CGPCS ke liye best book in Hindi | CGPCS के लिए बेस्ट बुक
![]() |
CGPCS ke liye best book in Hindi | CGPCS के लिए बेस्ट बुक |
दोस्तों अगर आप
CGPCS की तैयारी करने की सोच रहे है या फिर कर रहे है तो आपके में में यह सवाल
जरूर आया होगा की आखिर CGPCS ke liye Best Book in Hindi या CGPSC की तैयारी
किस बुक से करें की हमारा सिलेक्शन जल्दी से जल्दी हो जाय.
दोस्तों आजकल
मार्किट में CGPCS के लिए बहुत सारी बुक मौजूद हैं ऐसे में आपके साथ-साथ लाखो
स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता है की किस बुक को खरीदे जिससे हमारी तैयारी अच्छी
हो सकें.
इस पोस्ट में हम
आपके मन में आने वाले सभी सवालो को दूर करेंगे और साथ ही हम जिस बुक को बतायेंगे
की आखिर जिस बुक को हम बेस्ट बुक बता रहे है उसका कारण क्या है. तो चलिए पोस्ट को
शुरू करते है.
पेपर-1 ( भाषा ) [ हिंदी, छत्तीसगढ़ी, अंग्रजी ]
दोस्तों जैसा की आप
सब जानते है, CGPCS के मैन्स एग्जाम में सबसे पहला पेपर भाषा का होता है, जिसमे
हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाते है, जो भी उम्मीदवार CGPCS BOOK LIST in HINDI की तलाश कर रहे है उनके लिए पेपर-1 की तैयारी के
लिए बेस्ट बुक की जानकारी नीचे दी गई.
CGPCS के लिए हिंदी की बेस्ट बुक
दोस्तों हिंदी का
विषय का CGPCS के पेपर-1 ( 200 अंको ) में महत्वपूर्ण योगदान है, इसीलिए हिंदी
विषय पर आपका विशेष ध्यान देना चाहिए यह आपके फाइनल मैरिट में स्कोर बढ़ाने के लिए
बेस्ट विषय है. हिंदी की तैयारी के लिए 2 बुक बेस्ट है.
हिंदी का सम्पूर्ण
व्याकरण ( लेखक- विनोद कुमार वर्मा, विनय पाठक ): दोस्तों CGPCS एग्जाम में हिंदी की तैयारी के
लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक की बात की जाय तो यही है, यह बुक इसीलिए बेस्ट है क्योकि
इसकी बहुत सारे फायदे है. CGPCS की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को आने वाली सबसे
बड़ी समस्या में देखा गया है की पत्र लेखन में उन्हें बहुत दिक्कत आती है परन्तु
अगर आप इस बुक को पढ़ते है तो इसमें पत्र लेखन के पुरे फोर्मेट को बहुत अच्छे से
दिया गया है, जिससे की स्टूडेंट को पत्र लेखन के लिए कोई अलग से बुक नहीं खरीदनी
पडती.
इसके साथ ही अगर आप
पिछले गत वर्षो के प्रश्नपत्र देखेंगे तो आप पाएंगे की अधिकतर प्रश्न ऐसे है जो से
हुबहू इसी बुक में दिए गये है. इसके साथ ही इस बुक में बोल्ड ( मोटे काले )
अक्षर में महत्वपूर्ण चीजों को दिया गया है, जिसे स्टूडेंट को अवश्य पढना चाहिए.
यह बुक वर्तमान में
तैयारी कर रहे स्टूडेंट के साथ-साथ सालो से उन स्टूडेंट की पहली पसंद रही है
जिन्होंने CGPCS को क्रैक किया हुआ है और उनके अनुसार भी हिंदी विषय की तैयारी के
लिए यही बुक बेस्ट है.
वस्तुनिष्ट समान्य
हिंदी ( लेखक- प्रथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रकाशन- संजीवनी प्रकाशन ): दोस्तों जब आप उस बुक को पढ लेंगे उसके बाद आप
इसे पढ़ें. जब आप दोनों बुक को पढ लेते है तो आप CGPCS में पूछे जाने वाले प्रश्नों
के जवाब देने में सक्षम होंगे. जो सवाल लोगो को कठिन लगते है वह आपको आसन लगेंगे.
दोस्तों वेसे तो हिंदी की प्रथम बुक पढने के बाद आपकी हिंदी की 75% से अधिक तैयारी
हो जाती है और अगर आप इसे पढ़ते है तो आपकी तैयारी और अच्छी होती है.
इसीलिए जो उम्मीदवार
CGPCS
Book list in Hindi की तलाश कर रहे है वह हिंदी की तैयारी के लिए
दोनों बुक को पढ़ सकते है, यह बुक आपको प्री एवं मैन्स दोनों एग्जाम के लिए बेस्ट
तैयारी कराती है. इसीलिए मन में यह सवाल न रखे की CGPCS के लिए बेस्ट बुक कौनसी
है. बल्कि जो हम आपको बता रहे है आप उसे पढ सकते है.
CGPCS के लिए
छत्तीसगढ़ी कंटेंट की बेस्ट बुक
छत्तीसगढ़ का
सम्पूर्ण व्याकरण ( लेखक- विनय पाठक, विनोद कुमार वर्मा ): दोस्तों छतीसगढ़ कंटेंट की तैयारी के लिए यह बुक
रामबाण समझ लीजिए, इस बुक के फायदे यह है कि इस बुक से बाहर एग्जाम में कुछ नहीं
आता और दोनों लेखक छत्तीसगढ़ के है जो की छत्तीसगढ़ी भाषा को अच्छे से कवर किये हुए
है.
इस बुक को पढने के
बाद आप ये समझ लीजिये की आपके छत्तीसगढ़ी कंटेंट में 50 नंबर पक्के, बस अपने इस बुक
को अच्छे से पढ़ा हो, इसमें भी importent प्रश्नों को बोल्ड किया हुआ है. CGPCS के लिए
बेस्ट बुक में छत्तीसगढ़ी कंटेंट की यह बुक भी आपके प्री के साथ साथ
मैन्स एग्जाम को भी पूरी तरह कवर करती है. इस बुक को खरीदने के बाद आपको प्री
एग्जाम को खरीदने के लिए अलग से बुक खरीदने की जरूरत नहीं है
CGPCS के लिए बेस्ट बुक: अंग्रेजी
दोस्तों CGPCS
एग्जाम में इंग्लिश का स्तर कक्षा 10वीं का है, ऐसे में कोई ऐसे बुक नहीं है जो हम
आपको SUGGEST करें, दोस्तों अगर आपने कक्षा 9 एवं कक्षा 10वीं में इंग्लिश विषय को
थोडा समझकर पढ़ा है तो आप इसे अच्छे से कर लेंगे. हम नही चाहते की जहाँ बुक की
आवश्कता न हो आप वहां भी बुक खरीदे.
अगर आपकी इंग्लिश
कमजोर है और आप कोई बुक खरीदना चाहते है तो आप लुसेंट की जनरल इंग्लिश की
बुक खरीद सकते है. यह बुक इंग्लिश की तैयरी के लिए बेस्ट है क्योकि इसमें
प्रैक्टिस सेट दिए हुए है और साथ ही नये वर्ड्स भी दिए होते है.
पेपर-2 ( निबन्ध
लेखन )
दोस्तों जैसा की आप
जानते है CGPCS के मैन्स एग्जाम में पेपर-2 निबन्ध लेखन का होता है, इसमें
प्रश्नपत्र 2 भागो में विभाजित होता है. प्रत्येक भाग में 4-4 विषय दिए होते है
जिसमे से आपको प्रत्येक भागो में से किन्ही 2-2 विषयों को चुनकर निबन्ध लिखना होता
है.
CGPCS के लिए बेस्ट
बुक की तलाश कर रहे उम्मीदवार को हम बताना चाहेंगे की इसके लिए कोई ऐसे बुक नही है
जिसमे से निबन्ध आना निर्धारित हो. सामान्यत मार्किट में काफी बुक है पर हम आपको
राय देते है की आप इसके लिए कोई बुक न खरीदें.
निबन्ध लेखन खुद की
समझ से लिखा गया बेस्ट होता है, आपको जरूरत है की आप छत्तीसगढ़ी मुद्दे, समस्या
समाधान जैसे विषय पर निबंद लिखने का अभ्यास अवश्य करे, साथ ही आप देश के मुद्दे पर
भी विशेष ध्यान दे.
पेपर-3 ( भारत/ छतीसगढ़ का इतिहास एवं पोलिटी)
दोस्तों पेपर-3 काफी
महत्वपूर्ण होता है साथ ही यह मुश्किल भी है क्योकि इसमें भारत/ छत्तीसगढ़ का
इतिहास एवं पोलिटी से प्रश्न पूछे जाते है जिसका सिलेबस बहुत ज्यादा हो जाता है.
इसीलिए स्टूडेंट इस पेपर में कम स्कोर कर पाते है.
CGPCS Ke liye best Book in Hindi की खोज
कर रहे स्टूडेंट को हम बताना चाहते है की जिस बुक की जानकारी हम दे रहे है वह
TOPPERS द्वारा पसंद की गई बुक है जिन्होंने पिछले गत वर्षो में इन्ही बुक्स को
पढकर CGPCS एग्जाम टॉप किया था.
भारत का इतिहास:
दोस्तों भारत का इतिहास तीन भागो में विभाजित है और तीनो के लिए CGPCS बुक लिस्ट
इन हिंदी नीचे दी गई है.
- · प्रारम्भिक भारत का इतिहास लेखक रामशरण शर्मा
- · मध्यकालीन भारत का इतिहास लेखक सतीशचन्द्र
- · आधुनिक भारत का इतिहास लेखक विपिनचंद्र
दोस्तों यह बुक CGPC Ke liye best Book in
Hindi है, इन
बुक को पढने के बाद बस आपको कक्षा 6 से 12वी तक की NCERT बुक को पढना है. इतना
करने के बाद आपकी तैयारी मजबूत हो जायगी.
इन सभी बुक्स में
भाषा को बहुत ही सरल शब्दों में लिखा गया है और साथ ही यह TOPPERS की पहली पसंद भी
रही है. इसीलिए यह बुक उन सभी स्टूडेंट के लिए वरदान है जो सोचते है की CGPCS के
लिए कौनसी बुक पढनी चाहिए.
पोलिटी: दोस्तों
पेपर-2 में पोलिटी का भी अहम रोल होता है इसीलिए हम आपको पोलिटी के लिए 2 बुक पढने
की राय देते है जिससे आपकी तैयारी बहुत ही अच्छी हो जायगी.
- · भारत की राज्य्व्यस्था ( लक्ष्मीकांत )
- · भारत का संविधान ( बेयर एक्ट वाली )
दोस्तों दोनों ही
बुक एक से बढकर एक है जिसमे शब्दों को सरल भाषा में लिखा गया है जो स्टूडेंट को
जल्दी समझ आती है. दोस्तों अक्सर देखा गया है की संविधान से जो प्रश्न आते है
स्टूडेंट को बहुत कठिन लगते है परन्तु अगर आप भारत का संविधान ( बेयर एक्ट )
बुक को पढ़ते है तो आप देखेंगे की CGPCS में संविधान के काफी प्रश्न हुबहू इसी बुक
के रखे हुए है.
छतीसगढ़ का इतिहास:
CGPCS में छतीसगढ़ इतिहास का अहम रोल है इसके लिए बेस्ट बुक नीचे दी गई है जिससे आप
छत्तीसगढ़ का इतिहास को पूरा कवर किया गया है. जो भी स्टूडेंट CGPCS के लिए बेस्ट
बुक इन हिंदी की तलाश कर रहे है उनके लिए छत्तीसगढ़ का इतिहास को अच्छे से पढने के
लिए नीचे दी गई बुक को पढ़ सकते है.
छत्तीसगढ़ का इतिहास ( डॉ. राजकुमार बिहार )
दोस्तों छत्तीसगढ़ का
इतिहास पढने के लिए यह बुक रामबाण है, इसमें आपका पूरा छत्तीसगढ़ का इतिहास कवर हो
जाता है और साथ ही एक ही बुक से आप प्रीलिम्स एवं मैन्स दोनों एग्जाम में बेहतर
परफॉरमेंस कर सकते हो. अक्सर देखा गया है इस बुक से बाहर कोई प्रश्न नहीं आता और
पिछले गत वर्षो में भी जो प्रश्न पूछे गये है वह इसी बुक से आये है.
पेपर-4 ( विज्ञान
एवं गणित )
दोस्तों CGPCS के लिए
बेस्ट बुक के इस लेख में हम पेपर-4 के लिए बेस्ट बुक की बात करते है,
दोस्तों आपको बता दें की इसके लिए आपको अलग से बुक लेने की जरूरत नहीं है. विज्ञान
विषय की तैयारी के लिए आप कक्षा 9, 10 की NCERT एवं SCERT ( राज्य सरकार द्वारा
सरकारी स्कूल में पढाई जाने वाली बुक ) बुक को अच्छे से पढ़ें और गणित विषय की
तैयारी के लिए आप 9, 10 की SCERT बुक पढ़े.
दोस्तों विज्ञान एवं
गणित का सिलेबस बैसिक होता है जिसका स्तर कक्षा 9, 10 का होता है. अगर आप सिर्फ
हमारे द्वारा बताई गई बुक पढ़ते है तो आपकी तैयारी बेस्ट हो जायगी.
पेपर-5 ( छत्तीसगढ़ एवं भारत की अर्थव्यवस्था एवं भूगोल )
दोस्तों यह मैन्स
एग्जाम का पेपर-5 होता है. CGPCS के लिए बेस्ट बुक की बात की जाय तो पेपर-5
के लिए अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेस्ट है की आप कक्षा- 9, 10, 11, 12 की NCERT
बुक ही पढ़ें. यह बुक आपके अर्थव्यवस्था की तैयारी अच्छी करा देगी. इसके साथ ही
छत्तीसगढ़ सरकार की आर्थिक समीक्षा पढ़े जो राज्य सरकार अपनी आधाकारिक वेबसाइट पर
निकालती है. इतना करने से आपकी तैयारी बेस्ट हो जायगी.
भूगोल
दोस्तों पेपर-5 में
भूगोल का भी एक अहम रोल है इसके लिए मार्किट में बहुत सारी बुक आती है जो बहुत
अच्छी है. अगर आपके पास माजिद हुसैन की बुक है तो आप उसे पढ़ें बहुत अच्छी है.
परन्तु अगर आपके पास कोई बुक नहीं है तो हम आपको सलाह देंगे की महेश कुमार
बढवाल की बुक पढ़ें.
महेश कुमार बढवाल की
बुक CGPCS एग्जाम के
लिए बेस्ट है क्योकि इस बुक में CGPCS के सिलेबस को ध्यान में रखकर ही लिखा गया
है. इसीलिए यह एक बेहतर विकल्प है. अगर आप CGPCS के लिए बेस्ट बुक की
तलाश में है तो आप यह खरीद सकते है.
छत्तीसगढ़ का भूगोल
छत्तीसगढ़ का भौगौलिक अध्यन ( डॉ. LN
VERMA )
यह बुक छत्तीसगढ़ का
भूगोल के लिए रामबाण है. ये समझ लीजिये अगर आप इस बुक को अच्छे से करते है तो पूरी
उम्मीद है की आप एक भी प्रश्न को नही छोड़ेंगे. सभी सवालो के जवाब आप इसी बुक को
पढकर दे देंगे.
पेपर-6
पेपर-6 में कुछ ऐसे
PORTION है जो नये जोड़े गये है जो स्टूडेंट CGPCS के लिए बेस्ट बुक की तलाश
कर रहे है. दर्शनशास्त्र विषय स्टूडेंट को ज्यादा परेशान करते है इसमें
सबसे पहले हम बात करते है दर्शनशास्त्र विषय की यह 75 नंबर का आता है और इसमें
स्टूडेंट परेशान होते है. मार्किट में बहुत सारी बुक है परन्तु मेरे हिसाब से आप
पतंजलि आईएस दर्शनशास्त्र की बुक छत्तीसगढ़ सिलेबस के अनुसार पढ़ें. इससे आपका पूरा
दर्शनशास्त्र कवर हो जाता है, यह एक बेस्ट बुक है.
दूसरा विषय जो
स्टूडेंट को सबसे ज्यादा परेशान करता है वह है समाजशास्त्र. इसकी तैयारी के
लिए बहुत सारी बुक मार्किट में आती है जिससे स्टूडेंट के मन में आता है की CGPCS के लिए
कौनसी बुक पढ़ें. आपको बता दें की समाजशास्त्र के लिए आप बीए की
समाजशास्त्र की बुक पढ़े. इसमें आप IST ईयर, 2ND ईयर एवं 3RD ईयर की बुक पढ़ें,
इसमें स्पस्ट और आसन भाषा में समाजशास्त्र को समझाया है यह आपके लिए सबसे बेस्ट
है.
तीसरा विषय है छतीसगढ़
की कला संस्कृति
इसके लिए आप T.K
वैष्णव की बुक जिसका नाम है छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ पढ़ें. इस बुक को
पढने के बाद आप प्रीलिम्स एग्जाम भी बहुत अच्छे से कर पाएंगे और मैन्स के लिए तो
यह रामबाण है. इसको अच्छे से पढकर आपके अन्दर आत्मविश्वास आएगा की आप CGPCS के सभी
प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकते है.
पेपर-7 ( लॉ )
यह CGPCS का सबसे
कठिन पेपर माना जाता है, क्योकि इसमें आपसे एक्ट, नियम, अधिनियम आदि से सवाल पूछे
जाते है. इसके लिए स्टूडेंट के मन में सवाल आता है की CGPCS के लिए बेस्ट बुक
कौनसी है. तो हम आपको बता दे की इसके लिए आप विभिन्न बेअर एक्ट बुक को पढ़ें. बेयर
एक्ट बुक सबसे बेस्ट होती है. यह आपकी तैयारी सबसे बेस्ट बनाती है.
इसके साथ ही आप खेल,
विभिन्न न्यूज़ आदि पर नजर रखे. इससे आपकी तैयारी बेस्ट होगी.
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करते है
आपको हमारी यह पोस्ट CGPCS ke liye Best Book in Hindi जरूर
पसंद आई होगी, इस पोस्ट में हमने आपको CGPCS के लिए बेस्ट बुक कौनसी है इसके बारे
में विस्तार से बताया है.
अगर आपके मन में किसी
तरह का सवाल है तो कमेंट के माध्यम से पूछे या हमसे संपर्क करें, हम जल्द ही आपके
सभी सवाल का जवाब देंगे. हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका धन्यवाद.