SSC CHSL Syllabus in Hindi PDF Download | SSC CHSL Exam Syllabus in hindi | CHSL ka syllabus 2023 | SSC CHSL syllabus 2023 in hindi को सरल भाषा में बताया है जिससे की आप इसे आसानी से समझ कर इसके अनुसार अपनी तैयारी कर सकें.


      SSC CHSL syllabus 2023 in hindi: संछिप्त विवरण

      भर्ती बोर्ड

      कर्मचारी चयन आयोग ( SSC )

      चयन प्रक्रिया

      ·        टियर-1 ( ऑनलाइन लिखित परीक्षा )

      ·        टियर-2 ( पेन-पेपर आधारित परीक्षा )

      ·        टियर-3 ( सामान्य कंप्यूटर कौशल परीक्षा )

      पद का नाम

       लोवर डिवीज़न क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि.

      लेख का नाम

      SSC CHSL syllabus 2023 in hindi

      ऑफिसियल वेबसाइट

      https://www.ssc.nic.in

       

       

       

      SSC CHSL syllabus  in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

      दोस्तों SSC CHSL syllabus 2023 की लिखित परीक्षा ( टियर-1 ) एग्जाम  में चार विषय रीजनिंग, सामान्य अध्यन / करेंट अफेयर्स, गणित एवं इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते है.


      टियर-1 एग्जाम एसएससी CHSL परीक्षा का प्रथम चरण है जो की 100 अंको का होता है, इस एग्जाम के साथ-साथ अन्य टियर एग्जाम के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को आगे विस्तार से समझाया गया है, जिससे की आपको SSC CHSL syllabus  in hindi समझने में परेशानी न हो.



      एसएससी CHSL परीक्षा पैटर्न ( हिंदी में ): SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

      दोस्तों एसएससी CHSL सिलेबस 2023 को समझने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है, क्योकि बिना परीक्षा पैटर्न को समझे आप SSC CHSL Syllabus को समझ ही नही सकते इसीलिए आइये इसके परीक्षा पैटर्न को समझते है.


      दोस्तों जैसा की आपको इस लेख SSC CHSL Syllabus in hindi में बताया है की एसएससी CHSL की परीक्षा निम्न तीन चरणों में होती है.

      1.     टियर-1 ( ऑनलाइन बहुविकल्पीय परीक्षा )

      2.     टियर-2 ( पेन-पेपर आधारित परीक्षा )

      3.     टियर-3  ( समान्य कंप्यूटर कौशल )


      इन तीनो चरणों में टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन बहुविकल्पीय परीक्षा होती है जो की सबसे पहली परीक्षा होती है, जो भी उम्मीदवार एसएससी CHSL परीक्षा को पास करता है उसे यह परीक्षा देनी होती है.


      ..इसे भी पढ़ें...

      एसएससी MTS सिलेबस 2023

      UP कांस्टेबल सिलेबस 2023 हिंदी

      बिहार दरोगा सिलेबस हिंदी

      MP पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी


       

      ·        टियर-1 ( ऑनलाइन बहुविकल्पीय परीक्षा )

      ssc-chsl-syllabus
      SSC CHSL syllabus  in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )


      इस परीक्षा में आपसे चार विषय रीजनिंग, सामान्य अध्यन / करेंट अफेयर्स, गणित एवं इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते है और अंत में मैरिट लगाई जाती है. जो भी उम्मीदवार मैरिट लिस्ट में निर्धारित किये गये अंक के बराबर या उससे अधिक अंक लेकर आता है उसे पास मान लिया जाता है और अगले चरण अर्थार्त टियर-2 ( पेन-पेपर आधारित परीक्षा ) के लिए बुलाया जाता है.


      ·        टियर-2 ( पेन-पेपर आधारित परीक्षा )

      यह परीक्षा एसएससी CHSL परीक्षा का दूसरा चरण होती है, इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होता है जो टियर-1 ( लिखित परीक्षा ) में पास हो चुका हो.

      ssc-chsl-syllabus-hindi-pdf
      SSC CHSL syllabus  in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )


      यह परीक्षा पेन- पेपर आधारित परीक्षा होती है, इस परीक्षा में आपसे किसी एक टॉपिक पर निबन्ध, एप्लीकेशन आदि को लिखवाया जाता है.

       


      ·        टियर-3  ( समान्य कंप्यूटर कौशल )

      टियर-3 परीक्षा एसएससी CHSL एग्जाम का अंतिम चरण होती है, यह एक क्वालीफाई परीक्षा होती है. इसमें आपसे कोई लिखित परीक्षा नही ली जाती बल्कि इसमें आपके कंप्यूटर ज्ञान को जांचा जाता है.

      ssc-chsl-syllabus-2023-hidni
      SSC CHSL syllabus  in hindi: SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )


      इसमें यह देखा जाता है कि उम्मीदवार कंप्यूटर के बारे में सामान्य ज्ञान रखता है या नहीं, इसमें आपकी टाइपिंग टेस्ट, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट EXCLE, इन्टरनेट आदि की जानकारी के बारे में जांचा जाता है.


       

      एसएससी CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी ): SSC CHSL syllabus  in hindi

      दोस्तों अब हम एसएससी CHSL टियर-1 परीक्षा पैटर्न के बारे में टॉपिक wise समझते है. दोस्तों जैसा की आप जानते है एसएससी CHSL परीक्षा में चार विषय रीजनिंग, सामान्य अध्यन / करेंट अफेयर्स, गणित एवं इंग्लिश से सवाल पूछे जाते है.

      इन सभी विषयों के बारे में सिलेबस की जानकरी सारणी के माध्यम से नीचे दी गई है.

       

       

       

       SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में )

      SSC CHSL syllabus  in hindi

       

            

       

       

       

       रीजनिंग

      कोडिंग डिकोडिंग, रक्त सम्बन्ध, दिशा सम्बंधित प्रश्न, सामान्य तर्कशक्ति, पासा, प्रतिबिम्ब, नंबर आधारित प्रहसन, विलुप्त शब्द, समस्या को सुलझाना, वर्णमाला परीक्षण ,वर्गीकरण श्रंखला, शब्द निर्माण, भिन्नता , विभेदन छमता, अवधारणा, खाली स्थान भरना, रक्त सम्बन्ध, शब्द ,आकृति वर्गीकरण आदि.

       

       

       

       

       

       

       

       

       

       

       

      सामान्य अध्यन / कर्रेंट अफेयर्स

      भारतीय संस्कृति, भारतीय विज्ञान, आंतरिक सुरक्षा, भारतीय इतिहास, वस्तु एवं सेवा कर, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, उत्तर प्रदेश की सामाजिक प्रथा, संस्कृति एवं शिक्षा, भारतीय संविधान, उत्तर प्रदेश में पुलिस, राजस्व एवं सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय महत्व की घटनाएं, जनसंख्या, शहरीकरण एवं पर्यावरण, प्रदर्शन एवं उसके प्रभाव , राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय संबंध, मानवाधिकार, विमुद्रिकरण एवं उसके प्रभाव, देश/राजधानी एवं मुद्राएं, सोशल मीडिया, कम्युनिकेशन, महत्वपूर्ण दिन, किताब एवं, लेखक, खोज, भारतीय एवं विश्व भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, पुरुस्कार एवं सम्मान, व्यपार एवं वाणिज्य आदि.

       

      गणित

      सरलीकरण,ल. स. एवं म. स., संख्या प्रणाली , दशमलव , लाभ-हानि, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, साधारण ब्याज एवं चक्रवती ब्याज , कार्य एवं समय, छूट , साझेदारी, टेबल औरग्राफ, छेत्रमिति आदि.

       

       

      अंग्रेजी

      Noun, Pronoun, Articles , Adjective, Adverb, Preposition , Verb, Idioms and phrases , Antonyms, One word substitution ,Direct and indirect narration, Voice, Tense ,Conjunction etc.

       

       

      ..इसे भी पढ़ें...

      एसएससी CGL सिलेबस 2023-24

      UPSC एग्जाम सिलेबस 2024 हिंदी

       
      एसएससी CHSL परीक्षा पैटर्न ( हिंदी में ): SSC CHSL Exam Pattern in Hindi

      विषय

      प्रश्न

      अंक

      समय

      रीजनिंग

      25

      50 

       

       

       

      1 घंटा ( 60 मिनट )

      कर्रेंट अफेयर्स/ सामान्य अध्यन

      25

      50

      गणित

      25

      50

      अंग्रेजी

      25

      50

      कुल

      100

      200

      1 घंटा

       

      महत्वपूर्ण बिंदु

      • ऑनलाइन लिखित परीक्षा केवल टियर-1 एग्जाम में होगी.
      • इस परीक्षा में उपरोक्त सारणी में दिए गये विषय से प्रश्न पूछे जायंगे.
      • इस परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी.
      • प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा.
      • इस परीक्षा के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जायगा.

       

      एसएससी CHSL सिलेबस पाठ्यक्रम ( हिंदी ): SSC CHSL syllabus 2023  in hindi

      दोस्तों नीचे एसएससी CHSL सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार से समझाया गया है, आप टॉपिक wise सिलेबस देख सकते है.

       

      SSC CHSL syllabus REASONING 2023  in hindi: SSC CHSL syllabus in hindi.

      • कोडिंग और डिकोडिंग
      • समस्या को सुलझाना
      • वर्णमाला परीक्षण
      • वर्गीकरण
      • श्रंखला
      • शब्द निर्माण
      • भिन्नता 
      • विभेदन छमता
      • अवधारणा
      • खाली स्थान भरना
      • रक्त सम्बन्ध
      • शब्द 
      • आकृति वर्गीकरण आदि

       


      SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में ): SSC CHSL GK/ Current affairs Syllabus in hindi.

      • भारतीय संस्कृति
      • भारतीय विज्ञान
      • आंतरिक सुरक्षा
      • भारतीय इतिहास
      • वस्तु एवं सेवा कर
      • भारतीय अर्थव्यवस्था
      • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
      • उत्तर प्रदेश की सामाजिक प्रथा, संस्कृति एवं शिक्षा
      • भारतीय संविधान
      • उत्तर प्रदेश में पुलिस, राजस्व एवं सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
      • राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
      • जनसंख्या, शहरीकरण एवं पर्यावरण
      • प्रदर्शन एवं उसके प्रभाव 
      • राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय संबंध
      • मानवाधिकार
      • विमुद्रिकरण एवं उसके प्रभाव
      • देश/राजधानी एवं मुद्राएं
      • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
      • महत्वपूर्ण दिन
      • किताब एवं लेखक 
      • खोज
      • भारतीय एवं विश्व भूगोल
      • प्राकृतिक संसाधन
      • पुरुस्कार एवं सम्मान
      • व्यपार एवं वाणिज्य आदि.

       


      एसएससी CHSL सिलेबस पाठ्यक्रम ( हिंदी ): SSC CHSL Quantative aptitude ( Maths) syllabus 2023  in hindi.

      • सरलीकरण
      • ल. स. एवं म. स.
      • संख्या प्रणाली 
      • दशमलव 
      • लाभ-हानि
      • अनुपात एवं समानुपात
      • प्रतिशत
      • साधारण ब्याज एवं चक्रवती ब्याज 
      • कार्य एवं समय 
      • छूट 
      • साझेदारी
      • टेबल और ग्राफ
      • छेत्रमिति
      • दूरी आदि.

       

       

      SSC CHSL English syllabus 2023 : SSC CHSL syllabus in hindi.

      • Noun
      • Pronoun
      • Articles
      • Adjective
      • Adverb
      • Preposition
      • Verb
      • Idioms and phrases
      • Antonyms
      • One word substitution
      • Direct and indirect narration
      • Voice
      • Tense
      • Conjunction etc.

       


      एसएससी CHSL सिलेबस 2023 हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड

      दोस्तों अगर आप एसएससी CHSL सिलेबस 2023 की ऑफिसियल पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

      ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको importent नाम से एक विंडो दिखाई देगी.

      उस विंडो में एसएससी द्वारा डाले गये विभिन्न लिंक में से आपको एसएससी CHSL सिलेबस लिंक पर क्लिक करना होगा.

      उसके बाद आपके कंप्यूटर/ मोबाइल पर एसएससी CHSL सिलेबस 2023 ओपन हो जायगा.

      अब आप उसे डाउनलोड कर सकते है.


      SSC CHSL सिलेबस 2023 ( हिंदी में ): FAQ’s 


      प्रश्न- एसएससी CHSL 2023 में कौन से विषय है?

      उत्तर- एसएससी CHSL परीक्षा में चार विषय रीजनिंग, सामान्य अध्यन / करेंट अफेयर्स, गणित एवं इंग्लिश से सवाल पूछे जाते है.

      प्रश्न- एसएससी CHSL में कितने पेपर होते है?

      उत्तर- एसएससी CHSL परीक्षा 2023 में टियर-1, टियर-2, एवं टियर-3 परीक्षा होती है, जिसमे से टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा होती है, जबकि टियर-2 निबंध, एप्लीकेशन लेखन परीक्षा होती है जो की ऑफलाइन होती है. टियर-3 परीक्षा एक क्वालीफाइंग परीक्षा होती है इसमें आपकी कंप्यूटर टाइपिंग और अन्य समान्य कंप्यूटर विषय जानकारी को जांचा जाता है.

      प्रश्न- एसएससी CHSL में कितने मार्क्स चाहिए?

      उत्तर- एसएससी CHSL परीक्षा में अंक पहले से निर्धारित नहीं होते इसके लिए एसएससी द्वारा एग्जाम ख़त्म होने के बाद मैरिट लिस्ट लगाई जाती है, जो भी उम्मीदवार मैरिट लिस्ट में लगाये गये अंक के बराबर या उससे अधिक अंक लेकर आता है उसे परीक्षा में पास माना जाता है.

      प्रश्न- क्या एसएससी CHSL में कोई इंटरव्यू है?

      उत्तर- नहीं. एसएससी CHSL में कोई इंटरव्यू नहीं है.


      एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ
      एक टिप्पणी भेजें (0)
      मेरी फ़ोटो
      Hii friends, I'm Roy verma live in uttar pardesh ( meerut ). I'm graduate in B.Sc with mathematics. I love to update new information. That's why we give new information to the students through our blog.
      Meerut, UTTAR PRADESH, India
      To Top